
03/10/2023
Aam Aadmi Party के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन मंत्री Dr. Sandeep Pathak जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।
This is the official page of Vikas Goel who is the elected Ex.LOP of the North MCD,& Spokesperson AAP
Aam Aadmi Party के राज्यसभा सांसद और राष्ट्रीय संगठन मंत्री Dr. Sandeep Pathak जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई ।
उत्तराखंड के नैनीताल स्तिथ कैंची धाम में नीव करौरी बाबा के आश्रम में सभी भारतवासियों के लिए शांति, संपन्नता आदि के लिए प्रार्थना कर बाबा कर आशीर्वाद प्राप्त किया!
विश्व को अहिंसा और सत्य के मंत्र से जागृत करने वाले भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती पर शत शत नमन।
#महात्मागांधी
#गांधी_जयंती
"जय जवान जय किसान" - का नारा देने वाले महान स्वतंत्रता सेनानी एवं पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती पर उन्हें सादर नमन।
#लाल_बहादुर_शास्त्री
दसलक्षण पर्व के अवसर पर अशोक विहार फेज-1 स्थित जैन मंदिर में हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान महावीर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया!
हम सभी के प्रिय तिमारपुर विधानसभा से विधायक बड़े भाई Dilip Pandey - दिलीप पाण्डेय जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाए एवम बधाई ।
‘‘क्षमा वीरस्य भूषणम्’’
आत्मानुशासन के महापर्व दसलक्षण की समापन बेला पर मानवीय विकृतियों पर विजय के प्रतीक क्षमावाणी पर्यूषण पर्व की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
सबको क्षमा, सबसे क्षमा, उत्तम क्षमा।
#पर्युषण_महापर्व
ईद ए मिलाद उननबी की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
"लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज़ आएगा,
मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा"
देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान देशभक्त भगत सिंह जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!
िंह
वक्रतुंड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ।
निर्विघ्नं कुरुमे देव सर्वकार्येषु सर्वदा।।
आप सभी को अनंत चतुर्दशी की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश जी आप सभी को सुख-समृद्धि, धन-धान्य से परिपूर्ण तथा संकट से मुक्त सुमंगलदायक जीवन प्रदान करें।
#अनंत_चतुर्दशी
दिल्ली देश की राजधानी है और यहां 3 तरह के हॉस्पिटल हैं एमसीडी, दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के, देश के अलग अलग हिस्सों के लोग दिल्ली सरकार के हॉस्पिटलों में इलाज कराने आते हैं। केंद्र सरकार का कोई भी सांसद केंद्र सरकार द्वारा स्वचालित हॉस्पिटलों में जा कर व्यवस्था नहीं देखता!
डेंगू को लेकर सभी आंकड़े सदन में प्रस्तुत कर दिए गए हैं, अगर भाजपा के पार्षद द्वारा उनके वार्ड में डेंगू के बचाव के उपयुक्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं तो ये केवल भाजपा पार्षद की विफलता दर्शाता है!
भाजपा न तो पहले कभी दिल्ली की जनता के लिए एमसीडी का कोई काम करती थी और न ही हमें सदन में किसी भी मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा करने देती है। भाजपा का काम हमेशा ही मुख्य मुद्दों से जनता को भटकना होता है!
सती प्रथा के विरुद्ध आंदोलन चलाने वाले महान समाज सुधारक राजा राम मोहन राय की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि🙏
#राजा_राममोहन_राय
अशोक विहार फेज 1 रामलीला कमेटी (पंजी) द्वारा आयोजित रामलीला भूमिपूजन के कार्यक्रम के अवसर पर उपस्थिति दर्ज़ करवाई और भगवान राम का आशिर्वाद लिया।
मंगल मूर्ति निष्काम सेवा ट्रस्ट, केशव पुरम द्वारा आयोजित श्रीमद् भगवतगीता दिव्य ज्ञान सत्संग एवं संगीतमय श्रीनाम भजन संकीर्तन में शामिल होकर भजनों का आनंद लिया एवं श्री कृष्ण वा श्री राधे रानी जी का आश्रीवाद प्राप्त किया!
