
22/06/2022
जन सुरक्षाः सर्वोच्च प्राथमिकता
For redressing p***c grievances swiftly related with POLICE (safety and security of people) and invi
जन सुरक्षाः सर्वोच्च प्राथमिकता
हो तिमिर कितना भी गहरा;
हो रोशनी पर लाख पहरा;
सूर्य को उगना पड़ेगा,
फूल को खिलना पड़ेगा।
हो समय कितना भी भारी;
हमने ना उम्मीद हारी;
दर्द को झुकना पड़ेगा;
रंज को रुकना पड़ेगा।
सब थके हैं, सब अकेले;
लेकिन फिर आएंगे मेले;
साथ ही लड़ना पड़ेगा;
साथ ही चलना पड़ेगा।
सभी को उत्तम स्वस्थ जीवन की शुभकामना 🙏
नर सेवा नारायण सेवा...
74 वे स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं
Dedicated to our national heroes
Happy INDEPENDENCE DAY 🇮🇳
जय श्री कृष्ण 🙏
कृष्ण जन्मोत्सव की आप सभी को परिवार सहित शुभकामनायें I
बेवजह घर से निकलने की ज़रूरत क्या है ?
मौत से आंख मिलाने की ज़रूरत क्या है ?
सबको मालूम है बाहर की हवा है क़ातिल,
यूँ ही क़ातिल से उलझने की ज़रूरत क्या है ?
ज़िन्दगी एक नियामत, इसे सम्हाल के रख,
क़ब्रगाहों को सजाने की ज़रूरत क्या है ?
दिल बहलने के लिए घर मे वजह हैँ काफ़ी,
यूँ ही गलियों मे भटकने की ज़रूरत क्या है ?
साभार
MY GREETINGS ON REPUBLIC DAY 🇮🇳
अपना गाँव, ममता की छाँव
When you start loving your work, you start enjoying every moment...
मन ही मन को जानता, मन की मन से प्रीत
मन ही मनमानी करे , मन ही मन का मीत
मन झूमें,मन बावरा, मन की अद्भुत रीत
मन के हारे हार है , मन के जीते जीत
सोनभद्र के उरमौरा स्थित दिव्याँग ( special children)विद्यालय के बच्चों के साथ ‘बाल दिवस’ मेरे लिये सदैव यादगार रहेगा । इतने ऊर्जावान, स्नेहिल , मासूमियत और प्रतिभा से सम्पन्न व अपने क्रिया-कलाप से दूसरों का मन मोह लेने वाले बच्चे ... साधुवाद उन अध्यापकों को जो इन्हें शिक्षित कर रहे हैं ।
ऐ मेरी ज़मीं अफ़सोस नहीं, जो तेरे लिये सौ दर्द सहे
महफ़ूज़ रहे तेरी आन सदा, चाहे जान ये मेरी रहे ना रहे ।
पुलिस स्मृति दिवस : अमर शहीदों को नमन
अम्मा -बाबू आपका आशीर्वाद और प्यार हमेशा ऐसे ही बना रहे जब तक ये जीवन है । ये जीवन आपका दिया हुआ है और आपको ही समर्पित है ।
सभी गुरु जनों को शिक्षक दिवस पर प्रणाम
जीवन में जो जहाँ है उसका वहीं पर किरदार महत्वपूर्ण है । शिक्षा के मंदिरो का राष्ट्र निर्माण में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है । आप नई पीढ़ी तैयार करते हैं । दूर दराज़ के पिछड़े और सुविधाओं के अभाव में जी रहे बच्चों को सफलता का रास्ता दिखाते हैं । गाँव से जब एक बच्चा किसी प्रतिस्पर्धा में सफल होता है , तो अन्य के लिये उदाहरण बनता है । आज सोनभद्र के उस इलाक़े में गया जो बिहार और झारखंड की सीमा के निकट है । रास्ते में रुक कर कुछ बच्चों से बात की । उनसे कुछ पढ़ने को कहा तो 7th में पढ़ने वाले बच्चे १ लाइन नहीं पढ़ पा रहे थे । बहुत अफ़सोस हुआ । वास्तव में हमारी बेसिक शिक्षा, जो नींव है, बहुत कमज़ोर दिखी । पूछने पर पता चला कि 6 अध्यापक हैं विद्यालय में ।बस मन नहीं माना तो लिख दिया ।
Briefing before mock drill
10 YEARS CHALLENGE
MIRZAPUR: ANTI NAXAL OP
Plz listen
https://www.smule.com/p/1490246489_2580420337
Kishore Kumar - Woh Sham Kuchh Ajeeb Thi - MangeshParkar's version recorded by anup_80 on Smule. Sing with lyrics to your favorite karaoke songs.
