Comments
कोरोना काल में मास्क और सैनिटाइज़र के अलावा एक और चीज़ सुनी जाती है "सोशल डिस्टन्सिंग। ऐसे में पटना बिहार बाल भवन किलकारी के दो बाल शोधकर्ता - अभिजीत कुमार एवं अर्पित कुमार ने एक डिवाइस तैयार की है । यह IR Sensitivity पर आधारित है जिससे आपके एक मीटर की दुरी पर अगर कोई दूसरा आता है तो यह डिवाइस उसकी टेम्परेचर को भांप जाता है और एक अलार्म बजा देता है। केंद्र सरकार ने इसे पेटेंट की मंजूरी दे दी है। काम उम्र में इन दोनों बच्चों ने जो हुनर दिखाया है वह काबीलिए तारीफ़ है।
National Bal Bhavan
COVID-19 के कारण एक वर्ष किलकारी बालकेन्द्रों में गतिविधि संचालन बन्द रहा| मार्च 2021 से पुन: किलकारी बालकेन्द्रों में गतिविधि संचालन शुरू हुआ| आज किलकारी बालकेन्द्रों के समन्वयकों के साथ किलकारी पटना में बैठक की गयी|
National Bal Bhavan
बच्चों के नाम पहला पेटेंट ग्रांट
बिहार बाल भवन किलकारी के दो बाल शोधकर्ता - अभिजीत कुमार एवं अर्पित कुमार ने कोविड को ध्यान में रखते हुए novel और affordable डिजाइन (Contactless Temperature and Distance Measuring Device) जो कि IR Sensitivity पर आधारित हो, IR Sensor का उपयोग कर तैयार किया है। इस डिवाइस का डिजाइन पेटेंट फाइल किया गया था, जिसे सफलतापूर्वक ग्रांट कर सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया गया है।
ये बैज़ तापमान और दो व्यक्ति के बीच के दूरी को मापते हुए छोटा और आसानी से carry करने वाला डिवाइस है। साथ हीं साथ ये हमें physical distancing को मेन्टेंन करने में भी मदद करता। ये डिवाइस 1 मीटर से अधिक के डिस्टेंस को measure करते हुए तापमान ले सकता वहीं भीड़ भाड़ वाले इलाके में भी तापमान मापने के purpose से उपयोग किया जा सकता है।
वर्तमान में डिज़ाइन पेटेंट approve हो पूरा हो गया है एवं अब आगे इस डिवाइस को commercialize कर लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से बच्चे कार्य कर रहे है, जिसे जल्द हीं पुरी कर लिया जाएगा।
National Bal Bhavan
किलकारी बच्चों की रचनात्मकता को उभारने की कोशिश करती है। किलकारी 8 से 16 साल के बच्चों के लिए स्वस्थ, तनाव मुक्त और हर्षित वातावरण प्रदान करता है। यहां, बच्चों को उनके रचनात्मक विकास के लिए, उनकी रुचि के अनुसार प्रदर्शन करने के लिए प्रशिक्षण और कई अवसर मिलते हैं। बाल भवन उन बच्चों को अवसर प्रदान करता है, जिन्हें वे अपने घरों या स्कूलों से वंचित रखते हैं।
National Bal Bhavan
रचनात्मकता की कोई उम्र और कोई सीमा नहीं होती। वह एक ऐसी विधि है जहाँ एक बौद्धिक इंसान भी एक बार फिर अपने बचपन को चुपके से जी लेता है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब "बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान" के द्वारा भारतीय प्रशासनिक सेवा (बैच २०१९) के बारह परीक्ष्यमान पदाधिकारियों का सचिवालय प्रशिक्षण हेतु शिक्षा विभाग से संबद्ध कराये जाने के क्रम में किलकारी के प्रांगण में बच्चों द्वारा स्वागत किया गया।
स्वागत के बाद सभी अतिथियों (परीक्ष्यमान पदाधिकारियों) को बच्चों ने पुरे किलकारी प्रांगण की सैर कराई जहाँ पर बच्चों ने अपने-अपने विद्या के बारे में बताते हुए इस बात से अवगत कराया की किलकारी बाल भवन किस प्रकार बच्चों के बचपन को निखारती है एवं सुरक्षित करती है। उसके बाद सभी अतिथि गण का सूफी गायन एवं सूफी नृत्य से स्वागत किया गया। किलकारी की निदेशक के संवाद से पहले एक फिल्म की प्रस्तुति की गयी तथा उसके पश्चात अतिथियों के साथ उनके अनुभव पर बात चीत कर उनको प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान प्रकट किया गया।
किलकारी के बच्चों में काफी उत्साह दिखा एवं उनके रचनात्मकता को अतिथियों को प्रोत्साहन मिला।
National Bal Bhavan
भारतीय प्रशासनिक सेवा (2019 बैच) के 12 परीक्ष्यमान पदाधिकारियों का आज दिनांक 31.03.2021 को अप. 4:00 बजे किलकारी में आगमन।
उद्देश्य- किलकारी के कार्य प्रणाली को समझना।
National Bal Bhavan
किलकारी परिवार की ओर से आप सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं।
National Bal Bhavan
जोगीरा गायन - लेखन विधा के बच्चों की प्रस्तुति।
National Bal Bhavan
'जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी' - नृत्य विधा के बच्चों की प्रस्तुति
National Bal Bhavan
'बिहार की होली' - संगीत विधा के बच्चों की प्रस्तुति
National Bal Bhavan
नृत्य विधा के बच्चों की प्रस्तुति- 'हरियाणवी फाग नृत्य'
नृत्य संयोजन- दीपक एवं अमर
एडिटिंग- मो. शहबाज एवं आकाश
National Bal Bhavan
नृत्य विधा के बच्चों की प्रस्तुति- 'मेरा मुर्शीद खेले होली'- सूफी नृत्य।
नृत्य संयोजन- दीपक एवं अमर
एडिटिंग- मो. शहबाज एवं आकाश
National Bal Bhavan