Azamgarh Police

  • Home
  • Azamgarh Police

Azamgarh Police official Facebook account of azamgarh police, not monitored 24×7. dial 112 in case of emergency.

 #मीडिया_कवरेज
11/01/2023

#मीडिया_कवरेज

 #देवगांवदुकान पर पिस्टल रखकर फसाने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी सहित चार गिरफ्तार।
06/01/2023

#देवगांव
दुकान पर पिस्टल रखकर फसाने के मामले में ग्राम पंचायत अधिकारी सहित चार गिरफ्तार।

05/01/2023

#देवगांव
25000 रूपये ईनाम घोषित कुन्नू कंकाली पुलिस मुठभेड मे घायल/गिरफ्तार, अवैध असलहा व कारतूस के साथ चोरी की पिकप बरामद
पूर्व की घटनाएं-
अभियुक्त कुन्नू कंकाली पुत्र करिया निवासी मोहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ अपने साथियों के साथ मिलकर बकरी/भैंस चोरी व चोरी करने का अपराध कारित करता था तथा अभ्यस्त अपराधी है।
➡थाना देवगाव क्षेत्र अन्तर्गत स्थित ग्राम नरायनपुर नेवादा मे स्थित रेडिमेड कपडे की दुकान का रात्रि मे खिडकी का ग्रिल काटकर चोरी किया गया था जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय मु0अ0सं0 429/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ।
➡दिनांक 27.11.2022 को ग्राम गिरधरपुर मे खडी बोलेरो संख्या की चोरी की गयी जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 460/2022 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था।
➡दिनांक 12.12.2022 को ग्राम चकमोजनी मे खडी बोलेरो गाडी की चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0 487/22 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत है।
➡ दिनांक 10-11.12.2022 को कस्बा देवगाव से 08 बकरी की चोरी किये थे जिसके सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 493/22 धारा 379/411 भा0द0वि0 पंजीकृत है ।
➡ दिनांक 19.11.2021 को थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम चौकी देवगाव से रात्रि मे घऱ के सामने खडी पीकप गाड़ी चोरी की गयी थी जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 0248/2021 धारा 379 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया।
पुलिस द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए लगातार सतर्क दृष्टि रखी जा रही थी तथा अभियुक्त की तलाशी की जा रही थी ।
*गिरफ्तारी का विवरण*
दिनांक 04.01.2022 को प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानंद चौबे मय हमराह के साथ चेकिंग के दौरान रूद्रपुर चेवार तिराहे पर मौजूद थे जहां पर निरीक्षक रुद्रभान पाण्डेय व0उ0नि0 रत्नेश कुमार दूबे मय पुलिस बल के साथ गस्त करते हुए आकर मिले। कुछ देर बाद देवगांव की तरफ से स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार दूबे मय हमराह भी आकर मिले।
जनपद आजमगढ़ में घटित घटनाओं में फरार चल रहे अभियुक्तो की गिरफ्तारी के संबंध में आपस में बातचीत के दौरान जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि अन्तर्जनपदीय इनामी अपराधी बिना नम्बर लगी चोरी की पिकअप वाहन के साथ केराकत-देवगांव मार्ग पर करियागोपालपुर की तरफ से गड़ौली होकर बुढ़ऊ बाबा आकर अपने साथियों के साथ मिलकर बकरी/भैंस चोरी करने की फिराक में है। यदि जल्दी किया जाए तो चोरी की पिकअप गाड़ी सहित पकड़ा जा सकता है ।
इस सूचना पर योजना के अनुसार स्वाट टीम गड़ौली में घेराबंदी करने चली गयी और प्र0नि0 देवगांव मय हमराह के साथ जयगुरुदेव आश्रम जाने वाले रास्ते के पास मोड़ पर आने जाने वाले गाड़ीयों को रोककर चेक करने लगे कि कुछ देर बाद स्वाट टीम द्वारा बताया गया कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी बुढ़ऊ बाबा की तरफ जा रही है।
इस सूचना पर सरकारी वाहन को आड़ी तिरछी खड़ी कर रोड़ ब्लाक कर गड़ौली की तरफ से आने वाले पिकअप वाहन का इन्तेजार करने लगे। कुछ देर में एक चार पहिया गाड़ी आती हुई दिखाई पड़ी।
पुलिस टीम को देखकर चालक गाड़ी रोककर पीछे की तरफ जाने लगा। पीछे से स्वाट टीम के आने व प्रभारी देवगांव द्वारा गाड़ी की तरफ बढ़ने पर ड्राइवर पिकअप को बाये तरफ ग्राम सारंगपुर की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर मोड़ कर भागने लगा खराब रास्ते के कारण पिकअप वाहन फंस गया।
ड्राइविंग सीट पर बैठा व्यक्ति गाड़ी से उतर कर भागने लगा पुलिस बल द्वारा चारो तरफ से घेरने का प्रयास किया तो भाग रहे व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर एक फायर किया। आत्मसमर्पण की चेतावनी देने पर पुलिस टीम को पुनः जान से मारने की नियत से अपने तमंचे से एक राउण्ड फायर किया। थाना प्रभारी देवगांव व निरीक्षक रूद्रभान पाण्डेय द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में एक-एक राउण्ड फायर किया गया जिसमें बदमाश कराहते हुए जमीन पर गिर गया व तमन्चा लोड करने का प्रयास कर रहा था। कि पुलिस टीम द्वारा आवश्यक बल प्रयोग कर समय करीब 20:55 बजे पकड़ लिया गया ।
*पूछताछ का विवरण*
अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम कुन्न कंकाली पुत्र करिया निवासी मोहम्मदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़ बताया।
मौके पर खड़ी पिकअप गाड़ी के संबंध में पूछने पर कराहते हुए बताया कि यह पिकअप मैं अपने साथी अजीम पुत्र मुन्ना ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़, रिजवान पुत्र झिनकू निवासी खेता सराय थाना खेता सराय जनपद जौनपुर, कल्लू उर्फ दिलनवाज पुत्र फैय्याज उर्फ गुड्डू ग्राम अब्बू सईदपुर थाना गंभीरपुर आजमगढ़, हारुन पुत्र मुख्तार निवासी मोहम्मदपुर कोहड़उरा थाना गंभीरपुर आजमगढ़, नईम पुत्र शकील ग्राम कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ व सैफ पुत्र इमरान निवासी सरायमीर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के साथ मिलकर जौनपुर से चुराये थे, सही स्थान मुझे नही मालुम है।
अन्य घटनाओ के संबंध में पूछने पर बताया कि पिछले साल नवम्बर महीने में मैने अपने सभी साथीयो के साथ मिलकर एक पिकअप गाडी ग्राम चौकी देवगांव से चुराये था। वह गाडी रिजवान पुत्र झिनकू निवासी खेता सराय थाना खेता सराय जनपद जौनपुर के पास है।
➡दिनांक 02.11.2022 को रात्रि में करीब 12-01 बजे सैफ को छोड़कर अन्य सभी साथियों के साथ ग्राम नरायनपुर नेवादा से हाईवे के किनारे स्थित जुता, चप्पल व कपडे की दुकान में पीछे की खिडकी तोडकर दुकान में घुस कर जुता, चप्पल व कपडो की चोरी किये था।
➡दिनांक 26/27.11.2022 की रात्रि में सैफ सहित उक्त सभी साथियों के साथ ग्राम गिरधरपुर से बोलेरो चुरा लिये थे जिसका नम्बर प्लेट अनिल चौहान पुत्र बृजबिहारी निवासी दयालपुर थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ़ के सहयोग से बदलवा दिये थे जो नईम पुत्र शकील निवासी कस्बा देवगांव थाना देवगांव जनपद आजमगढ़ के पास है।
➡दिनांक 11.12.2022 को रात्रि करीब 01 बजे सैफ को छोड़कर अन्य उक्त सभी साथियों के साथ ग्राम मिर्जापुर (कस्बा देवगांव) के एक घर में घुस कर 08 बकरी चुराकर बोलेरो में लाद कर ले गये थे जिसमें से दो बकरी हम लोगो ने तालिब पुत्र शब्बू निवासी टिग्घीपुर थाना निजामाबाद आजमगढ़ को 6300/- रुपये में बेच दिया था तथा तीन बकरी हम लोग मुबारकपुर जाकर नेहाल पुत्र एकबाल निवासी पुरा दिवान मुबारकपुर थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़ को 9700/- रुपये में बेच दिये थे । 05 बकरी बेचने में मिले रुपये को हम लोगो ने आपस मे बराबर बराबर बांट लिया था
➡दिनांक 12.12.2022 को हम लोगो ने मिलकर ग्राम चकमोजनी आकर एक बोलेरो गाडी चोरी कर उसी से उक्त हम सभी साथी ग्राम अवदह दुलारगंज थाना क्षेत्र बरदह आकर एक पिकअप गाड़ी चुराया था ।
इन चोरी की गाडियो से हम लोग रात्रि में बकरी, भैस आदि की चोरी करके भिन्न दृ भिन्न स्थानों पर ले जाकर बेच देते है तथा जो पैसा मिलता है उसे हम लोग आपस में बांट कर अपना व अपने परिवार का खर्च चलाते है तथा रात्रि में गाडियो को उल्टा सीधा चलाने से अक्सर गाडियां क्षतिग्रस्त हो जाती है तो हमलोग अनिल चौहान पुत्र बृज बिहारी निवासी दयालपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ के गैरेज पर ले जाकर बनवाते है तथा अनिल चौहान के गैरेज पर ही चोरी की गाडियो को छिपाकर रखकर गाडी का नम्बर प्लेट बदलवाकर कुछ हुलिया बदलवा देते है । बदले में अनिल चौहान को हम लोग चोरी के सामानो/जानवरो को बेचने से मिले पैसे मे से हिस्सा देते है ।
*पंजीकृत अभियोग*
मु.अ.सं. 06/2023 धारा 307,379,457,380,411,413,473 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट देवगाँव आजमगढ़
*बरामदगी*
01 देशी तमंचा .315 बोर
02 खोखा कारतूस .315 बोर,
02 मिस कारतूस .315 बोर
01 चोरी की पिकअप गाडी
800/- रुपया चोरी के बिक्री के माल का ।
*आपराधिक इतिहास*
*कुन्नू कंकाली पुत्र करिया सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ*
मु.अ.सं. 429/22 धारा 457/380/411 भा0द0वि0 देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 460/2022धारा 379/411 भा0द0वि0देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.स. 487/22धारा 379 भा0द0वि0देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं.493/22धारा379/411 भा0द0वि0देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 0248/2021धारा 379 भा0द0वि0 देवगाँव आजमगढ़
मु.अ.सं. 394/22धारा 457/379/380 भा0द0वि0 बरदह आजमगढ
मु.अ.सं. 462/22धारा 457/380 भा0द0वि0 निजामबाद आजमगढ
*गिरफ्तार अभियुक्त*
कुन्नू कंकाली पुत्र करिया सा0 मोहम्मदपुर भीटिया थाना गंभीरपुर जनपद आजमगढ
*गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-*
प्रभारी निरीक्षक देवगांव गजानन्द चौबे थाना देवगाँव आजमगढ़ मय हमराह।
नि0 अपराध रूद्रभान पाण्डेय थाना देवगाव जनपद आजमगढ मय हमराह
स्वाट टीम प्रभारी उ0नि0 विनय कुमार दूबे मय हमराह।

04/01/2023

#गम्भीरपुर थानाक्षेत्र के रोहुआ मुस्तफाबाद गांव में पोखरी में युवक के शव मिलने से सम्बन्धित अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल की बाइट

