
21/10/2022
कृष्णा नगर विधान सभा में दीपावली मंगल मिलन एवं मंदिर के पुजारियों का सम्मान समारोह । मुख्य अतिथि महंत नवल किशोर दास जी महाराज
Medical Director & Senior Consultant Urologist at Goyal Hospital and Urology Centre
IMA HQ Hon. Fin
Operating as usual
कृष्णा नगर विधान सभा में दीपावली मंगल मिलन एवं मंदिर के पुजारियों का सम्मान समारोह । मुख्य अतिथि महंत नवल किशोर दास जी महाराज
माननीय मनोज तिवारी जी को दीपावली की शुभकामनाएं
कृष्णा नगर विधान सभा में मंदिर प्रकोस्ठ के पुजारियों के साथ दीपावली के अवसर पर कृष्णा नगर विधान सभा के सभी मंदिरो के पुजारियों के सम्मान कार्यक्रम के लिए मीटिंग की गयी।
दिल्ली रामलीला मैदान में 16 अक्टूबर को विशाल पंचपरमेश्वर सम्मलेन को सफल बनाने के लिए कृष्णा नगर विधान सभा के सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओ का हार्दिक धन्यवाद
आइए इस दिवाली आत्मानिर्भर भारत को बढ़ावा दें, स्थानीय को अपनाएं! अपने स्थानीय कारीगरों के जीवन को कमाई और खुशी के रंग में रंगने के लिए आगे आएं।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में किसानों के घर खुशहाली ला रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
8 करोड़ से अधिक किसानों को 16,000 करोड़ रुपये की 12वीं किस्त जारी।
अब तक 11 करोड़ से अधिक किसानों को 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक राशि खाते में हस्तांतरित।
MCD चुनाव से पहले बीजेपी की रैली !
आप सभी माताओ, बहनो को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं, भगवान आपके व्रत को सफल एवं प्राथना को संपन्न करें।
#करवा_चौथ
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में नवीनतम हथियार प्रणाली को संभालने के लिए विशेष संवर्ग अधिकारियों को शामिल करके प्रौद्योगिकी उन्नति की दिशा में एक छलांग ।
यह आजादी के बाद बनाई गई पहली परिचालन शाखा है।
स्वतंत्रता सेनानी, कुशल राजनीतिज्ञ, सामाजिक चिंतक एवं प्रखर राजनेता डॉ राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।
#राम_मनोहर_लोहिया
राजमाता विजयाराजे सिंधिया जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन।
On , let's appreciate the courage and resilience. On this occasion, let us pledge to make their lives better by ensuring equal rights & opportunities.
महान विचारक राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख जी के जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
#नानाजी_देशमुख
भारतीय राजनीति के युगपुरुष, महान स्वतंत्रता सेनानी, भारत रत्न 'लोकनायक' जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर कोटिशः नमन।
#जयप्रकाश_नारायण
रविवार 30 अक्टूबर 2022 को, हम सभी के आदरणीय प्रधानमंत्री जी अपने #मनकीबात कार्यक्रम के माध्यम से #जनता_संवाद करेंगे, आप अपना सुझाव 1800-11-7800 पर कॉल करके 28 अक्टूबर 2022 तक दे सकते है आईये हम सभी सुबह 11बजे अपने प्रधानमंत्री जी को ज़रूर सुनें
Ji
Ji Ji
Ravinder s thakur, jila shahdra yuva morcha mantri, जन्मदिन की अनंत शुभ कामनाएँ
Achieve a positive mindset by meditation.
Meditation eliminates negativity from a person's mind.
आगामी 16 अक्टूबर 2022 को रामलीला मैदान दिल्ली मे भारतीय जनता पार्टी के आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान जे. पी. नड्डा जी के मार्गदर्शन मे होने वाले पंच परमेश्वर सम्मलेन की तैयारी हेतु आज गीता कॉलोनी मंडल द्वारा बैठक रखी गई! बैठक की अध्यक्षता मंडल संयोजक संजय शर्मा जी ने की बैठक में प्रदेश से वक्ता के रूप में श्री संजय कौशिक जी का मार्गदर्शन मिला और कृष्णा नगर विधानसभा से पूर्व प्रत्याशी डॉ अनिल गोयल जी व मंडल के प्रभारी वीर सिंह खरे जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र अग्रवाल जी पूर्व मंडल अध्यक्ष श्री कमल बुद्धि राजा जी जिला पदाधिकारी राजेश साहनी जी दीपक पांडे जी रविंदर सिंह परमार जी बृजपाल जी राजकुमार शर्मा जी पूर्व मंडल महामंत्री ओम नागपाल जी महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सीमा शर्मा जी अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष शकील अहमद जी एवं समस्त मंडल के पंच परमेश्वर व वरिष्ठ कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे!
