30/11/2023
भारतीय संविधान ने तुम्हें अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का अधिकार दिया है
फिर किसी और को देखकर क्यों जीते हो खुद के हिसाब से जिओ, और आजाद रहो।
DevrajKrBauddh
I follow up politics and believe in low system and i am thankful to Baba Saheb Bhim Rao Ambedkar Ji
भारतीय संविधान ने तुम्हें अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीने का अधिकार दिया है
फिर किसी और को देखकर क्यों जीते हो खुद के हिसाब से जिओ, और आजाद रहो।
DevrajKrBauddh
सुधर जाओ! भाजपा वालो।
अमर उजाला द्वारा हमारे साथ ये घटिया काम किया गया है यहां पर भाजपा के लोगों का नाम हमारी रैली के साथ जोड़ना बेहद गलत है हम इसकी कड़ी निन्दा करते हैं जब भाजपा के लोगों के पास भीड़ नहीं है तो दूसरों की भीड़ के सहारे खुद का उल्लू सीधा करना चाहते है और इसमें अमर उजाला अखबार उनका साथ दे रहा है, सुधर जाओ मीडिया वालो दलाली बंद कर दो।
महान समाज सुधारक, सत्यशोधक समाज के संस्थापक, महान विचारक एवं जातिवाद वर्गवाद मनुवाद के विरोधी महामना महात्मा ज्योतिबा फुले जी के परिनिर्वाण पर उन्हें सादर नमन एवं विनम्र आदरांजलि।
देवराज कुमार बौद्ध
भारत में आंबेडकरवाद की आग को फैलने से कोई नहीं रोक सकता।
Happy Guru Nanak jayanti
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान दिवस पर सुप्रीम कोर्ट में डॉ. बीआर अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया।
मूर्ति स्थापित करने का निर्णय अंबेडकरवादी आंदोलन से जुड़े वकीलों के एक समूह के अनुरोध पर लिया गया।
सोचिए, भारत को संविधान निर्माता डॉ. अम्बेडकर को मान्यता देने में 73 साल लग गए।
आज के दिन की दोहरी बधाई आप सभी को।
कल का बैनर तैयार है आप भी तैयार रहें!
26 नवंबर संविधान दिवस,
आप सभी क्षेत्रवासियों एवं देशवासियों को शोषितों पिछड़ों व मजलूमों के लिए दैवीय किताब सिद्ध होने वाली किताब भारतीय संविधान को भारत देश द्वारा स्वीकार करने की तिथि 26 नवंबर संविधान दिवस की हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएं।
पनौती!
बहुजन समाज का हर वह व्यक्ति जो सवर्ण समाज को कोसता है क्या वह व्यक्ति अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार है क्या वह अपनी आने वाली पीढ़ी को उनसे लड़ने लायक बनाने का जिम्मा उठाए हैं? यदि नहीं तो पहले खुद को सुधारों दूसरों को बाद में कोस लेना।
– देवराज कुमार बौद्ध
भारत यह मैच किसकी वजह से जीता है ये बात हम ही क्या पूरा देश जानता है,
लेकिन शायद इस जातिवादी नीच मीडिया को नहीं पता कि यह मैच मो शामी ने जिताया है तभी उनका एक फोटो तक नहीं लगाया।
जय भीम, फाइनली लगी मोहर:–
आपको बता दें कि आज दिनाँक 15 नवंबर में ग्राम बहरौली में 26 नवंबर संविधान दिवस पर होने वाली संविधान सुरक्षा संकल्प यात्रा जिसको लेकर बैठक संपन्न हुई।
इस बैठक में आए हुए सभी साथियों का दिल से शुक्रिया और जो साथी नहीं पहुंच सकें उनके लिए यही कहना चाहेंगे कि ये मौके बार बार नहीं आते इसे ध्यान में रखकर 26 को आना न भूले रैली में आप सभी को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचना है दिखा दो इस बार की हम किसी से कम नहीं।
लुम्बिनी नेपाल बुद्ध जन्मस्थली काठमांडू समिति मन्दिर।
विरासत में तय नहीं होंगे
सियासत के फैसले,
यह आदिवासी उलगुलानी तय करेगे,
जल, जंगल और जमीन किसका है।
जल–जंगल–जमीन के रक्षक, 1857 की क्रांति के अग्रदूत, देश की आजादी व सामाजिक अस्पृश्यता के लिए सदैव खड़े रहने वाले जननायक धरती आबा बिरसा मुण्डा जी कि जयंती पर उन्हे करोड़ो बार सलाम।
पहली दावत बुद्ध की नगरी सिद्धार्थनगर में!
