राष्ट्रीय महासचिव श्री अनुपम कुमार सुमन
पटना में नर्सिंग छात्राओं पर जारी सरकारी जुल्म के बीच अभी दप्पा प्रेसिडेंट Pushpam Priya Choudhary भूख हड़ताल में बेसुध पड़ी छात्राओं से मिलने गर्दनीबाग धरना स्थल पहुँची हैं।
जाति आधारित जनगणना को ‘गुणात्मक’और ‘आर्थिक आँकड़ों’ के साथ करने की हमारी एक साल पुरानी माँग को माना गया है। यह अच्छी बात है। अब पता चलेगा कि जाति के नाम पर राजनीति करने वालों ने सिर्फ़ अपना घर भरा है या पूरे समुदाय की आर्थिक स्थिति में इज़ाफ़ा हुआ है। Pushpam Priya Choudhary (18-08-2021)
बिहार में राजनीति की एक नई व्यवस्था का सूत्रपात तो हो चुका है। हमें प्रसन्नता है कि हमारी नई सोच, नया विजन और नये नैरेटिव ने बाकियों को भी कुछ करने की हिम्मत दी है। पर राजनीति ‘लीडर’ कर पाते हैं, जिनके पास साहस हो, सब कुछ छोड़ने का दम हो, ललकारने की हिम्मत हो। Anupam Kumar Suman
एम्बुलेंस सुविधाओं के अभाव में अपने मृत बेटी का शव गोद में ले जाता हुआ बिहारी पिता.
यह दृश्य सुशासन सरकार के मुंह पर करारा तमाचा है. Nitish Kumar
बिहार और बिहारी मुझे हमेशा से बहुत इंस्पायर करते हैं : पुष्पम प्रिया चौधरी ( दप्पा, प्रेसिडेंट).
बिहार के लिए मर भी सकते हैं और मार भी सकते हैं : पुष्पम प्रिया चौधरी.
बिहार के लिए मर भी सकते हैं और मार भी सकते हैं : पुष्पम प्रिया चौधरी.
तीन दिवसीय दौरा पुष्पम प्रिया चौधरी जी का।
प्लुरल्स पार्टी की प्रेसिडेंट पुष्पम प्रिया चौधरी जी आज से पूर्वी चंपारण के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. पूर्वी चंपारण यात्रा के क्रम में दप्पा प्रेसिडेंट तीन विधानसभा क्षेत्रों - मधुबन, ढाका और रक्सौल में पार्टी प्रत्याशी रहे क्रमश: श्री विकास केसरी, डॉ. राजन जायसवाल और श्री कुंदन श्रीवास्तव द्वारा आयोजित सामाजिक-विकासात्मक कार्यक्रमों में शामिल होंगी.
#plurals
Pushpam Priya Choudhary