Our ATS Commandos: Ready to fight terrorism
Thank you so much sir for appreciation and motivation: this matters a lot to me 😊
We both left home at 18,
You cleared JEE,
I got recommended.
You got IIT,
I got NDA.
You persuaded you degree,
I had the toughest training.
Your day started at 7 and ended at 5,
Mine started at 4 till 9 and
Some nights also included.
You had your convocation ceremony,
I had my POP.
Best company took you and
Best package was awarded,
I was ordered to join my paltan
With 2 stars piped on my shoulders.
You got a job,
I got a way of life.
Every eve you got to see your family,
I just wished i got to see my parents soon.
You celebrated festivals with lights and music,
I celebrated with my comrade in bunkers.
We both married,
Your wife got to see you everyday,
My wife just wished i was Alive.
You were sent to business trips,
I was sent on line of control.
We both returned,
Both wives couldn't control their tears, but
You wiped her but,
I couldn't...
You hugged her but,
I couldn't.
Because I was lying in the coffin,
With medals on my chest and,
Coffin wrapped with tricolour.
My way of life ended...
Your continued.
We both left home at 18 🇮🇳
ATS UP
ATS Western Zone UP
बस यूँ ही ...
तुम्हारे शहर में मैयत को सब कंधा नहीं देते,
हमारे गाँव में छप्पर भी सब मिल कर उठाते हैं ।।
मुनव्वर राना की ये पंक्तियाँ हमारे सामाजिक जीवन में जारी पतन को दर्शाती हैं । जितना ही भौतिकता में समाज आगे बढ़ा है पतन भी उतनी तेज़ी से हो रहा है । सभी अपनी क़मीज़ को दूसरे से ज़्यादा उजली बताने में लगे हैं । सभी को आगे निकलना है , एक होड़ सी मची है परन्तु दूसरे को नीचा दिखा के ?? इस पतन का असर जीवन के हर आयाम पर है ...राजनीति ! जिसका काम समाज को दिशा देने का है वो इस पतन से सबसे अधिक प्रभावित है ! समाज से ही सभी हैं तो समाज का प्रभाव तो सब पर होगा । हम भी इसी समाज से हैं तो हम क्यों अछूते होंगे । हम कब तक एक -दूसरे के ख़िलाफ़ ज़हर उगलते रहेंगे ? संस्कृति और भारतीयता की बात कर कब तक उसकी धज्जियाँ उड़ाते रहेंगे ?
मर्यादा में रहकर क्या अपनी बात नहीं रखी जा सकती ??
Facebook पर आने में डर लगने लगा है ! पढ़े लिखे लोगों को जाहिलो की तरह पेश आते देख कर उस पढ़ाई -लिखाई पर अफ़सोस होता है ।
कई बार आर॰डबल्यू॰ए॰ की मीटिंग्स में जब मैं लोगों से उनके पड़ोसी के बारे में पूछता था तो लोग नाम तक नहीं बता पाते थे । हमने एक बात देखी की जिन कॉलनीज़ में लोगों ने आपसी मेल-जोल का कोई माध्यम बना रखा है, जहाँ लोग एक -दूसरे को , पड़ोसी को पहचानते थे वहाँ चोरियाँ और अन्य अपराध कम थे । आपसी प्रेम-भाव और सामाजिक समरसता को ठेस पहुँचा कर यदि हम कुछ हासिल भी कर लेते हैं तो वह मेरी निगाह में सही नहीं है । हमारा भी दायित्व है कि हम ऐसी चीज़ों को बढ़ावा ना दें ।।
अनूप
Feeling good
When appreciation is from someone (Senior officer) whom you respect from bottom of your heart and who is most genuine officer then it matters most.
When appreciation is from someone (Senior officer) whom you respect from bottom of your heart and who is most genuine officer then it matters most.
National Security First
सेना की जासूसी करने वाले नेटवर्क का ए॰टी॰एस॰ द्वारा पर्दाफ़ाश
Noida
Be the first to know and let us send you an email when COP ANOOP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to COP ANOOP:
Noida Metro Rail Corporation Limited
Block Iii 3rd Floor Ganga Shopping Complex Gautam Budh Nagar