04/01/2023

#जहानागंज थानाक्षेत्र में पूर्व महिला प्रधान की हत्या से सम्बन्धित अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल की बाइट

 #मीडिया_कवरेज
04/01/2023

#मीडिया_कवरेज

03/01/2023

#बरदह

आधा दर्जन से अधिक धोखाधड़ी के मामलों में वांछित गैंगस्टर का शातिर बदमाश गिरफ्तार

आज दिनांक 03.01.2023 को प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह चेकिंग करते हुए बरौना बाजार मे मौजूद था जहां पर मुखबीर से सूचना मिली कि थाना स्थानीय गैगेस्टर एक्ट का वांछित अपराधी ललित राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर सा0 बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ इस समय दुबरा बाजार मे नहर के पास खडा है कही जाने के लिए साधन का इंतजार कर रहा है।
इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मय हमराह दुबरा बाजार पहुचार नहर पुलिया के पास पहुंचे। मौके पर खडा एक व्यक्ति पुलिस वालो को देख कर ह़डबडा गया और तेज कदमो से भागने लगा। पुलिस बल कीमदद से उस व्यक्ति को घेराबंदी कर नहर पुलिया पर प्रात: 06:10 बजे पकड लिया गया।
पकडे गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम ललित राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर सा0 बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़ चूकि अभि0 उपरोक्त थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0स0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट का नामजद अभि0 है
*पंजीकृत अभियोग*
मु0अ0स0 - 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्ट थाना बरदह जनपद आजमगढ
*आपराधिक इतिहास*
1 मु0अ0सं0 67/17 धारा 411,419,420 भादवि सिधारी आजमगढ़ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
2 मु0अ0सं0 104/17 धारा 411,419,420 भादवि सिधारी आजमगढ(विचाराधीन माननीय न्यायालय)
3 मु0अ0सं0 193/17 धारा 419,420 भादवि सिधारी आजमगढ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
4. मु0अ0सं0 201/17 धारा 411,420 भादवि रानी की सराय आजमगढ़ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
5. मु0अ0सं0 248/17 धारा 419,420 भादवि सिधारी आजमगढ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
6. मु0अ0सं0 38/18 धारा 60 आबकारी अधि0 गम्भीरपुर आजमगढ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
7 मु0अ0सं0 359/22 धारा 394,411 भादवि बरदह आजमगढ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
8. मु0अ0सं0360/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बरदह आजमगढ (विचाराधीन माननीय न्यायालय)
9. मु0अ0सं001/23 धारा 3(1) उ0प्र0 गैगेस्टर एक्टबरदह आजमगढ (विवेचनाधीन)
गिरफ्तार अभियुक्त
1- ललित राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर सा0 बनगांव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़
*पुलिस टीम*
संजय सिंह ( प्रभारी निरीक्षक ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
विहंगल यादव ( मुख्य आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सौरभ सिंह (आरक्षी) थाना बरदह जनपद आजमगढ
सुमेर सिह (चालक मु0आरक्षी ) थाना बरदह जनपद आजमगढ

 #सिधारी गैंगेस्टर की बाइक व कार हुयी कुर्क। #यातायात हूटर 📢 व लाउडस्पीकर वाटर लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही के क्रम मे...
03/01/2023

#सिधारी गैंगेस्टर की बाइक व कार हुयी कुर्क।

#यातायात हूटर 📢 व लाउडस्पीकर वाटर लगाने वाले वाहनों पर कार्यवाही के क्रम में वाहन का चालान।

एक नजर में वर्ष 2022💠सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर 1 साल में आई 3079 शिकायतें.💠 पैदल गश्त के दौरान 503 मुकदमे व 514 की गिरफ...
03/01/2023

एक नजर में वर्ष 2022
💠सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर 1 साल में आई 3079 शिकायतें.
💠 पैदल गश्त के दौरान 503 मुकदमे व 514 की गिरफ्तारी
💠 मिशन शक्ति के तहत एंटी रोमियो टीम ने 53 अभियोग पंजीकृत कर 92 लोगों को किया गिरफ्तार

02/01/2023

जनपद में अपराध नियंत्रण के दृष्टिगत अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में 02 दिन के अन्दर 21 अपराधियों के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में चलाए जा रहे अभियान में (दिनांक-01.01.2023 की रात्रि 00.01 बजे से दिनांक- 02.01.2023 से 18.00 बजे तक) 02 दिवस के अन्दर 21 अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई। जिसका विवरण निम्नवत है:-

*बिलरियागंज:-*
मु0अ0सं0-01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. रफिक पुत्र फारुख निवासी छिही, थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़।
2. अब्दुल रहमान पुत्र शमशाद निवासी नसीरपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़।
3. कहरु पुत्र मताऊ निवासी हारीपुर थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त गिरोह द्वारा लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने व समुदाय विशेष की भावनाओ को आहत करने जैसे आपराधिक घटनाओ को अन्जाम दिया गया है।

*फूलपुर:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. करन सोनकर पुत्र रमेश सोनकर निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।
2. शैलेश प्रजापति पुत्र रामचन्दर निवासी मुडियार रोड थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।
3. निशाल बिन्द पुत्र रामलखन बिन्द निवासी फूलपुर देहात थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त गिरोह द्वारा लोक व्यवस्था को छिन्न भिन्न करने व समुदाय विशेष की भावनाओ को आहत करने जैसे आपराधिक घटनाओ को अन्जाम दिया गया है।

*सिधारी:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. कमलेश यादव पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
2. कैलाश यादव पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
3. विमलेश यादव पुत्र रामशकल यादव निवासी पल्हनी थाना सिधारी जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त गिरोह द्वारा भौतिक व आर्थिक लाभ पाने के लिये गम्भीर मारपीट, बलवा व हत्या के प्रयास जैसा जघन्य आपराधिक घटनाओ को अन्जाम दिया गया है।