भारतीय जनता पार्टी कृष्णा नगर विधान सभा के गीता कॉलोनी और घोंडली मंडल में पंच परमेश्वर मीटिंग की गयी।
16 अक्टूबर को होने वाले रामलीला मैदान में कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी को सुने।
गोयल हॉस्पिटल & यूरोलॉजी सेंटर कृष्णा नगर व अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन प्रकाश पुंज विद्या सदन बिहारी कॉलोनी में किया गया। इस निशुल्क स्वस्थ्य जांच शिविर में फ्री ब्लड प्रेशर व् ब्लड शुगर की जांच, ECG की जांच , हड्डी की जांच, विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा मुफ्त परामर्श एवं मुफ्त दवाइयां वितरण भी की गयी । इस जाँच शिविर में करीब दो सौ से भी ज्यादा लोगो ने निशुल्क स्वास्थय जाँच और मुफ्त दवाई का लाभ उठाया। इस निःशुल्क जाँच शिविर में बूस्टर डोज़ भी लगायी गयी। डॉ अनिल गोयल जी ने कहा नर सेवा नारायण सेवा की भावना के तहत जाँच शिविर लगाया गया है लेकिन चिंता का विषय ये है की काफी लोगो में डायबिटीज़ और हाई ब्लड प्रेसर पाया गया इसलिए आगे भी फॉलो अप के लिए हमारे डॉक्टर्स देखते रहेंगे जिससे की किसी को डायबिटीज़, हाईपर टेंशन की कॉम्प्लीकेशन्स नहीं हो। हमारा ये मानना है डायबिटीज़, हाईपर टेंशन एक साइलेंट किलर है जो बहुत सारे ऑर्गन को डैमेज कर देता है। लिवर, हार्ट, स्किन इनके लिए जैसे ही आपको पता चले तुरंत निरंतर जाँच कराते रहना चाहिये। डॉ के अनुसार दवाइयाँ लेते रहे इससे आप स्वस्थ रहेंगे एवं आपके ऑर्गन डैमेज होने से बच जायेगे और घी नमक मीठा खाने से परहेज करेंगे तो आप अपने आप को ज्यादा समय तक स्वस्थ रख सकेंगे
अग्रवाल डायग्नोस्टिक सेण्टर लाजपत राय चौक कृष्णा नगर का उद्घाटन किया।
समस्त देशवासियों को शरद पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं।
#ूर्णिमा
महाकाव्य रामायण के रचियता,आदिकवि व साहित्यकार महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर उन्हें कोटिशः नमन।
#वाल्मीकि_जयंती
#महर्षि_वाल्मीकि.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की गरीबों को समर्पित मोदी सरकार की विश्व बैंक ने की तारीफ। कोरोना काल में गरीबों की मदद को बताया सराहनीय कदम।
विश्व बैंक अध्यक्ष डेविड मलपास ने 'गरीबी एवं पारस्परिक समृद्धि रिपोर्ट' जारी करते हुए दूसरे देशों को भारत से सीखने की दी सलाह।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में नया भारत, निरंतर आगे बढ़ता भारत!
मेट्रो रेल नेटवर्क में जापान को पीछे छोड़ भारत दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंचा।
महान साहित्यकार एवं रचनाकार तथा गबन व गोदान जैसी प्रसिद्ध उपन्यासों के माध्यम से समाज में जन जागृति लाने वाले ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद जी की पुण्यतिथि पर सादर नमन।
#मुंशी_प्रेमचंद
#
भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता 'भारत रत्न' लोकनायक जयप्रकाश नारायण की पुण्यतिथि पर शत्-शत् नमन
##जयप्रकाश_नारायण_जी
अदम्य साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सुरक्षा समर्पित भाव से करने वाले वायुसेना के वीर जवानों को भारतीय वायुसेना स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ।
#भारतीय_वायुसेना_दिवस
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में हिमाचल में 1470 करोड रूपये से निर्मित बिलासपुर एम्स में जन सुविधाएं। स्वस्थ भारत और खुशहाल भारत का सपना हो रहा साकार।
सभी देशवासियों को असत्य पर सत्य और अधर्म पर धर्म की विजय के महापर्व विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्रीराम
#दशहरा
#विजयादशमी
Each and every one of us can make a difference for animals. Together we can make the world a better place.
