
03/03/2025
"बसंतोत्सव 2025" – भारत की सांस्कृतिक विरासत का भव्य उत्सव-
भारतीय हस्तशिल्प और लोक कलाओं को समर्पित "बसंतोत्सव 2025" का सफलतापूर्वक आयोजन राष्ट्रीय शिल्प संग्रहालय एवं हस्तकला अकादमी, भैरो मार्ग, प्रगति मैदान, नई दिल्ली-110001 में किया गया। यह उत्सव कार्यालय विकास आयुक्त (हस्तशिल्प) द्वारा 22 फरवरी 2025 से 3 मार्च 2025 तक आयोजित किया गया।
इस प्रदर्शनी-सह-विक्रय मेले में देशभर के शिल्पकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, जिसमें हथकरघा, मिट्टी कला, धातु शिल्प, लकड़ी नक्काशी, मधुबनी पेंटिंग, कठपुतली कला, बांस शिल्प, जूट शिल्प, ब्लॉक प्रिंटिंग, पत्थर एवं टेराकोटा शिल्प जैसी पारंपरिक कलाओं की अनूठी झलक देखने को मिली।
मुख्य आकर्षण-
✅ जीवंत हस्तशिल्प संग्रहालय का भ्रमण✅ लोकनृत्य एवं पारंपरिक व्यंजन✅ शिल्प कारीगरी का जीवंत प्रदर्शन
यह उत्सव भारत की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और प्रोत्साहित करने का सशक्त माध्यम बना। हमें इस आयोजन को अपार जनसमर्थन और उत्साह मिलने पर गर्व है। "बसंतोत्सव 2025" में भाग लेने वाले सभी आगंतुकों और शिल्पकारों का हार्दिक आभार!