*बरदह:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. ललित राजभर पुत्र हरिश्चन्द्र राजभर निवासी बनगाँव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
2. सर्वेश राजभर पुत्र फिरतू राजभर निवासी बनगाँव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
3. हरिश्चन्द्र राजभर पुत्र रामदेव राजभर निवासी बनगाँव थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा गिरोह बनाकर लूट कारित करने के अभ्यस्त अपराधि है। जिससे गैंग के कृत्यो से आम जन मानस मे काफी भय व्याप्त है।

*गम्भीरपुर:-*
मु0अ0सं0 03/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. कमलेश पुत्र प्यारे लाल निवासी मुहम्मदपुर भिटिया, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
2. सलमान अहमद पुत्र रिजवान अहमद निवासी मुहम्मदपुर, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
3. अबूल फैज उर्फ गब्बू पुत्र नन्हे निवासी मुहम्मदपुर भिटिया, थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा गैंग बनाकर असामाजिक कृत्य कारित करते है जिससे आम जन मानस में भय व्याप्त है।

*रानी की सराय:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. रक्षा चौहान पुत्र राम अधार चौहान निवासी टेंगरपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
2. जय हिन्द चौहान पुत्र दयाराम चौहान निवासी टेंगरपुर थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़।
उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा गिरोह बनाकर महिला से जबरदस्ती दुष्कर्म जैसे जघन्य अपराध के कारण जनता मे भय व आतंक व्याप्त रहता है।

*मुबारकपुर:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. ताजू उर्फ ताज मुहम्मद पुत्र बाबू खाना निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
2.त्रिलोकी यादव पुत्र विनोद कुमार यादव निवासी नईगंज बाजार, थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।
उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा गैंग बनाकर चोर व अन्य जघन्य अपराध अन्तरजनपदीय स्तर पर कारित किया जाता है। जिससे आम जन मानस में भय व्याप्त है।

*मेंहनाजपुर:-*
मु0अ0सं0 01/2023 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप ( निवारण ) अधिनियम 1986
1. सूरज गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता निवासी चकिया कसरावल थाना मेंहनाजपुर जनपद आजमगढ़
2. गोविन्द मौर्य पुत्र रामफल मौर्य निवासी पुरानी बाजार कस्बा मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ |
उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा गैंग बनाकर हत्या व अन्य जघन्य अपराध अन्तरजनपदीय स्तर पर कारित किया जाता है। जिससे आम जन मानस में भय व्याप्त है।

02/01/2023

वर्ष 2022 के दौरान जनपद आजमगढ़ मे चलाये गये पैदल गश्त/चेकिगं अभियान में 503 अभियोग पंजीकृत कर कुल 514 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।

➡ जनपद मे चलाये गये *गश्त/ चेकिगं अभियान के दौरान कुल 32452 स्थानो पर पैदल गश्त / चेकिंग की गयी। जिसमें कुल 251457 संदिग्ध व्यक्तियो को चेक* किया गया।

➡ अभियान के दौरान *कुल 503 अभियोग पंजीकृत कर 514 अभियुक्तो की गिरफ्तारी* कर मा0 न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

➡ अभियान के दौरान *कुल 227 अवैध शस्त्र व 21 वाहन बरामद किया गया*।

➡ अभियान के दौरान *कुल 4568 ली0 अवैध शराब बरामद* किया गया।

➡ *पैदल गश्त / चेकिग अभियान के दौरान कुल 8596 अवैध अतिक्रमणों* को हटाया गया।

02/01/2023

मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड द्वारा वर्ष 2022 में 53 अभियोग पंजीकृत करते हुए 92 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया

मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत प्रत्येक थानों पर एंटी रोमियो टीम का गठन किया गया है। जिसमें महिला पुलिसकर्मियों द्वारा लड़कियों व महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत स्‍कूल कॉलेजों, कोचिंग संस्थानों, बाजारों और भीडभाड़ वाली जगहों पर महिला व पुरूष पुलिस द्वारा गश्‍त कर आसपास छेड़खानी करने के संदिग्धों को सचेत किया गया।
महिला पुलिस कर्मियों ने स्कूलों में जाकर छात्राओं से वार्ता व सुरक्षा का भरोसा दिलाया व प्रदेश सरकार की ओर से जारी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090/ 112/ 1076/ 108/ 1098 की जानकारी दी गई। इस अभियान के दौरान वर्ष 2022 में 89757 लडकों व शोहदों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी दी गई।
महिला पुलिस कर्मियों को अपने बीच पाकर छात्राओं व महिलाओं में खुशी देखी गई। जागरूकता अभियान के दौरान महिलाओं व लड़कियों द्वारा उनके साथ सेल्‍फी भी ली गई।

➡️ जनपद में कुल *27 एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड* का गठन किया गया है।

➡️ एंटी रोमियो स्‍क्‍वाड में *104 महिला/पुरूष पुलिसकर्मी नियुक्त* हैं।

➡️ अभियान के दौरान वर्ष 2022 में कुल *27939 सार्वजनिक स्थल, स्कूल, कोचिंग, पार्क, शापिंग माॅल इत्यादि चेक* किया गया।

➡️अभियान के दौरान कुल *25818 व्यक्ति/युवकों/शोहदों को चेक* किया गया।

➡️ अभियान के दौरान *वर्ष 2022 में 53 अभियोग* पंजीकृत करते हुए *92 व्यक्तियों को गिरफ्तार* किया गया।

➡️ अभियान के दौरान *89757 शोहदों/व्यक्तियों के अभिभावकों को बुलाकर चेतावनी* दिया गया।