किशोरी श्री राधा रानी जी के जन्मोत्सव के अवसर पर C-2 केशव पुरम मन्दिर द्वारा आयोजित कार्यकर्म में उपस्थिति दर्ज़ करवाई और किशोरी श्री राधा रानी जी का आशिर्वाद प्राप्त किया।
"राधे - राधे"
अशोक विहार फेज 1 के विभिन मंदिरों में जाकर प्रथम पूज्य भगवान गणेश का आशिर्वाद लिया ।
जे -ब्लॉक अशोक विहार फेज-1 द्वारा आयोजित खाटू श्याम बाबा के जागरण में उपस्थिति दर्ज़ करवाई और बाबा श्याम का आशिर्वाद लिया।
काम करो तो केजरीवाल जैसे 🔥
CM केजरीवाल ने अरुणा आसफ़ अली अस्पताल में किया नए 'ओपीडी बिल्डिंग ब्लॉक' का शुभारंभ 👏
👉 दिल्ली में 11 नए सरकारी अस्पताल बन रहे हैं
👉 जल्द दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में बेड की संख्या 10,000 से बढ़कर 26,000 होगी
जनता का नायक ✅💯
"तप्तकांचन गौरांगी राधे वृंदावनेश्वरी,
वृषभानूसूते देवी त्वाम् नमामि कृष्णप्रिये।।"
आपको एवं आपके परिवार को बृज की दुलारी श्री राधारानी जी के प्राकट्यउत्सव श्री राधा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
#राधा_अष्टमी
मेरे व्हाट्सएप चैनल के माध्यम से मुझसे जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें या QR कोड को स्कैन करें!
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇
https://whatsapp.com/channel/0029Va9kqxEBPzjgGhk88A1d
Durgesh Pathak at 4th global summit at Columbia, United States.
Discussions with representatives from Strong Cities Network on issues ranging from
🔹Climate change
🔹 Housing
🔹 Equal access to green spaces
🔹Innovation in healthcare.
रेलवे सुरक्षा बल के स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेलवे, रेलवे की सम्पत्तियों एवं रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले रेलवे सुरक्षा बल के समस्त जवानों को हार्दिक शुभकामनाएं।
कश्यपोत्रिर्भरद्वाजो विश्वामित्रोऽथ गौतमः।
जमदग्निर्वसिष्ठश्च सप्तैते ऋषयः स्मृताः॥
दहन्तु पापं मे सर्वं गृह्नणन्त्वर्घ्यं नमो नमः॥
आप सभी को ऋषि पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं। मानव कल्याण के लिए ज्ञान एवं तपोबल से संस्कृति व परंपराओं के जनक समस्त ऋषिगणों को नमन।
#ऋषि_पंचमी
सत्य, अहिंसा और क्षमा के प्रतीक दशलक्षण महापर्व की आप सभी को हार्दिक मंगलकामना !
गणेश महोत्सव समिति, राम कृष्ण मंदिर, F- ब्लॉक अशोक विहार, फेस- 1 द्वारा आयोजित भगवान गणेश जी की शोभा यात्रा में शामिल होकर भगवान गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त किया एवं शोभा यात्रा में आए लोगों को जल वितरित किया!
बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता विघ्नहर्ता गणपति भगवान के आगमन के पर्व गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ।
#गणेश_चतुर्थी
#गणेशोत्सव
देश की स्वतंत्रता के लिए अल्पायु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर बलिदानी, महान क्रांतिकारी मदन लाल ढींगरा जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।
देशवासियों की स्वतंत्रता के लिए दिया गया आपका बलिदान युगों-युगों तक अविस्मरणीय रहेगा।
#मदनलाल_ढींगरा
के फाइनल में श्रीलंका के विरुद्घ भारतीय क्रिकेट टीम ने ऐतिहासिक एवं शानदार जीत दर्ज कर 8वीं बार अपने नाम किया।
के सभी खिलाड़ियों सहित आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
आदर्श रामलीला कमेटी अशोक विहार फेज-2 द्वारा रामलीला के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त किया!
आज दिल्ली में हो रहे मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन कार्यक्रम में दिल्ली के माननीय मुख्यमंत्री एवं Aam Aadmi Party के राष्ट्रीय संयोजक श्री Arvind Kejriwal जी एवं आम आदमी पार्टी के किसी भी नेता को ना बुलाना भाजपा एवं मोदी जी के डर को साफ दिखाता है,आप चाहे अरविंद जी और आम आदमी पार्टी के नेताओं को किसी भी कार्यक्रम में बुलाओ या ना बुलाओ हम दिल्ली की जनता के लिए निरंतर काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे!