बाराबंकी से सिद्धार्थनगर, लुम्बिनी (नेपाल) जाते हुए।
चर्च के पैसों से कॉन्वेंट स्कूल चलते हैं, मस्जिद के पैसों से मदरसे चलते हैं, गुरुद्वारा से लंगर चलते हैं, और मंदिरों के पैसों से क्या चलता है? बताइए सभी! जबकि भारत के मंदिरों में सभी धार्मिक स्थानों से अधिक पैसा आता है।
*मात्र कहने से नहीं हासिल होती है मंजिल, उसे पाने के लिए कुछ करना भी पड़ता है।*
*यदि चाहते हो कि समाज का मान, सम्मान, स्वाभिमान बचा रहे तो उसके लिए बढ़–चढ़ कर हिस्सा लेना भी पड़ता है।।*
*जय भीम! जय संविधान! जय भारत!*
सहारे इंसान को खोखला कर देते है, और उम्मीदें कमज़ोर कर देती हैं।
अपनी ताकत के बल पर जीना शुरू कीजिए, आपका आपसे अच्छा साथी और हमदर्द कोई दूसरा नहीं हो सकता।
May Being be all Happy.
आज की हकीकत!
Happy Birthday King 👑
बकलोली ने ले ली जान, जिस चांद पर अभी कुछ दिन पहले हम चंद्रयान मिशन को सफल किए और सभी को पता है कि वह एक उपग्रह है फिर उसे देखकर व्रत रखना और तोड़ना कैसी बेवकूफी है।
Well done , we proud of you
याद रखें जब आपकी मेहनत को नजरअंदाज किया जाए तो अपनी काबिलियत से जगह बनानी पड़ती है। जब भी मौका मिले बेहतर से बेहतर करके दिखाओ, चूको मत क्योंकि मौके बहुत मुश्किल से मिलते है।
ताल्लुक कौन रखता है किसी नाकाम से लेकिन
मिले जो कामयाबी सारे रिश्ते बोल पड़ते हैं।
मेरी खूबी पे रहते हैं यहां अहले-जबां खामोश,
मेरे ऐबों पर चर्चा हो तो गूंगे बोल पड़ते हैं।।
– देवराज कुमार बौद्ध
राष्ट्रिय एकता के प्रतीक, आजादी के बाद देश की सैकड़ों अलग अलग बिखरी रियाशतों को एकजुट कर भारत का निर्माण करने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन!
– देवराज कुमार बौद्ध
आज प्रतापगढ़ में राष्ट्रिय सचिव मा. SD Rao सर जी की प्रिय भांजी की शादी में शामिल हुए साथ ही उपस्थित रहें BMS प्रदेश सचिव (उ.प्र.) भाई Uday Kr Gautam जी!
भविष्य के सपनों में मत खोओ और भूतकाल में मत उलझो सिर्फ वर्तमान पर ध्यान दो।
जीवन में आप चाहें जितनी अच्छी-अच्छी किताबें पढ़ लो, कितने भी अच्छे शब्द सुनो, लेकिन जब तक आप उनको अपने जीवन में नहीं अपनाते तब तक उसका कोई फायदा नहीं होगा
#जयभीम #नमोबुद्धाय
Congratulations India, we won the match today but I am sad that Virat Bhai unsuccessful in his 49th century.
💐💐💐🌹🥀
भविष्य सुधारना चाहते हो तो वर्तमान पर काम करना शुरू कर दो! भविष्य अपने आप सुधर जाएगा।
–देवराज कुमार बौद्ध
लखनऊ के निर्माता #महाराजा_लाखन_पासी की जयंती 16 अक्टूबर के दिन पर उन्हें सादर नमन एवं समस्त देशवासियों को हार्दिक मंगलकामनाएं।
उपवास अन्न जल का नहीं, लोभ लालच का करें!