02/01/2023

वर्ष 2022 में सोशल मीडिया पर प्राप्त 3079 जनसमस्याओं का कराया समाधान, पुलिसकर्मियों के लिए जारी हेल्पलाइन नम्बर से भी पुलिसकर्मियों की समस्याओं का हुआ समाधान
जनपदीय सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने, धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने, धर्म व जाति विशेष पर आपत्तिजनक टीप्पणी करने, भड़काऊ फोटो-विडियो के आदान-प्रदान करने व राजनैतिक कमेंट के मैसेजों की निगरानी करते हुए आवश्यक कार्यवाही कराया गया।
इसी क्रम में सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वर्ष 2022 में ट्विटर पर 1322, पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के सीयूजी पर 1757 प्राप्त जन समस्याओं को सम्बन्धित थानाप्रभारी/क्षेत्राधिकारीगण के माध्यम से निस्तारित कराया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं के समाधान हेतु जारी किए गए हेल्पलाइन के माध्यम से 83 पुलिसकर्मियों की समस्या का समाधान कराया गया है।

02/01/2023

शासन के निर्देशों के क्रम में जनपद में जनसुनवाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के संबंध में पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ का आधिकारिक वक्तव्य।

 #मीडिया_कवरेज
02/01/2023

#मीडिया_कवरेज

 #मीडिया_कवरेज
01/01/2023

#मीडिया_कवरेज

 #मीडिया_कवरेज
01/01/2023

#मीडिया_कवरेज

31/12/2022

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त बलवन्त सिंह गैंग के 02 सदस्यों को किया सूचीबद्ध
दिनांक- 30.12.2022 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा *अभियुक्त बलवन्त सिंह पुत्र जयशंकर सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़* जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब बनाकर बेचने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग)* किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 112”* होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1- विजय प्रताप सिंह पुत्र दयानन्द सिंह निवासी अमुवारी नरायनपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़।
2- मान सिंह पुत्र मुसाफिर सिंह निवासी सिकन्दरपुर थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ ।

31/12/2022

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने अभियुक्त अवधेश कुमार गैंग के 05 सदस्यों को किया सूचीबद्ध
दिनांक- 30.12.2022 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा *अभियुक्त अवधेश कुमार पुत्र शोभनाथ, निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़* जो वर्तमान समय में जनपद आजमगढ़ में एक संगठित गैंग बनाकर व स्वयं गैंग का लीडर बनकर आर्थिक, भौतिक व दुनियाबी लाभ के लिए अपमिश्रित शराब बनाकर, नकली रैपर लगाकर बेचने जैसे अपराध कारित कर रहा है। इनकी गतिविधियों पर प्रभावी अंकशु लगाये जाने हेतु गैंग को जनपद स्तर पर *“सूचीबद्ध” (शराब तस्कर गैंग)* किया गया है। इसका *कोड नं0- “डी- 111”* होगा। जिसके सदस्य निम्नवत है-
1. गोरख कुमार पुत्र उदयराज निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
2. नानकचन्द पुत्र सायमन निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
3. जय कुमार पुत्र इन्द्रजीत निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
4. ओम प्रकाश विश्वकर्मा पुत्र झुल्लुर विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़
5. संजय विश्वकर्मा पुत्र ओम प्रकाश विश्वकर्मा निवासी सैदपुर, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़

31/12/2022

पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई/हेल्पडेस्क के अधिकारियों के साथ की बैठक, वर्ष 2022 में प्राप्त जनशिकायती प्रार्थना पत्रों की गयी समीक्षा

आज दिनांक- 31.12.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाइन आजमगढ़ में जनसुनवाई/हेल्पडेस्क के अधिकारियों के साथ बैठक की गयी जिसमें वर्ष 2022 में जनपद के समस्त थानों के जनसुनवाई व हेल्पडेस्क के कार्यों की समीक्षा की गयी। जिसमें एएसपी/सीओ सदर शक्ति मोहन अवस्थी, सीओ सीटी गौरव शर्मा, प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजुद रहें।

*जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्र*
➡ वर्ष 2022 में जनपद के समस्त थानों पर जनसुनवाई में कुल 32,852 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें कुल 32,665 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा शेष 187 प्रार्थना पत्र विगत 03 दिवस में प्राप्त हुए है जिनकों जल्द ही निस्तारित किया जायेगा।
➡जनपद के 05 थानों (क्रमशः थाना महराजगंज, जहानागंज, अतरौलिया, मेंहनगर व थाना देवगांव) में सबसे अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये, जिनको गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया।

*जनपद के समस्त चौकियों पर जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्र*
➡ वर्ष 2022 में जनपद के समस्त पुलिस चौकियों पर जनसुनवाई में कुल 6,371 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें कुल 6,302 प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया गया तथा शेष 69 प्रार्थना पत्रों को 03 दिवस के अन्दर निस्तारित किया जायेगा।
➡ 05 पुलिस चौकियों क्रमशः सिंहपुर चौकी (मेंहनगर), महिला चौकी (मुबारकपुर), चौकी इमिलिया (जीयनपुर), चौकी गम्भीरपुर (गम्भीरपुर) व चौकी गोसाई की बाजार (गम्भीरपुर) सबसे अधिक प्राप्त प्रार्थना प्राप्त हुये, जिनकों गुणवत्तापूर्वक निस्तारण किया गया।

*पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर जनसुनवाई में प्राप्त प्रार्थना पत्र*
➡वर्ष 2022 में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में जनसुनवाई में कुल 10,900 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें 10,828 प्रार्थना पत्रों का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण कराया गया तथा शेष 72 प्रार्थना पत्र 03 दिवस के अन्दर निस्तारित किया जायेगा।
➡पुलिस अधीक्षक कार्यालय में *सबसे अधिक 05 थानों (क्रमशः थाना कोतवाली, मुबारकपुर, सिधारी, जहानागंज व थाना जीयनपुर)* से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए तथा *सबसे कम 05 थानों (क्रमशः थाना मेहनाजपुर, पवई, तरवां, बरदह व थाना दीदारगंज)* से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है।