शिल्पकला कौशल के सर्वोच्च प्रणेता भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती के पावन अवसर पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।
भगवान विश्वकर्मा आप सभी को सुख, संपदा, ज्ञान व समृद्धि का आशीष दें।
#विश्वकर्मा_जयंती
1965 के भारत-पाक युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले भारतीय वायु सेना के मार्शल अर्जन सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। आपका युद्ध कौशल व प्रेरणादायक नेतृत्व देश के लिए सदैव प्रेरणास्पद बना रहेगा।
#मार्शलअर्जनसिंह
हिंदी केवल एक भाषा नहीं, बल्कि हम सबका गौरव है। आप सभी को विश्व हिंदी दिवस की बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएँ।
#हिंदी_दिवस
अंग्रेजों के कुशासन के खिलाफ 63 दिनों तक भूख हड़ताल के बाद अपने प्राण त्यागने वाले क्रांतिकारी जतिंद्र नाथ दास जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
#जतिंद्र_नाथ_दास
वजीरपुर विधानसभा स्थित केशवपुरम एवं वजीरपुर जे जे कालोनी के अनेक मंदिरों में नन्द उत्सव (छठी) के पवन अवसर पर भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लिया ।
आध्यात्म के धनी,भगवान राम और महाबली हनुमान के परम भक्त पूजनीय बाबा नीम करोली महाराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।🙏🙏
Delhi
Be the first to know and let us send you an email when Vikas Goel AAP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Vikas Goel AAP:
भाजपा Arvind Kejriwal जी से इतना नफ़रत करती है की अरविंद केजरीवाल जी से नफ़रत करते करते भाजपा दिल्ली की जनता तक से नफ़रत करने लगी है और इसी वजह से दिल्ली की जनता की भलाई के लिए दिल्ली सरकार द्वारा किए जा रहे सभी कामों को रोकने में लगी है!
2017 में भाजपा ने नए चेहरे नई उड़ान का नारा देकर दिल्ली में MCD का चुनाव लडा जिसके बाद नई उड़ान तो हुई लेकिन केवल भरष्टचार की, और अब फिर से भाजपा यही सब दोहराने जा रही है तो समझ जाओ दिल्ली वालों भाजपा वाले एक बार फिर से दिल्ली की जनता को लूटने का षड्यंत्र रच रहे हैं!
BJP मान चुकी है कि वो MCD चुनाव हार रही है इसीलिए अब MCD की Power छीनने जा रही है। पहले पार्षद जो भी प्रस्ताव लाते थे वो सदन में पास होने के बाद Implement होता था ये नया Proposal ला रहे हैं कि केंद्र के LG की मंजूरी के बिना कोई प्रस्ताव मान्य नहीं होगा। :- Durgesh Pathak
आस्था, श्रद्धा, विश्वास व परम्परा से जुड़े महापर्व करवा चौथ की सभी माताओं-बहनों को हार्दिक शुभकामनाएं। आज का यह दिन आपके जीवन में सुख-समृद्धि एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद लेकर आए, ईश्वर से यही प्रार्थना है। #KarwaChauth
"आश्विनस्य सिते पक्षे दशम्यां तारकोदये । स कालो विजयो ज्ञेयः सर्वकार्यार्थसिद्धये ।।" अधर्म पर धर्म की, असत्य पर सत्य की, अंधकार पर प्रकाश की विजय के प्रतीक महापर्व #विजयादशमी (#दशहरा) की आपको परिवार सहित हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! #Vijayadashami #Dussehra
पिछले 17 साल में बने ये कूड़े के पहाड़ भाजपा शासित दिल्ली निगम के भ्रष्टाचार का जीता जागता सबूत है ।
अदम्य साहस, वीरता व शौर्य के पर्याय, मातृभूमि की रक्षा हेतु 24 वर्ष की अल्पायु में अपने प्राणों की आहुति देने वाले कारगिल युद्ध के नायक एवं परमवीर चक्र से सम्मानित 'कैप्टन विक्रम बत्रा जी की' जयंती पर शत्-शत् नमन। #VikramBatra
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभा निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा॥ अनंत चतुर्दशी के पावन पर्व पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश अपने सभी भक्तों को सुख - समृद्धि का आशीर्वाद प्रदान करें। #AnantChaturdashi #अनंत_चतुर्दशी #GaneshVisarjan
ये शिक्षा के काम को रोकने के लिए CBI- ED के छापे मारे रहे हैं लेकिन शिक्षा के काम को रोक नहीं पाएंगे। ये हमारी Guarantee है। - Dy CM Manish Sisodiaj
आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई ! बुद्धि, समृद्धि और सौभाग्य के देवता भगवान गणेश जी की कृपा सभी पर बनी रहे ऐसी में कामना करता हुं ! #HappyGaneshChaturthi #गणेश_चतुर्थी
सकारात्मकता, भाईचारे और सद्भाव से जुड़े त्योहार ओणम की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। राजा महाबली समस्त देशवासियों के जीवन में स्वास्थ्य और खुशहाली का आशीर्वाद दें। #Onam #ओणम
हमने 2014 में भी एक स्टिंग आपरेशन करके बताया था की किस तरह से उस समय के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह डागर ने हमारे विधायक को तोड़ने के लिए 5 करोड़ का ऑफर दिया था! आज लगभग उसी तरह से भाजपा अपनी पुरानी रणनीति के अनुसार विधायकों के अलग अलग तरीकों से तोड़ने के काम में व्यस्त है!
