03/04/2021
मुजफ्फरपुर की “खुशी” के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश कुमार को ललकारा
मुजफ्फरपुर: द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों सीएम नीतीश से खासा नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह एक पांच साल की बच्ची खुशी है, जो सरस्वती पूजा के दिन से ही लापता है. बच्ची के अब तक नहीं मिलने की वजह से पुष्पम ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” मा. सीएम साहब, अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो अभी तक आपको कितने फ़ोन घुमाने की ज़रूरत होती? एक सब्ज़ी विक्रेता की बेटी मुज़फ़्फ़रपुर से 45 दिनों से ग़ायब हैं. मुझे खुद ग्लानि हो रही कि मुझे खबर आज मिली. आप तो सीएम हैं, आपको तो अब तक आसमाँ सिर पे उठा लेना चाहिए था नीतीश कुमार जी!”
दरसअल, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास से सरस्वती पूजा दिन पूजा पंडाल से 5 वर्षीय खुशी को किसी ने अगवा कर लिया था. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने कानून का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अबतक बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.
इस संबंध में खुशी के पिता राजन साह ने बताया कि खुशी सरस्वती पूजा के दिन घर के बाहर बने पंडाल में पूजा देखने गई थी. लेकिन उसके बाद से अबतक वो घर नहीं लौटी. पुलिस ने भी इस मामले में अब तक कोई सफलता हासिल नहीं की है. बता दें कि खुशी के पिता सब्जी विक्रेता हैं और लक्ष्मी चौक पर सब्जी बेचते हैं. वो आर्थिक तौर पर भी काफी कमजोर हैं, जिस वजह से वो अपने से बच्ची को ढूंढने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं.
इधर, पूरे मामले में सिटी एसपी का कहना है कि बच्ची की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस को इस मामले में सफलता मिलेगी.