आरछण बचाओ OBC.SC.st

आरछण बचाओ OBC.SC.st आरक्षण बचाओ एकता मंच

अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव के पीड़ितों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की, अपना दल (एस...
26/05/2020

अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव के पीड़ितों को एक लाख रुपए की आर्थिक मदद की,

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व मीरजापुर की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर विधानमंडल दल के नेता एवं वाराणसी के सेवापुरी से विधायक श्री नील रतन पटेल के नेतृत्व में अपना दल (एस) के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को प्रतापगढ़ के गोविंदपुर-परसठ गांव के पीड़ितों से मुलाकात कर उन्हें एक लाख की नगद सहायता राशि सौंपी। हालांकि स्थानीय प्रशासन लॉकडाउन का हवाला देते हुए मिलने की अनुमति नहीं दे रहा था, लेकिन पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष श्री आशीष पटेल ने प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। लखनऊ से वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थानीय जिला प्रशासन ने देर शाम मिलने की अनुमति दी।
प्रतिनिधिमंडल में विधायक नील रतन पटेल के अलावा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रयागराज के सोरांव से विधायक डॉ.जमुना प्रसाद सरोज, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री जवाहर पटेल, उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य श्री राजेंद्र प्रसाद पाल, स्थानीय जिलाध्यक्ष श्री जीतलाल पटेल, दीपू सिंह , स्थानीय ब्लॉक प्रमुख कंचन पटेल के पति एवं अपना दल एस के नेता कुलदीप पटेल सहित पार्टी के कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने जिन पीड़ितों के घर एवं उनके बेजुबां जानवरों को जला दिया गया, उन्हें एवं घायलों के इलाज के लिए एक लाख रुपए की नगद धनराशि दी।

इस मामले में घटना के दिन से ही पार्टी का शीर्ष नेतृत्व गंभीर है। हमारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कई बार वरिष्ठ अधिकार

ग्राम  #परसधे,  #गोविंदपुर, टेहुआ, विधानसभा- पट्टी, जिला-प्रतापगढ़ में  #सामंतवादियो  ने उक्त गांवों के पटेलों के घर जलाए...
26/05/2020

ग्राम #परसधे, #गोविंदपुर, टेहुआ, विधानसभा- पट्टी, जिला-प्रतापगढ़ में #सामंतवादियो ने उक्त गांवों के पटेलों के घर जलाए, मारे-पीटे, जमकर उत्पात किये और पुलिस ने भी पीड़ित पक्ष के लोगों की बहन बेटियों बच्चों सभी को दौड़ा दौड़ाकर पीटा है ।

#गोबिंदपुर_कांड मे #सामंतवादियो ने कई घरों को पहले पैसे और गहने जो भी कीमती चीजे थी उनको लूटा उसके बाद पटेलों के कई घरों को जला कर दिया खाक कर दिया गया है ।
#सामंतवादियो ने बेजुबान जानवरों तक को नही बख्शा, उनको भी कर दिया आग के हवाले।

ये कांड एक सोची समझी साजिश के तहत हुआ है कई गांव के ठाकुरों और ब्राह्मणों को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया हैं

बीजेपी में सम्मिलित कुर्मी सत्ता के अंदर रहते हुए इसका विरोध करो वरना कल यही घटना तुम्हारे साथ होने वाली है। अभी वक्त है सुधर जाओ ,नहीं कल वक्त नहीं मिलेगा सुधरने का आप सभी को

हम सरकार और उच्च अधिकारियों, पुलिस प्रशासन से मांग करते है कि निष्पक्ष जांच करते हुए न्याय दिलाने का कष्ट करेंउ॰प्र में प्रतापगढ़ ज़िले के गोविंदपुर, टेहुआ, परसधे गाँव में दबंगो ने पटेलों के घर जला दिये हैं। घर का सारा सामान, अनाज एवं कई जानवर जल गए हैं, उल्टा प्रशासन द्वारा पीड़ितों को परेशान किया जा रहा हैं। प्रदेश में जंगलराज कायम हैं। कृपया सरकार इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करे।

 #अति_दुखद_घटना😥😥UP के  #गोंडा_जिले में  #संदीप_अंबेडकर व उनके परिवार वालों पर मनुवादियों द्वारा हमला किया गया जातिसूचक ...
17/05/2020