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में आधुनिक और सशक्त बन रही भारतीय सेना।
वायुसेना को मिला देश का पहला स्वदेशी लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर 'प्रचंड'।
समस्त देशवासियों को नवरात्री के दुर्गा नवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
HT city show stoppers on tuesday, 4 October, great going
कृष्णा नगर मंडल के महामंत्री श्री राजेश चड्डा जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना करता हूं।
सभी देशवासियों को श्री दुर्गा अष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय भाजपा, तय भाजपा
शाहदरा जिले की संगठन बैठक
नवरात्रि में सातवां दिन, काल का नाश करने वाली तथा सदैव सुख देने वाली माँ दुर्गा के सप्तम स्वरूप माँ कालरात्रि का है। माँ से सभी के लिए आरोग्य एवं सुखमय जीवन की प्रार्थना करता हूँ।
माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की मोदी सरकार में नव्य, दिव्य और भव्य काशी।
600 करोड़ रुपये की लागत से काशी विश्वनाथ धाम का हुआ जीर्णोद्धार।
E-5/9, Krishna Nagar
Delhi
011-22091341
Be the first to know and let us send you an email when Dr. Goyal, Anil posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Dr. Goyal, Anil:
भारतीय जनता पार्टी ने शाहदरा जिला के कृष्णा नगर विधान सभा में छाछी बिल्डिंग, लाल क्वाटर में मोदी सरकार के जन सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 वर्ष पूर्ण होने पर विशाल जन सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला महामंत्री श्री अनिल शर्मा जी ने कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभाई और विधान सभा संयोजक डॉ अनिल गोयल जी ने कार्यक्रम सह -संयोजक की भूमिका निभाई। जन सभा में मुख्या अतिथि भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी, राज्य सभा सांसद एवं राष्ट्रीय महामंत्री भाजपा श्री दुष्यंत गौतम जी, सांसद श्री गौतम गंभीर जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर श्री गौतम गंभीर जी ने कहा मोदी सरकार ने 200 करोड़ फ्री वैक्सीन जनता को लगाया है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी ने कहा मोदी सरकार ने किसानो को किसान सम्मान निधि योजना के तहत ग्यारह हजार करोड़ रूपये सीधे उनके खातों म
भारतीय जनता पार्टी ने कृष्णा नगर विधान सभा कृष्णा नगर मंडल के राधे पूरी क्षेत्र में समिति नंबर 114 और 115 में दिल्ली सरकार के खिलाफ पोल खोल अभियान चलाया गया। भाजपा दिल्ली प्रदेश महामंत्री माननीय श्री हर्ष मल्होत्रा जी और भाजपा दिल्ली प्रदेश किसान मोर्चा अध्यक्ष माननीय श्री विनोद सहरावत जी के मार्गदर्शन में पोल खोल अभियान चलाया गया। इस अभियान में सौ से भी ज्यादा भाजपा कार्यकर्ताओ ने सौ से ज्यादा घरो में जाकर लोगो से संपर्क स्थापित किया जिनको ये बताया गया की दिल्ली सरकार पिछले सात साल से दिल्ली के लोगो को छल रही है। दिल्ली सरकार झूठ बोल रही है की उन्होंने 12 लाख जॉब दी है जबकि हकीकत में दिल्ली सरकार ने पिछले साथ सालो में 440 जॉब ही दिए गए है। दिल्ली सरकार ने 20 अस्पताल खोलने का वादा किया था लेकिन एक भी हॉस्पिटल दिल्ली सरकार ने अभी तक नहीं बनाया है। दिल्ली सरकार ने 500 स
ऐसा क्यों होता है जब भी दिल्ली में दंगे होते है तो एक विशेष पार्टी के लोग इसमें लिप्त पाए जाते है Baijayant 'Jay' Panda ji Adesh Gupta ji Siddharthan ji Dushyant Kumar Gautam ji Gautam Gambhir ji Ram Kishor Sharma ji #DelhiRiots2022 #JahangirpuriViolence
