
02/01/2023
कल रात्रि में ग्राम मिघौली में छोटे भाई व मंडल संयोजक it भाजपा श्याम तिवारी के आवास पर जन्मदिन मनाते हुए ! शुभकामनाएं दी !
पूर्वोत्तर रेलवे सलाहकार समिति सदस्य
रेलवे सी जुड़ी समस्याओ के लिए हम से संम्पर्क करे ।।हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज को लाइक करें �
निवेदक - विपिन द्धिवेदी
जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी
सम्पर्क सूत्र -9335387989
कल रात्रि में ग्राम मिघौली में छोटे भाई व मंडल संयोजक it भाजपा श्याम तिवारी के आवास पर जन्मदिन मनाते हुए ! शुभकामनाएं दी !
आप सभी मित्रों को !!
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी की पूज्य माता श्रीमती हीराबेन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
इस दुख की घड़ी में मा0 प्रधानमंत्री जी और परिवार के साथ समस्त देशवासी एवं भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता खड़े हैं।
भगवान श्रीराम जी से प्रार्थना करता हूँ कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोक की इस घड़ी में मा. प्रधानमंत्री जी, परिजनों, शुभचिंतकों व समर्थकों को संबल प्रदान करें।
ॐ शांति
आवास विकास कालोनी का नाम अटल नगर किये जाने पर आपके कई वर्षों के प्रयास का परिणाम है श्री अजय चतुर्वेदी जी को बहुत बहुत बधाई !!
दो दिन पूर्व ग्राम निगोह खास में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु समर्पण राशि घर घर जाकर एकत्र करते हुए!
पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर आज भी 14 वर्ष पूर्व मेरे विवाह पर भेजा शुभकामना पत्र धरोहर के रूप में सुरक्षित है
अटल जी की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण से हमें सदैव राष्ट्रसेवा की प्रेरणा मिलती रहेगी। शत शत नमन!!
आज छिबरामऊ विधानसभा के ग्राम नरुइया में माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी उपमुख्यमंत्री के साथ स्व अरुण शाक्य के आवास पर !! उपमुख्यमंत्री जी ने परिवार को ढांढस बंधाया ,15 लाख रूपये पार्टी की तरफ से परिवार को दिये!
आज छिबरामऊ विधानसभा के ग्राम नरुइया में स्व अरुण शाक्य की निर्मम हत्या पर माननीय केशव प्रसाद मौर्य जी उपमुख्यमंत्री के आगमन से पूर्व संध्या पर कार्यकर्ताओं व समर्थकों के मध्य!!
आज छिबरामऊ में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु समर्पण राशि के एकत्रीकरण हेतु योजना बनाई गई !! कल से अभियान प्रारम्भ!!
आप सभी मित्रों को !!
आज प्रिय मित्र व भाजपा नेता अरुण शाक्य पूर्व प्रधान की निर्मम हत्या पर ग्राम नरइया स्थित आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त की व अंतिम विदाई दी !
छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नरूईया में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा मेरे प्रिय भाजपा नेता पूर्व प्रधान अरूण शाक्य की निर्मम हत्या के बाद शव विच्छेद गृह कन्नौज में परिवारजनों से मिलकर सात्वंना दी !!अत्यंत दुखद!
जय श्री राम!!
छिबरामऊ विधानसभा के विभिन्न परिवारों के वैवाहिक कार्यक्रमों व धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ !!
छिबरामऊ विधानसभा के विभिन्न परिवारों के कार्यक्रमों में सम्मलित हुआ!!
कल छिबरामऊ विधानसभा के ग्राम माधौनगर में भाजयुमो मंत्री सौरभ सैनी की माता जी के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी !!
छिबरामऊ विधानसभा के ग्राम पुराभोज में कृपाशंकर तिवारी जी श्री मद भागवत भंडारा कार्यक्रम में!!
जय हो खाटू श्याम बाबा की !!हम सभी पर सदैव कृपा बनाए रखे!!
आप सभी मित्रों को !!
जनपद कन्नौज के यशस्वी जिलाध्यक्ष प्रिय भाई श्री नरेन्द्र सिंह राजपूत को जिलाध्यक्ष पद के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं ।।
Narendra Singh Rajput
आज छिबरामऊ में श्री सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन में माननीय असीम अरुण जी समाज कल्याण मंत्री, सुब्रत पाठक जी साँसद प्रदेश महामंत्री, प्रांशु दत्त द्विवेदी MLC ,प्रदेश अध्यक्ष भाजयुमो ,जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत जी सहित कई गणमान्य व आमजन मानस ने सहभागिता की !!
