Sunheri Kiran

  • Home
  • Sunheri Kiran

Sunheri Kiran Sunheri Kiran organization works on welfare projects around education, healthcare, and livelihood.

11/01/2023

सुनहरी किरण संस्था....

26/12/2022

पब्लिकली फोन चार्ज करने से पहले जरूर ध्यान दें.....
सुनहरी किरण संस्था

यह वीडियो जरूर देखने

https://fb.watch/hEHvp-H8rl/?mibextid=F44Fru

25/12/2022
22/11/2022

#सावधान

बिना ऑर्डर किए ही पार्सल घर आता है, होता है कैश ऑन डिलिवरी
आप लेने से इनकार करते हैं, कैंसिलेशन के लिए OTP मांगता है

नई दिल्‍ली: नजफगढ़ में रहने वाले पंकज सिंह के पास कुछ दिनों पहले एक कॉल आया। सामने वाले ने कहा कि पार्सल लेकर आया हूं, नीचे खड़ा हूं। पंकज थोड़ा हैरान हुए, उन्होंने तो कुछ मंगाया नहीं था। फिर भी वह नीचे गए। कूरियर डिलिवरी बॉय ने कहा कि ऑर्डर 'पे ऑन डिलिवरी' है, मतलब पेमेंट करना होगा। पंकज ने साफ मना कर दिया और कहा कि ऑर्डर कैंसिल करो। डिलिवरी बॉय ने कस्‍टमर केयर को फोन लगाया, फिर पंकज की बात कराई। कस्‍टमयर केयर वाले ने कहा कि ऑर्डर कैंसिल करने के लिए उनके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। पंकज ने कॉल पर ही OTP बताया। फोन वापस डिलिवरी बॉय के हाथ में गया और कुछ सेकेंड में वह चलता बना। पंकज वापस अपने कमरे में पहुंचते, उससे पहले ही नोटिफिकेशन टोन बजी। बैंक से एक SMS आया था। खाते में जमा सारी रकम कहीं ट्रांसफर की जा चुकी थी। पंकज के होश उड़ गए। फौरन पर्स टटोला। ATM, डेबिट कार्ड सब था। फिर यह कैसे हुआ? पंकज जब पुलिस के पास पहुंचे तब उन्‍हें अहसास हुआ कि वे साइबर ठगी के नए तरीके का शिकार बने हैं।

ठगी का यह नया तरीका क्‍या है?
पुलिस के अनुसार, शिकार के पते पर कूरियर के जरिए एक पार्सल भेजा जाता है जो उसने कभी ऑर्डर ही नहीं किया होता। जाहिर है कि वह ऑर्डर रिसीव करने से मना कर देगा। फिर डिलिवरी बॉय उस पार्सल भेजने वाले को फोन लगाएगा जिसका नंबर 'कस्‍टमर केयर' के रूप में लेबल पर दिया होगा। शिकार की फोन पर बात कराई जाएगी। उसे समझाया जाएगा कि अगर ऑर्डर उसने नहीं किया तो कैंसिल करा सकता है। बस इसके लिए मोबाइल पर आया OTP बताना होगा। पीछा छुड़ाने के लिए शिकार जल्‍दबाजी में OTP बता देता है और यहीं पर चूक हो जाती है। कॉल पर OTP मिलते ही दूसरी ओर बैठे ठग शिकार का बैंक खाता खाली कर देते हैं ।

जनहित में जारी

अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में,इसलिए जितनी हो भूख,उतना ही भोजन थाली में...(सुनहरी किरण संस्था)
13/10/2022

अन्न की बर्बादी सबसे बड़ा पाप हैं जीवन में,
इसलिए जितनी हो भूख,उतना ही भोजन थाली में...

(सुनहरी किरण संस्था)

13/10/2022

सावधान इंडिया,,,,जनहित में जारी।

सुनहरी किरण संस्था

कहां जा रहा है यह समाज और कहां जा रही है मानवता.कृपया 2 मिनट का समय निकालकर इस वीडियो को जरूर देखें.
12/10/2022

कहां जा रहा है यह समाज और कहां जा रही है मानवता.
कृपया 2 मिनट का समय निकालकर इस वीडियो को जरूर देखें.

दर्द इतना था कि 2 दिन जिंदा रही, लेकिन वो रो...

हरियाणा का नाम रोशन करने वाले पर्वतारोही नीतीश दहिया गांव मटिण्डू, सोनीपत, हरियाणा हमारे बीच नहीं रहे। सबसे कम उम्र में ...
09/10/2022

हरियाणा का नाम रोशन करने वाले पर्वतारोही नीतीश दहिया गांव मटिण्डू, सोनीपत, हरियाणा हमारे बीच नहीं रहे।

सबसे कम उम्र में माउंट एवरेस्ट किलिमंजारो जैसी चोटियों को फतह करने वाले वे पहले भारतीय थे।

अब वे उत्तरकाशी में द्रौपदी का डांडा-2 में भाग लेके चोटी पर फतह करने के लिए गए थे। उत्तरकाशी में बर्फानी तूफान में फस जाने की वजह से उनका स्वर्गवास हो गया।

नीतीश दहिया 2 बहनों के इकलौता भाई थे।

सुनहरी किरण संस्था नितीश दहिया को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करती ह।

परमात्मा दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में निवास दें और परिवार को अपूरणीय दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

(सुनहरी किरण संस्था )

07/10/2022

एक बार जरूर देखें,,,,,

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..||
06/10/2022

शांति की शुरुआत एक मुस्कान के साथ होती है..||

Address


Telephone

9891101000

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sunheri Kiran posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to Sunheri Kiran:

Shortcuts

  • Address
  • Telephone
  • Alerts
  • Contact The Organization
  • Claim ownership or report listing
  • Want your organization to be the top-listed Government Service?

Share