23/12/2023
साभार - *न्यूज 18 यूपी, दैनिक हिंदुस्तान प्रतापगढ़*
jai raghuraj Landmark & historical place
साभार - *न्यूज 18 यूपी, दैनिक हिंदुस्तान प्रतापगढ़*
*|| गणपति बप्पा मोरिया ||*
आज *कुंडा नगर पंचायत* में *भगवान गणपति* के विशाल पंडाल में *जनसत्ता पार्टी* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी* के सुपुत्र *कुंवर शिवराज प्रताप सिंह जी* और *कुंवर बृजराज प्रताप सिंह जी* ने *भगवान गणेश जी* की *पूजा-अर्चना* की और नगरवासियों के *खुशहाली और समृद्धि* की कामना की।
#गणेश_चतुर्थी "
आज *बाबा अवधेश्वरनाथ धाम* में आयोजित ' *सम्मान समारोह* ' कार्यक्रम में *श्रावण मास व पुरुषोत्तम मास* में श्रद्धालुओं को अनवरत 2 माह तक अपनी सेवाएं देने वाले स्वयंसेवियों, जीवन रक्षक दल, पुलिस बल, पत्रकार बंधुओं व राजा भइया यूथ ब्रिगेड के सभी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित व उनका उत्साहवर्धन करते हुए *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
आज प्रख्यात फिल्म अभिनेता *सुपरस्टार श्री रजनीकांत जी* ने आज *लखनऊ कैंट* स्थित आवास ' *रामायण* ' पर *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी* से *शिष्टाचार भेंट* की।
आज *उत्तर प्रदेश विधानसभा* के *मानसून सत्र* में प्रतिभाग करने हेतु अपने आवास ' *रामायण* ' से प्रस्थान करते हुए *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
श्रीमंत सरकार
माननीय राजा भैया के छोटे सुपुत्र श्री कुंवर बृजराज प्रताप सिंह छोटे राजा को न्यू रेंज रोवर लेने की बहुत-बहुत बधाई
क्षेत्र की प्रिय जनता खुलकर अपने नेता, अपने विधायक व पार्टी मुखिया से अपनी बात आसानी से कह सकती हो, वह भी बिना किसी संकोच के, यह क्षेत्रीय जनता के लिए सबसे बड़ी सहूलियत होती है... यही *मा. राजा भइया जी* की *30 वर्षों* की *सफल सेवानीति* का *सबसे बड़ा आभूषण व गौरव है*।
*जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय राजा भइया जी* के सुपुत्र *कुंवर शिवराज प्रताप सिंह जी।*
आज *कुण्डा व बाबागंज* में *विभिन्न लोगों* के यहां *मांगलिक कार्यक्रमों* में सम्मिलित हुए *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय राजा भइया जी* के दोनों सुपुत्र *कुंवर शिवराज प्रताप सिंह जी* व *कुंवर बृजराज प्रताप सिंह जी।*
कुंडा - बाबागंज की देवतुल्य जनता को प्रणाम....
जनसत्ता दल के सभी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों को कोटिश: धन्यवाद..
*युद्ध नही जिनके जीवन में ।*
*वो भी बड़े अभागे होंगे ॥*
*या तो प्रण को तोड़ा होगा ।*
*या तो रण से भागे होंगे ॥*
*:- मा• राजा भइया जी
*राजभवन बेंती* स्थित *भगवान हनुमान जी* के मंदिर में *दर्शन-पूजन* करते हुए *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी* के दोनों सुपुत्र *कुंवर शिवराज प्रताप सिंह जी (बड़े राजा)* व *कुंवर बृजराज प्रताप सिंह जी (छोटे राजा)।*
जनसत्ता दल के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष परम आदरणीय जननायक "श्रीमंत सरकार" माननीय श्री राजा भइया जी के सुपुत्र भदरी रियासत के लोकप्रिय दोनों राजकुमार बड़े राजा कुँवर शिवराज प्रताप सिंह जी व छोटे राजा कुँवर बृजराज प्रताप सिंह जी को जन्मदिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं व अनंत मंगलकामनाएं॥
Sarkaar
भगवान परशुराम जन्मोत्सव की अनंत मंगलकामनाएं।
लगातार प्रसारित करें :- चुनाव निशान *आरी*
मा राजा भैया
समस्त देशवासियों को प्रभु श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव की अनंत मंगलकामनायें...