आज छिबरामऊ में हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन प्रारंभ !!
आज 9.30 बजे सुबह भूमि पूजन प्रारंभ !!कृपया आप सभी समय से हनुमान गढ़ी मंदिर छिबरामऊ आने का कष्ट कीजिये!!
श्री सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर छिबरामऊ में श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु 3 दिसंबर 10 बजे प्रातः भूमि पूजन की तैयारियाँ !!
माननीय जितिन प्रसाद जी लोक निर्माण मंत्री उ प्र को जन्मदिन की शुभकामनाएं व बधाइयाँ !!
कल माननीय गीता शाक्य जी साँसद ,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा महिला मोर्चा के पुत्र के तिलकोत्सव कार्यक्रम में !!
आप सभी आमंत्रित है 3 दिसंबर को श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु भूमि पूजन में 10 बजे सुबह आकर बाबा श्याम का प्रसाद व आशीर्वाद प्राप्त करे
जय हो खाटू श्याम बाबा की !!आप सभी पर बाबा की कृपा बनी रहे !!
आज छिबरामऊ में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु फर्रुखाबाद से आए आर्टिटेक्ट अनिरुद्ध जी से नक्शा व आकार के बारे में चर्चा करते हुए !!
आज श्री सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर छिबरामऊ में श्री खाटू श्याम मंदिर निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारियां कराते हुए !!
मेरे जन्मदिन पर बधाई देने वाले सभी ह्रदय अजीज शुभचिंतको, रिश्तेदारों एवं मित्रों का मैं दिल की अंतरिम गहराइयों से धन्यवाद देता हूँ,
आपके प्यार स्नेह आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूँ, मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी का साथ, स्नेह और आशीर्वाद मुझे इसी तरह मिलता रहेगा |
आप सभी ने व्यक्तिगत एवं संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा जन्मदिन की जो बधाई दी है इसके लिए मैं आप सभी को पुनःदिल से धन्यवाद देता हूँ, मैंने कोशिश की है कि मैं सभी का धन्यवाद करूं परंतु व्यक्तिगत तौर पर सभी का धन्यवाद शायद मैं ना कर पाया हूँ इसीलिए संवाद के इस माध्यम के द्वारा आप सभी स्नेही स्वजनों को कोटि-कोटि धन्यवाद देता हूँ
विपिन द्विवेदी जिला उपाध्यक्ष भाजपा कन्नौज
छिबरामऊ में श्री खाटू श्याम मंदिर के निर्माण हेतु जयपुर से आए आर्टिटेक्ट रमेश कुमार व कामता प्रसाद जी के साथ मंदिर की डिजाइन पर चर्चा करते हुए !!
एक ठंडी रात में, एक अरबपति बाहर एक बूढ़े गरीब आदमी से मिला। उसने उससे पूछा, "क्या तुम्हें बाहर ठंड महसूस नहीं हो रही है, और तुमने कोई कोट भी नहीं पहना है?"
बूढ़े ने जवाब दिया, "मेरे पास कोट नहीं है लेकिन मुझे इसकी आदत है।" अरबपति ने जवाब दिया, "मेरे लिए रुको। मैं अभी अपने घर जाता हूँ और तुम्हारे लिए एक कोट ले लाऊंगा।"
वह बेचारा बहुत खुश हुआ और कहा कि वह उसका इंतजार करेगा। अरबपति अपने घर में घुस गया और वहां व्यस्त हो गया और गरीब आदमी को भूल गया।
सुबह उसे उस गरीब बूढ़े व्यक्ति की याद आई और वह उसे खोजने निकला लेकिन ठंड के कारण उसे मृत पाया, लेकिन उसने एक चिट्ठी छोड़ी थी, जिसमे लिखा था कि, "जब मेरे पास कोई गर्म कपड़े नहीं थे, तो मेरे पास ठंड से लड़ने की मानसिक शक्ति थी।
लेकिन जब आपने मुझे मेरी मदद करने का वादा किया, तो मैं आपके वादे से जुड़ गया और इसने मेरी मानसिक शक्ति को खत्म कर दिया। "
अगर आप अपना वादा नहीं निभा सकते तो कुछ भी वादा न करें। यह आप के लिये जरूरी नहीं भी हो सकता है, लेकिन यह किसी और के लिए सब कुछ हो सकता है।
कल छिबरामऊ विधानसभा के विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित हुआ !!