*पुलिस अधीक्षक ने दिये जनपद के समस्त थानों जनसुनवाई/ महिला हेल्प डेस्क अधिकारियों को निर्देश*
➡थाने पर उपस्थित जनसुनवाई द्वारा प्रत्येक फरियादी के प्रार्थना पत्रों को तत्काल जनसुनवाई रजिस्टर में अंकित किया जाय
➡तथा प्रार्थना पत्रों में अंकित आरोपों का गम्भीरता के दृष्टिगत आरक्षी, मुख्य आरक्षी, उप-निरीक्षक व थाना प्रभारी को आवंटित किया जाय।
➡राजस्व सम्बन्धी प्रकरणों में थाना प्रभारी द्वारा यथाशीघ्र राजस्व विभाग से समन्वय स्थापित कर नियमानुसार समाधान कराये।
➡जनसुनवाई की अनुपस्थिति /अवकाश किसी कारण से अनुपस्थिति होने पर लिंक जनसुनवाई अधिकारी द्वारा उक्त कार्य को किया जाय।
➡जनसुनवाई रजिस्टर प्रदान किया गया जिसमें निर्धारित कालमों में प्रविष्टिया जनसुनवाई अधिकारी द्वारा प्रतिदिन की जाय।
➡पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जनसुनवाई रजिस्टर का अवलोकन किया जायेगा तथा अंकित फरियादियों के मोबाइल नम्बर से फीडबैक प्राप्त किया जायेगा।

*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने जनपद के समस्त थानों के न्यायालय पैरोकार व क्राइम हेड मोहर्रिर के साथ बैठक/निर्देश-*
➡जनपद के समस्त थानों के न्यायालय पैरोकार व क्राइम हेड मोहर्रिर के साथ बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मा0 न्यायालय में पैरवी किये जाने हेतु मुकदमों के अभिलेखीकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें प्रतिदिन अभियोगों की प्रगति रिपोर्ट को कालमवार प्रविष्टिया किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। काज लिस्ट व पैरवी रजिस्टर का वितरण किया गया।

30/12/2022

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने 09 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

आज दिनांक – 29.12.2022 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा थाना प्रभारी सरायमीर, फूलपुर, निजामाबाद, सिधारी, जीयनपुर, महराजगंज व थाना प्रभारी गम्भीरपुर के आख्या के आधार पर 09 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी। जिसमें हत्या व लूट में 04, गोवध में 03, चोरी में 01 व साइबर क्राइम में 01 अपराधी है। विवरण निम्नवत है-
1. *अभियुक्त बेचू कंकाली उर्फ खुर्शीद, निवासी नोनारी(कौरागहनी) थाना सरायमीर, आजमगढ़ (गोवध)-* के विरूद्ध कुल 04 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त बेचू गोवंश तस्करी, गोवध, पशुक्रूरता, अवैध शस्त्र रखना, जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है तथा एक विशेष समुदाय के व्यक्तियों की जन भावनाएं काफी आहत हो रही है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल सम्भावना है।
2. *अभियुक्त इरफान पुत्र अबु जफर, निवासी सदरूद्दीनपुर, थाना फूलपुर, आजमगढ़* ने गोवंश तस्करी, गोवध, पशुक्रूरता, जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है तथा एक विशेष समुदाय के व्यक्तियों की जन भावनाएं काफी आहत हो रही है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल सम्भावना है।
3. *अभियुक्त मेराज पुत्र सुफियान, निवासी कसाई मुहल्ला कस्बा थाना निजामाबाद, आजमगढ़* (गोवध)- ने अपने साथियों के साथ मिलकर प्रतिबंधित गोवंशीय पशुओं का वध करके उनके मांस को बेचने व मारपीट जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त उपरोक्त आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है तथा एक विशेष समुदाय के व्यक्तियों की जन भावनाएं काफी आहत हो रही है। साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने की प्रबल सम्भावना है।
4. *अभियुक्त शैलेन्द्र यादव उर्फ गुड्डू पुत्र बुद्दू यादव निवासी बभनौली माफी, थाना सिधारी, आजमगढ़ (हत्या व लूट)* के विरूद्ध थाना सिधारी पर कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त शैलेन्द्र यादव द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास, लूट व अवैध शस्त्र रखना आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
5. *अभियुक्त गोपाल यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी चकभाई खां थाना सिधारी, जनपद आजमगढ़ (हत्या)* के विरूद्ध थाना सिधारी पर कुल 03 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त गोपाल यादव द्वारा हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध शस्त्र रखना आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
6. *अभियुक्त वीरेन्द्र यादव, पुत्र मेवालाल उर्फ डब्लू यादव निवासी कसड़ा आइमा, थाना जीयनपुर, जनपद आजमगढ़ (हत्या व लूट)* के विरूद्ध थाना जीयनपुर पर कुल 10 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त वीरेन्द्र यादव द्वारा लूट, हत्या, हत्या के प्रयास व अवैध शस्त्र रखना आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
7. *अभियुक्त छोटू उर्फ आतिफ, निवासी मुड़ियार, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ (चोरी)* के विरूद्ध थाना फूलपुर पर कुल 08 मुकदमें पंजीकृत है। अभियुक्त छोटू उर्फ आतिफ द्वारा चोरी, हत्या के प्रयास व मारपीट आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है। अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
8. *अभियुक्त नदीम पुत्र शहाबुद्दीनपुर निवासी छांऊ, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ (हत्या)* द्वारा दिनांक- 30.08.2019 को अपने पिता शहाबुद्दीन पुत्र स्व0 यार मुहम्मद को गांव के आश्रम के पास मुख्य रोड पर गोली मारकर हत्या की घटना, गुण्डई व मारपीट आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है, अभियुक्त के विरूद्ध पूर्व में गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की गयी है। अभियुक्त एक अपराधी एवं शातिर किस्म का व्यक्ति है तथा आम जनता के व्यक्तियों को डरा-धमकाकर मारपीट कर जनता में दहशत फैलाना इसकी आम शोहरत है तथा अपराधी के रूप में उभरकर अपराध करने में लिप्त है।
9. *अभियुक्त राहुल मौर्या उर्फ उदय मौर्या पुत्र शंकर मौर्या, निवासी रामपुर, थाना महराजगंज, जनपद आजमगढ़ (साइबर अपराधी)* गुजरात से व थाना महराजगंज का वांछित साइबर अपराधी है, अभियुक्त राहुल मौर्या द्वारा धोखाधड़ी कर अभ्यस्त अपराधियों से मिलकर आस-पास के राज्यों में वाट्सएप पर फर्जी लाटरी का टिकट भेजकर लोगों को अपने झांसे में लेकर उनके लाटरी में लगे इनाम को दिलवाने के नाम पर पैसा ऐठने आदि जघन्य अपराध कारित किया गया है।