#अति_दुखद_घटना😥😥
UP के #गोंडा_जिले में #संदीप_अंबेडकर व उनके परिवार वालों पर मनुवादियों द्वारा हमला किया गया जातिसूचक गाली दी गई और उनके घर में घुसकर कल रात 11:00 बजे परिवार वालों पर हथियारों से हमला किया परिवार वाले गंभीर रूप से घायल हैं|
😥😥😔😥😥
हम क्षेत्रीय प्रशासन से मांग कर रहे हैं,कि जल्द ही वह इस पर कार्रवाई करे।
🙏🏻🙏🏻🙏🏻😥🙏🏻🙏🏻🙏🏻
जब तक समाज के सामाजिक संगठन और राजनीतिक पार्टियां अपना अलग-अलग उद्देश्य के साथ समाज में काम करेंगे समाज को कभी न्याय नहीं मिल पाएगा और ऐसा ही होता रहेगा आप सभी थोड़ा विचार करें|खंड खंड में बटा हुआ समाज कभी समाज को न्याय नहीं दिला पाता है|
🙏🏻🙏🏻🤔🙏🏻🙏🏻
Copy paste 👇

भारत के अंध भक्तों जागो जागो नहीं 1 दिन ऐसा आएगा ना गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाओगे तो गुलामी करोगे 15 प्रतिशत लोगों की...
17/05/2020

भारत के अंध भक्तों जागो जागो नहीं 1 दिन ऐसा आएगा ना गुलामी की जंजीरों में जकड़ जाओगे तो गुलामी करोगे 15 प्रतिशत लोगों की इसलिए अपने हक और अधिकार के लिए लड़ो लड़ो

ब्रेकिंग न्यूज़-  मूरतगंज, कौशाम्बी - *उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा मौर्य/ यादव/ पटेल/पासी आदि समाज के ऊपर सवर्णों का अत...
17/05/2020

ब्रेकिंग न्यूज़- मूरतगंज, कौशाम्बी -
*उत्तर प्रदेश में नहीं थम रहा मौर्य/ यादव/ पटेल/पासी आदि समाज के ऊपर सवर्णों का अत्याचार*
*डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में मौर्य (कुशवाहा) जाति के ऊपर सवर्ण ब्राह्मणों ने किया जानलेवा हमला।*
*एक की हालत गंभीर प्रयागराज रिफर किया गया*
*हमलावरों खिलाफ पुलिस ने नहीं किया कोई कार्यवाही*
आपको बता दें कि - घटना आज दिनांक 16 मई 2020 समय लगभग 2 बजे, *कौशाम्बी जिले चायाल विधान सभा, थाना कोखराज क्षेत्र के रसूलपुर बदले गांव के निवासी राजेंद्र कुमार कुशवाहा पुत्र सरजू सरन अपनी जमीन पर मकान निर्माण के लिए नीव खुद रहा था तभी गांव के ही पप्पू तिवारी पुत्र यज्ञदत्त तिवारी गुंडई के बल पर नीव खोदने से मना किया और कहा इधर से मेरा ट्रैक्टर जाएगा राजेंद्र कुशवाहा व अन्य परिवार के चाचा व भाई भी ने जब इसका विरोध किया तो पप्पू तिवारी ने अपने परिवार के दर्जनों लोगों को बलाया और ललकार कर कहा मारो सालो मुराईयो को बहुत नेतागिरी करते है।*
और सभी ने मिलकर निहत्थे लोगों पर भुंखे भेड़ियों की तरह टूट पड़े और सभी कुसावहा बिरादरी के लोगो को लाठी डंडे, कुल्हाड़ी, फावड़ा, सरिया आदि से बहुत बुरी तरह से मारा पीटा कि मरानाशन की स्थिति हो गई तो धमकी देते हुए चले गए ।
जिसमें देवशरण कुशवाहा की हालात गंभीर बताई जा रही है जिससे उन्हें प्रयागराज के लिए रिफर कर दिया गया है।
*पुलिस ने नहीं किया दबंग सवर्णों के खिलाफ कोई कठोर कानूनी कार्यवाही।*
*अब देखना ये है कि डिप्टी सीएम के गृह जनपद में क्या कुशवाहा समाज को न्याय मिलेगा या फिर पुलिस थाने के चक्कर काटते रह जाएंगे कुशवाहा समाज के पीड़ित पक्ष।*