आज छिबरामऊ में श्री सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर के निर्माण हेतु 3 दिसंबर को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम की तैयारी बैठक की व समस्त भक्तगणों को जिम्मेदारीयाँ सौपी गयी !!जय श्री श्याम बाबा की !!
कल छिबरामऊ में विनोद वर्मा जी के तेरहवीं संस्कार कार्यक्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि दी !!
श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण हेतु हनुमान गढ़ी मंदिर ,ग्रेसीगंज छिबरामऊ में आप सभी के सहयोग से भूमि पूजन 3 दिसम्बर 2022 को अपेक्षित है कल आप 3 बजे मंदिर परिसर में बैठक में सुझाव हेतु आमंत्रित है।
श्री खाटू श्याम मंदिर का निर्माण हेतु हनुमान गढ़ी मंदिर ,ग्रेसीगंज छिबरामऊ में आप सभी के सहयोग से भूमि पूजन 3 दिसम्बर 2022 को अपेक्षित है कल आप 3 बजे मंदिर परिसर में बैठक में सुझाव हेतु आमंत्रित है।
१.बहकों मत ना बेटियों,
कुल को समझों ख़ास।
पैंतीस टुकड़ों में कटा,
श्रद्धा का विश्वास।
2.भरोसा मत ना कीजिए,
सब पर आंखें मींच।
स्वर्ण मृग के भेष में,
आ सकता मारीच।
3.मां बाप के हृदय से,
गर निकलेगी आह।
कभी सफल होगा नहीं,
ऐसा प्रेम विवाह।
4.आधुनिकता के समर्थकों,
इतना रखना याद।
बिन मर्यादा आचरण,
बिगड़ेगी औलाद
5.जीवन स्वतंत्र आपका,
करिये फैसला आप।
पर ऐसा कुछ न कीजिए,
मुंह छिपाये मां बाप।
6.घर आंगन की गौरैया,
कुल की इज्जत आप
सावधान रहना जरा,
षड्यंत्रों को भांप।
7.बाॅलीवुड़ की गंदगी,खत्म किये संस्कार।
जालसाज अच्छे लगें, बुरा लगे परिवार।
8.जब कभी तन पर चढें,अंधा इश्क खुमार।
इस दरिदंगी को याद तुम,कर लेना इकबार।
9.नारी तुम श्रद्धा रहो,न घर उपयोगी चीज।
फिर किस की औकात जो,काट रखें तुम्हें फ्रीज।
10.संस्कारों की सराहना,कुकृत्य धिक्कारो आज़।
आने वाली पीढ़ियां, करेंगी तुम पर नाज़।
कल विधानसभा छिबरामऊ क्षेत्र में मण्डल छिबरामऊ देहात के ग्राम सिंहपुर के बूथ प्रमुख गौरव दुवे जी के पूज्य पिता जी के निधन उपरांत शांति पाठ में पहुँच कर श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक सम्वेदनाएँ व्यक्त की।
ईश्वर दिवंगत पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।
!!ॐ शांति!
Chhibramau
209721
Be the first to know and let us send you an email when Vipin Dwivedi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Vipin Dwivedi:
आज तिर्वा में मेरे प्रिय भाई भाजपा MLC प्रत्याशी प्रांशु दत्त द्विवेदी जी प्रदेश अध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा के पक्ष में मतदान हेतु सम्मानित ब्लॉक प्रमुख ,चैयरमैन, प्रधानों ,bdc व सभासदों से अपील की ।
आप सभी छिबरामऊ विधानसभा के कोने कोने से आये हजारो देवतुल्य कार्यकर्ताओं का जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने हेतु हृदय की अनंत गहराइयों से आभार।
Gram Panchayat Jaitora Sagarpur
Meerut City SAMBHALAAM AADMI PARTY AAP Ward 34N Rohini D
Delhi 110086Government Polytechnic Kulpahad Mahoba UP
Station Road, KulpaharVFES Fire & Emergency Services.
City Comand and Control Center, VadodaraAshok nagar police station kalburagi
Gulbarga 585103Shiv Computer education center and Yoga sanst
Banwari NagarMahalaxmi Computers & internet center
New Sai Market Saurikh TirahaDigital Csc Center Madhaunagar Road Prempur C
Madhaunagar Road Prempur Chhibramau Kannauj