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री आदेश गुप्ता जी के नेतृत्व में प्रदेश के महामंत्री श्री दिनेश प्रताप सिंह जी, शाहदरा जिले के प्रभारी श्री पंकज जैन जी , जिला अध्यक्ष श्री राम किशोर शर्मा जी, एवं समस्त कार्यकर्ताओं के साथ पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मनाये जा रहे सेवा सप्ताह के अंतर्गत विशेष यमुना सफाई अभियान के कार्यक्रम में गीता कॉलोनी यमुना घाट पर चलाया गया इस अवसर पर विधायक श्री अनिल बाजपेयी जी, डॉ अनिल गोयल जी, पार्षद श्री संदीप कपूर जी, पार्षद श्री नीमा भगत जी एवं पार्षद श्री दीपक मल्होत्रा जी उपस्थित रहे।
दिल्ली प्रदेश भाजपा सिख प्रकोष्ठ के सह प्रभारी सरदार श्री गुरमीत सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
अपने ही देश में अपना घर छोड़ने को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की सच्चाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने आई है, जो एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है।
सभी देशवासियो को राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं #NationalVaccinationDay #VaccinationDay #PmModiJi #NrendraModi Ji #AmitShah Ji #JpNadda Ji #BJP4INDIA #BJP4Delhi Baijayant 'Jay' Panda ji Adesh Gupta ji Siddharthan ji Dushyant Kumar Gautam ji Gautam Gambhir ji Ram Kishor Sharma ji Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Bjpshahdra Zila
जन नेता मोदी जी और मोदी सरकार पर देश को पूरा भरोसा है मोदी सरकार बच्चो को वापिस सकुशल लाने के लिए प्रयासरत है जो बच्चे यूक्रेन में है वे सुरक्षित महसूस करते है उन सबको पूर्ण विश्वाश है की मोदी जी उनको सकुशल भारत ले आएंगे और उनके परिवार वालो को पूरा भरोसा मोदी सरकार पर है और उनको विश्वाश है उनका बच्चा सुरक्षित है और वो सकुशल अपने घर आएगा। #PmModiJi #NrendraModi Ji #AmitShah Ji #JpNadda Ji #BJP4INDIA #BJP4Delhi Baijayant 'Jay' Panda ji Adesh Gupta ji Siddharthan ji Dushyant Kumar Gautam ji Gautam Gambhir ji Ram Kishor Sharma ji Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Bjpshahdra Zila
सभी देशवासियो को भारतीय लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ । जय हिंद #गणतंत्रदिवस #RepublicDay #HappyRepublicDay #RepublicDayIndia #26january #PmModiJi #NrendraModi Ji #AmitShah Ji #JpNadda Ji #BJP4INDIA #BJP4Delhi Baijayant 'Jay' Panda ji Adesh Gupta ji Siddharthan ji Dushyant Kumar Gautam ji Gautam Gambhir ji Ram Kishor Sharma ji Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Bjpshahdra Zila
आप सभी देशवासियो को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं #HAPPYNEWYEAR2022 #HAPPYNEWYEAR #PmModiJi #NrendraModi Ji #AmitShah Ji #JpNadda Ji #BJP4INDIA #BJP4Delhi Baijayant 'Jay' Panda ji Adesh Gupta ji Siddharthan ji Dushyant Kumar Gautam ji Gautam Gambhir ji Ram Kishor Sharma ji Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Delhi Bjpshahdra Zila
Central Pollution Control Board
Parivesh Bhawan, East Arjun NagarPrayas Public Welfare And Education Society
F-50 2nd floor gurudwara road madhu vihar patparganj delhi-92Indian Institute Of Patent and Trademark - II
No. 12, First Floor, Hargovind enclave, Karkarduma DelhiHindustan Urvarak & Rasayan Limited - HURL
Core-3, 9th Floor, SCOPE Minar, Laxmi Nagar District CentreSAARC Disaster Management Center, Delhi
Mahatma Gandhi Road, IIPA Campus, NIDMGeebee International - Nuclear and Scientific
12 - A, Lane W - 16, Sainik FarmsANKUR - The Theatre Society, SGTB Khalsa Coll
Basket Ball Court, Sri Guru Tegh Bahadur Khalsa CollegeInternational College of Financial Planning
4th Floor, Bajaj House, Nehru PlaceIndira Gandhi National Centre for the Arts
Janpath Building, Janpath, Near Western Court