संकटमोचन, मारुति नंदन बजरंगबली की कृपादृष्टि सम्पूर्ण सृष्टि पर सदैव बनी रहे।
#हनुमान_जन्मोत्सव
आज से ठीक 14 वर्ष पूर्व दिनांक 22 मार्च 2009 को हुई एयरक्राफ्ट दुर्घटना में आप सभी के शुभाशीष व ईश्वर की असीम अनुकम्पा से *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी* को प्राप्त हुये ' *पुनर्जीवन दिवस* ' पर प्रात: स्मरणीय *प्रभु श्रीराम जी* व परम् पूज्य *देवरहा बाबा जी* को *कोटिशः नमन*।
जन-जन के नायक, आदर्श राजनेता, अजेय योद्धा, *जननायक श्रीमंत सरकार माननीय श्री राजा भइया जी*।
मनमोहक छवि
मा राजा भैया
तुलसी पीठाधीश्वर, जगद्गुरु, पद्मविभूषण, प्रख्यात विद्वान्, परम् पूज्य *श्री रामभद्राचार्य जी महराज* के पावन *सानिध्य* में *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के सौजन्य से एवं 'राजा भइया यूथ ब्रिगेड' के तत्वाधान में आयोजित *101 कन्याओं के सामूहिक विवाह समारोह* में *आशीर्वाद* देने हेतु पधारें...
दिनांक : *11 मार्च 2023, दिन - शनिवार*
स्थान : *बजरंग महाविद्यालय कुण्डा, प्रतापगढ़*।
आज *समथर (झांसी)* में अपने मामा साहब *श्रीमंत महाराजा रणजीत सिंह जूदेव जी* (समथर नरेश व पूर्व गृहमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार) की *अंतिम यात्रा* में पहुंचे *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
*पूज्य मामा साहब* का *विराट व सरल व्यक्तित्व* एवं उनके द्वारा किये गए *जनकल्याणकारी कार्य* सदैव हम सभी की स्मृतियों में जीवंत रहेंगे।
दुःखद सूचना
आज लंबी बीमारी के उपरांत जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भइया जी के मामा साहब ' महाराज समथर ' श्रीमंत राजा रणजीत सिंह जूदेव जी का आकस्मिक निधन हो गया है, अंतिम संस्कार कल दिनांक 09-03-2023 को समथर (झांसी) में होगा।
*योगीराज देवरहा बाबा चैरिटेबल एंड वेलफेयर ट्रस्ट* के सौजन्य से एवं *'राजा भइया यूथ ब्रिगेड'* के तत्वाधान में आयोजित *101 कन्याओं* के *सामूहिक विवाह समारोह* में आप सभी सम्मानित क्षेत्रवासी व प्रदेशवासी सादर आमंत्रित हैं।
दिनांक : *11 मार्च 2023, दिन - शनिवार*
स्थान : *बजरंग महाविद्यालय कुण्डा, प्रतापगढ़*।
आज *इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान (गोमतीनगर, लखनऊ)* के *प्लूटो सभागार* में *दिव्य प्रेम सेवा मिशन, हरिद्वार* द्वारा आयोजित *छत्रपति शिवाजी महाराज* के जीवन पर आधारित ऐतिहासिक महानाट्य *'जाणता राजा'* के *"पोस्टर विमोचन"* कार्यक्रम में *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
आज *महाशिवरात्रि* के पावन पर्व के सुअवसर पर माँ गंगा के तट पर विराजमान *बाबा हौदेश्वरनाथ जी* का *जलाभिषेक व दर्शन-पूजन* करने पहुंचे *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
*"जननायक" मा. श्री राजा भइया जी जिन्दाबाद ...*
Be the first to know and let us send you an email when Raja Bhaiya Fan Club posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.
Send a message to Raja Bhaiya Fan Club:
क्षेत्र की प्रिय जनता खुलकर अपने नेता, अपने विधायक व पार्टी मुखिया से अपनी बात आसानी से कह सकती हो, वह भी बिना किसी संकोच के, यह क्षेत्रीय जनता के लिए सबसे बड़ी सहूलियत होती है... यही *मा. राजा भइया जी* की *30 वर्षों* की *सफल सेवानीति* का *सबसे बड़ा आभूषण व गौरव है*।
*युद्ध नही जिनके जीवन में ।* *वो भी बड़े अभागे होंगे ॥* *या तो प्रण को तोड़ा होगा ।* *या तो रण से भागे होंगे ॥* *:- मा• राजा भइया जी
*राजभवन बेंती* स्थित *भगवान हनुमान जी* के मंदिर में *दर्शन-पूजन* करते हुए *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी* के दोनों सुपुत्र *कुंवर शिवराज प्रताप सिंह जी (बड़े राजा)* व *कुंवर बृजराज प्रताप सिंह जी (छोटे राजा)।*
तुलसी पीठाधीश्वर, जगद्गुरु, पद्मविभूषण, प्रख्यात विद्वान्, परम् पूज्य *श्री रामभद्राचार्य जी महराज* के पावन *सानिध्य* में *जनसत्ता दल* के राष्ट्रीय अध्यक्ष *माननीय श्री राजा भइया जी*।
Want your organization to be the top-listed Government Service?