30/12/2022

प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी 02 अपराधियों की खोली गयी हिस्ट्रीशीट

दिनांक – 29.12.2022 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य* द्वारा थाना प्रभारी जीयनपुर के आख्या के आधार पर प्रदेश स्तर पर चिन्हित आपराधिक माफिया ध्रुव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गैंग के सहयोगी 02 अपराधियों के आपराधिक क्रिया- कलापों पर सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट खोली गयी। विवरण निम्नवत है-
1- *अभियुक्त संजय सिंह पुत्र छविनाथ सिंह निवासी हरई इस्माइलपुर, थाना जीयनपुर आजमगढ़* द्वारा लूट जैसे जघन्य अपराध कारित किया गया है तथा अभियुक्त उपरोक्त की संगति थाना जीयनपुर क्षेत्र के कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह से हुयी है। इसके आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है, इसका स्वतंत्र विचरण जनहित एवं लोकहित में उचित नही है।
2- *अभियुक्त अरशद पुत्र अब्दुल, निवासी अतरकक्षा, थाना जीयनपुर आजमगढ़* के विरूद्ध पूर्व में गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है, मारपीट आदि अपराध कारित किया गया है व अभियुक्त उपरोक्त की संगति थाना जीयनपुर क्षेत्र के कुख्यात अपराधी ध्रुव सिंह उर्फ कुन्टू सिंह से हुयी है। इसके आपराधिक कृत्यों से आम जनता काफी भयभीत है, इसका स्वतंत्र विचरण जनहित एवं लोकहित में उचित नही है।

प्रेस-विज्ञप्तिपुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी, दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश । आज दिना...
30/12/2022

प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक ने परेड ग्राउंड का किया निरीक्षण; परेड की ली सलामी, दिये गये आवश्यक दिशा- निर्देश ।
आज दिनांक- 30.12.2022 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा पुलिस लाईन्स आजमगढ़ में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, परेड में पुलिस लाईन्स तथा पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं में नियुक्त आरक्षी, मुख्यआरक्षी, उप निरीक्षक व निरीक्षकों द्वारा भाग लिया गया। परेड में भाग ले रहें डॉग स्क्वाड व ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। परेड में सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर शक्ति मोहन अवस्थी व प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाईन्स के साथ अन्य पुलिस कर्मचारी उपस्थित रहें।
➡पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड निरीक्षण के पश्चात आरक्षियों का मेस, बैरक, आवासीय परिसर, अन्य शाखाओं का निरीक्षण करते हुए सम्बन्धित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिया गया ।
➡यूपी 112 के दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों का निरीक्षण किया गया तथा कमियों को दूर करने हेतु प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया, तैनात कर्मियों की कार्य कुशलता व दक्षता की भी जांच की गई। ड्यूटी के दौरान समस्त कर्मचारी बावर्दी दुरुस्त रहकर अपनी ड्यूटी कर्तव्य निष्ठा के साथ जनता से मधुर व्यवहार स्थापित करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही वाहन में सदैव दंगा नियंत्रण उपकरण रखने, यूपी 112 की गाड़ियों/टैबलेट व अन्य उपकरणों के बेहतर रख-रखाव के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

 #मीडिया_कवरेज
30/12/2022

#मीडिया_कवरेज

प्रेस नोटथाना मेहनाजपुरयुवती के साथ छेडखानी करने का आरोपी गिरफ्तारपूर्व की घटना:- दिनांक 28.12.2022 को वादी मुकदमा द्वार...
29/12/2022

प्रेस नोट
थाना मेहनाजपुर
युवती के साथ छेडखानी करने का आरोपी गिरफ्तार
पूर्व की घटना:- दिनांक 28.12.2022 को वादी मुकदमा द्वारा थाना स्थानीय पर शिकायत किया गया था कि विपक्षी गोविन्द सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी निवासी मेंहनाजपुर बाजार थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ उम्र लगभग 27 वर्ष द्वारा वादी की लडकी से विगत 04-05 साल से अश्लील बाते, अश्लील व्यवहार कर हमेशा परेशान करना व अपने मोबाईल के जरिए वादी की लडकी का अश्लील फोटो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 182/2022 धारा 354ग/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण – आज दिनांक 29.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक राम उजागिर ,नि0अ0 सूर्यवंश यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त गोबिन्द सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को मेहनाजपुर बसस्टैण्ड से समय करीब 11.30 बजे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के जेब से एक अदद मोबाइल विवो T15G IMEI FAST 86229705533###### IMEI 2862297055###### जिसमे सिम नं0 जियो 926496###x एयरटेल 800977###x लगा हुआ बरामद हुआ,जिसमें मुकदम उपरोक्त से सम्बन्धित पीडिता का फोटो मिला मोबाइल को कब्जा मे लेकर गिरफ्तारी अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग– मु0अ0सं0 182/2022 धारा 354ग/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

अपराधिक इतिहास :- मु0अ0सं0 182/2022 धारा 354ग/506 भादवि व 67 आईटी एक्ट थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