2014 से अब 2022 आ गया है क्या पूरी भाजपा से सभी विधायक,सांसद, मंत्री एवं कार्यकर्ता एक दम ईमानदार हैं?? आज तक इनके किसी भी नेता या कार्यकर्ता के ऊपर कोई भी जांच क्यों नही की गई?
2014 से जबसे केंद्र में भाजपा की सरकार बनी है तभी से भारत के गैर भाजपा शासित राज्यों में लगातार मिशन louts के तहत दूसरे चुने हुए राजनीतिक दलों की सरकारों विभिन्न प्रकार से तोड़ने का काम लगातार करती आ रही है! परंतु उनका यह मिशन louts नाकामियाब हो गया क्युकी यह एक ईमानदार सरकार है ।
आज देश में अनेक राज्यों में CBI और ED की रेड पड़ी आज मैं भाजपा वालों से पूछना चाहता हु कि 2014 से 2022 में अभी तक भाजपा के कितने सांसदों कितने विधायको पर CBI,ED की रेड पड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी को अपना नाम बदल कर भ्रष्टाचार जनता पार्टी रख लेना चाहिए। जो भी भ्रष्टाचार करता है उसे CBI,ED और अन्य एजेंसियों से बचना होता है तो वो भाजपा ज्वाइन कर लेता है और उस पर से CBI,ED का डर हट जाता है।
पहले दलाली खाने वाले Adesh Gupta जी ये बताए जब 2 साल तक वो मेयर थे उन्होंने वहां पर रोहंगियों को बसाने के लिए कितने पैसे खाए। शर्म नही आती पहले खुद रोहंगियों को बसाते है फिर उनसे दंगे करवाते है। ये है झूठी भारतीय गुंडा पार्टी (BJP Delhi) की राजनीति का सच।
पहले दलाली खाने वाले @adeshguptabjp जी ये बताए जब 2 साल तक वो मेयर थे उन्होंने वहां पर रोहंगियों को बसाने के लिए कितने पैसे खाए। शर्म नही आती पहले खुद रोहंगियों को बसाते है फिर उनसे दंगे करवाते है। ये है झूठी भारतीय गुंडा पार्टी (@bjp4delhi) की राजनीति का सच।
आज जो देश में जगह जगह देंगें हो रहे हैं, उनमें भाजपा का हाथ है, आज भाजपा के हेडक्वार्टर पर बुलडोजर चलवा दीजिए एक दम से सारे दंगे रुक जाएंगे! सारे दंगे भाजपा द्वारा ही प्रायोजित किए जाते हैं एवं देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है!