27/04/2020
20/04/2020

यह पोस्ट उन मनुवादी मानसिकता के अल्प ज्ञानियों के लिए हैं जो यह बार-बार कहकर बाबा साहब को कमतर साबित करना चाहते हैं कि बाबा साहब ने अपने पुत्र के साथ न्याय नहीं किया और वह एक अच्छे पिता के उत्तरदायित्व को निभाने में असफल रहे। ऐसे लोगों का ध्यान काल्पनिक भगवान राम और गांधी जी पर नहीं जाता है जबकि दोनों एक अच्छे पति एवं पिता के उत्तरदायित्व में असफल रहे। बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए छोटे हितों का त्याग करना पड़ता है।

दलित जाति के लोगो का  bjp ने क्या हाल कर रखा है जबकि देश महामारी से जुझ रहा है
20/04/2020

दलित जाति के लोगो का bjp ने क्या हाल कर रखा है
जबकि देश महामारी से जुझ रहा है

मंडल मसीहा स्व.वी पी सिंह को शत शत नमन
20/04/2020

मंडल मसीहा स्व.वी पी सिंह को शत शत नमन

मध्यप्रदेश में ओबीसी युवाओ को बधाई एवं ओबीसी युवा नेता को समाज सेवक अभी भी समय है हम युवाओ को अपने भविष्य की चिंता खुद क...
28/01/2020

मध्यप्रदेश में ओबीसी युवाओ को बधाई एवं ओबीसी युवा नेता को समाज सेवक अभी भी समय है हम युवाओ को अपने भविष्य की चिंता खुद करना होगा वरना बहुत बुरा हाल होगा।

psc में ओबीसी आरक्षण पर रोक

28/01/2020

सौगंध मुझे इस मिट्टी का मै देश नहीं बिकने दुगा- मोदी :

17 मार्च को एयर इंडिया की बिक्री के लिए बोली लगेगी

क्या ये लोग आज भी जिंदा हैं ??
22/01/2020

क्या ये लोग आज भी जिंदा हैं ??

मनोज तिवारी को अब जनता - दिल्ली मेट्रो में भी सीट नहीं देती...
22/01/2020

मनोज तिवारी को अब जनता - दिल्ली मेट्रो में भी सीट नहीं देती...

22/01/2020

SC/ST/OBC के लोग राम मंदिर ट्रस्ट में पुजारी बनने हेतु आवेदन करके देखें!

हिन्दू होने का भ्रम फुर्र हो जायेगा।

एनआईए ने डीएसपी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया, मगर देशद्रोह का केस नहीं लगा, देशद्रोह का केस भाजपा सरकार के जुल्...
22/01/2020

एनआईए ने डीएसपी देवेन्द्र सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया, मगर देशद्रोह का केस नहीं लगा, देशद्रोह का केस भाजपा सरकार के जुल्म के खिलाफ, किसानों-नौजवानों के हक-अधिकार की आवाज उठाने पर लगता है..... उदाहरण हार्दिक पटेल!

22/01/2020

सम्बित पात्रा को जो चाहे रुला देता हैं😂😂🤣🤣🤣😀😁

 #बीजेपी_के_राज_में   #पिछड़ों_के_ऊपर  #अत्याचार_आखिर  ..?बताते चलें कि  #प्रतापगढ़_के_अनिल  #कुमार_वर्मा के घर में घुसक...
22/01/2020

#बीजेपी_के_राज_में #पिछड़ों_के_ऊपर #अत्याचार_आखिर ..?

बताते चलें कि #प्रतापगढ़_के_अनिल #कुमार_वर्मा के घर में घुसकर #चंदनतिवारी #राजकुमारतिवारी, #अंबुजतिवारी आदि गुंडों ने उनके घर में घुसकर
#कुल्हाड़ी_और #धारदार_हथियार_से #हमला_किया, श्री पटेल के सिर में गहरी चोट आई और उनके #मां_का_हाथ_टूट #गया। घटना को 48 घंटे बीत गए लेकिन #प्रतापगढ़_के_पुलिस #प्रशासन ने अभी तक FIR दर्ज नहीं किया है।
इस घटनाक्रम में #सरदार_सेना_के #मंडल_अध्यक्ष_मुन्ना #पटेल जी लगातार पीड़ित परिवार के सहयोग में लगे हुए हैं।

Address

Lucknow

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आरछण बचाओ OBC.SC.st posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share