गिरफ्तार अभियुक्त :- गोबिन्द सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी मेहनाजपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ उम्र 27 वर्ष

बरामदगी : - अभियुक्त के पास सें मुकदमे से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल का बरामद।

गिरफ्तार करने वाली टीम :-
01. प्रभारी निरीक्षक थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
02. नि0अ0 सूर्यवंश यादव थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ |
03.का0 नीरज कुमार थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
04.म0का0 प्रियंका गौंड थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़

Address


Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Azamgarh Police posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Azamgarh Police:

Videos

Share

Comments

आज रात में 9:45 पर कटौली बुजुर्ग मे थाना देवगांव में एक साइकिल चोर को पकड़ा गया जिसे 112 पर कॉल करके पुलिस को बुलाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया
खुलासा: आजमगढ़ में टीईटी में सेंध लगाने की कोशिश नाकाम, 22 गिरफ्तार, कॉलेज प्रबंधक समेत 8 फरार, करीब 51 लाख बरामद


Azamgarh Police
GPF LETTER DATED 17 JULY 2020 IS AN EXCELLENT LETTER BY MODI GOVERNMENT FOR GOVERNMENT EMPLOYEES AND OFFICERS
https://youtu.be/dYosJmPBNto

Azamgarh Police Azamgarh Youths AZAMGARH के YODHA 🐲
आजमगढ़ के थाना क्षेत्र गंभीरपुर में 39 दलितों पर फर्जी आरोप लगाकर पुलिस ने उन्हें बेरहमी से मारा पीटा था। उनके न्याय की मांग करने पर पुलिस ने भीम आर्मी/ASP के अनेक साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। सरकार दलितों का दमन करने पर उतारू है। 2022 में दलित जवाब जरूर देगा। Azamgarh Police
Excellent order by Modi Ji Govt.
Young Man Appeals to Support , Police Responds by Arresting Him

The incident happened just days after India's representative to the , Ambassador TS Tirumurti reiterated the country's support for the 'just Palestinian cause' at the UN Security Council.
MYogiAdityanath Azamgarh Police Samajwadi Party Priyanka Gandhi VadraIndian National Congress - Uttar Pradesh
https://gaurilankeshnews.com/young-man-appeals-to-support-palestine-up-police-responds-by-arresting-him/
Azamgarh Police
👉थाना कन्धरापुर
👉41 शीशी देशी कच्ची शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 15.05.2021 को *पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के दृष्टिगत व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह के साथ कोविड-19 के पालन अनुपालन व अवैध शराब की बिक्री परिवहन की रोकथाम में मामूर थे कि मुखबिर खास की सूचना पर दो व्यक्ति 1. रिंकू राय पुत्र स्व0 शिवनाथ राय साकिन किसुनदासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के कब्जे से 21 शीशी देशी कच्ची शराब व 2. छोटू पासवान उर्फ दुर्गेश पुत्र लल्लू पासवान साकिन बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ़ के कब्जे से 20 शीशी देशी कच्ची शराब के साथ ग्राम खोजापुर माधोपट्टी पावर हाउस के पास समय करीब 10.20 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*

1. रिंकू राय पुत्र स्व0 शिवनाथ राय साकिन किसुनदासपुर थाना कन्धरापुर आजमगढ़
2. छोटू पासवान उर्फ दुर्गेश पुत्र लल्लू पासवान साकिन बर्जी थाना कन्धरापुर आजमगढ़
*बरामदगी*
1. अभियुक्त रिंकू राय के कब्जे से 21 शीशी देशी कच्ची शराब (4 ली0 200ml)
2. अभियुक्त छोटू पासवान के कब्जे से 20 शीशी देशी कच्ची शराब (4 लीटर)
*पंजीकृत अभियोग*
1. मु0अ0सं0-61/2021 धारा 60 Ex Act
2. मु0अ0सं0-62/2021 धारा 60 Ex Act
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
व0उ0नि0 कैलाश सिंह यादव मय हमराह

👉थाना-मेहनाजपुर
👉14 शीशी देशी शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
*पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ सुधीर कुमार सिंह* व क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार पाण्डेय थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में दिनांक 14.05.2021 को उ.नि. मय हमराह का0 नीरज कुमार व का0 रजत दीक्षित के द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त सेचू राजभर पुत्र स्व0 बुझा राजभर ग्राम बाजनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ को सड़क से नहर के रास्ते बाजनपुर गांव अन्दर जाने वाले रास्ते से एक झोले में 14 शीशी देशी शराब के साथ समय करीब 16.30 बजे गिरफ्तार कर चालान माननीय न्यायालय किया जा रहा है।
*गिरफ्तार अभियुक्त* :
सेचू राजभर पुत्र स्व0 बुझा राजभर ग्राम बाजनपुर थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ
*विवरण बरामदगी* :
एक झोले में 14 शीशी देशी शराब
*पंजीकृत अभियोग*–
मु.अ.सं. 43/21 धारा 60 EX ACTथाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
*गिरफ्तार करने वाली टीम*:
1. SI अतीक अहमद
2. का0 नीरज कुमारथाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
3. का0 रजत दीक्षित थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़
ब्लाक हरैया ग्राम कर्मैनी से
सर चौधरी अफसर असद नाम से फेसबुक पर फेक आईडी बनाकर गाली गलौच किया जा रहा जिससे करमैनी गांव का माहौल भी खराब किया जा रहा आप इसपर तत्काल कायवाही करवाए
धन्यवाद
इसे एक बार तो देखना बनता है l रामराज में कितने सुखी हैं लोग l

जो परिपूर्ण है क्या उसके लिए कोई कायदा कानून नहीं है?

सिलवासा से उत्तर प्रदेश आये इस बुजुर्ग दंपत्ति को न्याय कैसे मिलेगा?

ज़्यादा से ज़्यादा शेयर बकरें ताकि इन बुजुर्ग दंपत्ति को इंसाफ मिल सकेl

#}