जन्मदिन मुबारक छोटे भाई 🎉💐
किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए आपके अन्दर आत्मविश्वास, दृढ़ता और अटूट व अथाह संघर्ष करने की क्षमता का होना आवश्यक है।
–देवराज कुमार बौद्ध
Good morning everyone 🌄
संपूर्ण भारत के बहुजनों में व खासकर उत्तर भारत के SC, ST, OBC & Minority समाज में राजनितिक अलख जगाने वाले, बिखरे समाज को संगठित कर "बहुजन" नाम देने वाले शोषितों, वंचितों, पीड़ितों एवं बहुजनों के मसीहा मान्यवर कांशीराम साहब जी के परिनिर्वाण पर उन्हें सादर नमन एवं विनम्र आदरांजलि!
जय भीम जय कंशीराम!
व्यक्ति को खुद की तारीफ के अलावा खुद की बुराई सुनने की भी आदत डालनी चाहिए क्योंकि ये बुराई ही खुद को खुद में सुधार करने का साहस पैदा करती है।
–देवराज कुमार बौद्ध
जीवन को समझना हमारे लिए सबसे बड़ी समझदारी का काम होता है, इसलिए इसे बेहतर तरीके से समझने का प्रयास करें!
–देवराज कुमार बौद्ध
व्यक्ति को अपनी पूरी जिंदगी खुद को एक छात्र समझना चाहिए! क्योंकि वह सदैव कुछ न कुछ सीखता है।
–देवराज कुमार बौद्ध
Be the first to know and let us send you an email when Devraj Kumar Bauddh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Devraj Kumar Bauddh:
छत्तीसगढ में @INCIndia कि सरकार ने SC,ST युवाओ पर झुठे मुक़दमे मात्र इसलिए लगा दिए कि उन युवाओं ने फर्जी प्रमाणपत्र बनाकर SC ST के अधिकार लेने वालो के खिलाफ नग्न प्रदर्शन किया था, लेकिन कांग्रेस ने कोई करवाई नही किया बल्की झुठे मुक़दमे SC, ST युवाओं पर कर दिया! प्रदर्शन जारी,
भाजपा की देशभक्ति और देशप्रेम देखिए इनके इतने बड़े नेता, देश के सबसे बड़े प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाण्डे, हाथ में उल्टा तिरंगा लहरा रहे हैं वाह UP के Deputy CM हैं वाह। 🤦♂️
उत्तर प्रदेश के औरैया में ठाकुर जाति के लोगों ने एक sc समाज के व्यक्ति को बहुत बेरहमी से पीटा और अपशब्द कहे जातिसूचक गालियां दी, उस व्यक्ति को गहरी चोटे आई है ये हो रहा है UP में गुंडों का राज है और SC समाज आपस में लड़ने से ही छुटकारा नहीं पा रहा है।
यही होता आया है हजारों वर्षों से SC समाज के साथ, और ये सवर्ण मीडिया प्रताड़ित समाज को दलित कहकर अपमानित करती हैं और प्रताड़ित करने वालों को दबंग नाम से संबोधित कर उनका हौसला बढ़ाया जाता है कितने शर्म की बात है।
मासूम बच्चे को घेरकर मारना कौन सी जातीय बहादुरी है कायरों? बहादुरी बराबर के और अकेले दिखाओ कुत्तों की तरह झुंड में नहीं। गाजियाबाद में गुंडों ने एक SC नाबालिग छात्र को घेरकर पीटा, जातिगत गालियां दी और उससे जबरन माफी मंगवाई। घटना के बाद से ही छात्र सदमे में है। @MissionAmbedkar
बिल्कुल सही कहा आपने मोदी जी बेशर्मी की भी कोई हद होती है, और ऐसे लोगों की वोट मांगने की हिम्मत कैसे हो जाती है यही ताज्जुब की बात है। @devrajkrbauddh
Want your organization to be the top-listed Government Service?