भाजपा की सरकार और इनके गुंडों ने देश में लॉ एंड ऑर्डर का मज़ाक बना कर रख दिया, दिल्ली में कोई भी घटना हो तो भाजपा वाले उसका सारा ठीकरा आम आदमी पार्टी पर फोड़ देते अगर पुलिस इनसे नही संभाल रही तो ठीकरा फोड़ने से अच्छा है पुलिस दिल्ली सरकार को दे दो। #BJPDanagaKarvatiHai
जिस अंसार को ये लोग आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बता रहे है उसकी फ़ोटो तो भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष Adesh Gupta जी और दिल्ली से सांसद Manoj Tiwari 'Mridul' जी के साथ फ़ोटो है ये बस दंगा और नफ़रत फैलाना जानते है।
अगर जहांगीरपुरी दंगों की निष्पक्ष जांच की जाएगी तो ये सच सबके सामने निकल कर आएगा कि दंगों के पीछे भाजपा का ही हाथ था, जिस तरह से चंद दिनों पहले मुख्यमंत्री जी के घर पर हमला करने वालों का भाजपा मुख्यालय में स्वागत हुआ उससे यह साफ होता है कि ये दंगाइयों का साथ देते हैं!
आओ योग को बनाएं जनांदोलन! 🧘🏻♀️@ArvindKejriwal सरकार भेजेगी FREE Yoga Teacher! 📞Missed Call दें - 9013 58 58 58
May this Easter inspire you to new hope, happiness, prosperity and abundance all received through God's divine grace.. Happy Easter
BJP कूड़े के नाम पर जेबें भर रही है। MCD जो 16,000 करोड़ घाटे में चल रही, ये घाटा नहीं है बल्कि सारा पैसा BJP की जेब में गया है। कूड़े को अलग करने की मशीन की क़ीमत ही ₹17 लाख थी लेकिन BJP इसका दे रही ₹18 लाख/महीना किराया। Pvt Players को फ़ायदा पहुँचा रही BJP
नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में जो पानी की समस्या काफ़ी समय से चली आ रही थी और जिसपर पहले की किसी भी सरकार ने काम नही किया था! जब Arvind Kejriwal जी की ईमानदार सरकार दिल्ली में आते ही मुख्यमंत्री जी ने संकल्प लिया कि दिल्ली में सभी को स्वच्छ पीने योग्य पानी मिलेगा, जिसे पूरा करने के लिए माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी एवं दिल्ली MCD के प्रभारी Durgesh Pathak जी के प्रयास से सोनिया विहार में UGR बनवाया जिससे यमुना पार के क्षेत्र में साफ़ एवं पीने योग्य पानी उपलब्ध कराया जाता है एवं वर्षों से चल रही पानी की परेशानी से निजाद मिला लेकिन भारतीय जनता पार्टी जो की हमेशा नफ़रत की राजनीति करती है, आम आदमी पार्टी एवं अरविंद केजरीवाल जी से इतनी नफ़रत करती है कि उन्हें दिल्ली की जनता की भलाई के लिए काम ज़रा भी अच्छे नहीं लग रहे हैं, कल Adesh Gupta , Manoj Tiwari 'Mridul' एवं Bharatiya Janata Party (BJP) के लगभग 200-300 गुंडों ने ना सिर्फ UGR पर
पंजाब में Aam Aadmi Party की जीत के बाद केंद्र की BJP की सरकार Arvind Kejriwal जी से इतना डर गई है कि संविधान के खिलाफ जा कर चुनाव आयोग द्वारा चुनावों के तारीख को घोषित होने के मात्र आधा घंटा पहले केंद्र सरकार द्वारा रुकवा दिया गया!
पहले तो भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने बाबा साहब द्वारा बनाए गए संविधान की धज्जियां उड़ाते हुए दिल्ली के एमसीडी चुनाव संविधान के विरुद्ध जा कर रद्द करा दिए और उसके बाद पंजाब में मिली हुई करारी हार का बदला लेने के लिए श्री Arvind Kejriwal जी के घर पर हमला करा कर उनकी हत्या की कोशिश की!
पंजाब की हार से बुरी तरह बौखला चुकी भाजपा के गुंडों कल मुख्यमंत्री जी के घर पर जानलेवा हमला करके यह साबित कर दिया हुआ है की भाजपा किसी भी तरह से माननीय मुख्यमंत्री श्री Arvind Kejriwal जी के लिए लोगों की दिलों में बढ़ते हुए प्यार को हज़म नहीं कर पा रही है। उन्हें पता है अगर बात ईमानदार एवं स्वच्छ राजनीति की हो तो वह कहीं भी आम आदमी पार्टी एवं श्री अरविंद केजरीवाल जी से टक्कर नहीं ले सकते इसी लिए भाजपा द्वारा कल इस तरह से जानलेवा हमला करता गया! #BJPKeGunde