Aurai Plural's

  • Home
  • Aurai Plural's

Aurai Plural's Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Aurai Plural's, Political Party, .

20/10/2022
17/12/2021
18/04/2021

16/04/2021

नहाय खाय के साथ आज, 16 अप्रैल से शुरू हो रहा है चार दिवसीय चैती छठ महापर्व....

लोक आस्था के महान पर्व चैती छठ 2021:
16 अप्रैल - नहाय-खाय
17 अप्रैल - खरना
18 अप्रैल - संध्या अर्घ्य
19 अप्रैल - उषा अर्घ्य

तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण व्रतियों से अनुरोध है कि घर के दरवाजे पर या छत पर ही कुंड बनाकर अर्घ्य देने का प्रयास करें।

छठी मैया रक्षा करें।
जय छठी मैया 🙏🙏

13/04/2021

सनातनी नववर्ष वर्ष प्रतिपदा एवं चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
देवी शक्ति से प्रार्थना है कि हम सभी के जीवन में शुभ हो।
13 अप्रैल 2021
दिन-मंगलवार
विक्रम संवत - 2078
शक संवत - 1943
अयन-उत्तरायण
ऋतु-वसंत
मास-चैत्र
पक्ष-शुक्ल
तिथि-प्रतिपदा सुबह 10:16 तक तत्पश्चात द्वितीया

हिंदू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं,
जय माता दी 🙏🙏

12/04/2021

🙏🙏 Har Har Mahadev 🙏🙏

11/04/2021

🇮🇳🇮🇳

09/04/2021

Jai maa Lakshmi 🙏🙏

08/04/2021

माली प्रतिदिन पौधों को पानी देता है मगर
फल सिर्फ मौसम में ही आते हैं,
इसीलिए जीवन में धैर्य रखें ।
प्रत्येक चीज अपने समय पर होगी ।
प्रतिदिन बेहतर काम करें
आपको उसका फल समय पर जरूर मिलेगा।




06/04/2021

वीर शहीदों को शत-शत नमन🙏💐🙏
जय हिन्द 🇮🇳🇮🇳

06/04/2021

सलाम ऐसी महान इंसानियत को।
...🙏🙏🙏🙏

05/04/2021

कर्म पे विश्वास रखो और ईश्वर पे आस्था,
कितना भी मुस्किल वक्त क्यों ना हो,
जरूर कोई निकलेगा रास्ता।।
हर हर महादेव🙏🙏

03/04/2021

कन्या भोजन के बाद 5-10रु
मत देना पर उनके सिर पर हाथ रख कर
वचन देना कि बच्चीयों हम तुम्हारे साथ है
हम तुम्हारी रक्षा करेंगे 🙏
जय माता दी 🙏🙏

03/04/2021

मुजफ्फरपुर की “खुशी” के लिए पुष्पम प्रिया चौधरी ने नीतीश कुमार को ललकारा

मुजफ्फरपुर: द पलूरल्स पार्टी की अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी इन दिनों सीएम नीतीश से खासा नाराज हैं. उनकी नाराजगी की वजह एक पांच साल की बच्ची खुशी है, जो सरस्वती पूजा के दिन से ही लापता है. बच्ची के अब तक नहीं मिलने की वजह से पुष्पम ने सीएम नीतीश पर निशाना साधा है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” मा. सीएम साहब, अगर खुशी आपकी बेटी होतीं तो अभी तक आपको कितने फ़ोन घुमाने की ज़रूरत होती? एक सब्ज़ी विक्रेता की बेटी मुज़फ़्फ़रपुर से 45 दिनों से ग़ायब हैं. मुझे खुद ग्लानि हो रही कि मुझे खबर आज मिली. आप तो सीएम हैं, आपको तो अब तक आसमाँ सिर पे उठा लेना चाहिए था नीतीश कुमार जी!”

दरसअल, मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मी चौक के पास से सरस्वती पूजा दिन पूजा पंडाल से 5 वर्षीय खुशी को किसी ने अगवा कर लिया था. इस मामले में पीड़ित परिजनों ने कानून का दरवाजा खटखटाया, लेकिन अबतक बच्ची की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है.

इस संबंध में खुशी के पिता राजन साह ने बताया कि खुशी सरस्वती पूजा के दिन घर के बाहर बने पंडाल में पूजा देखने गई थी. लेकिन उसके बाद से अबतक वो घर नहीं लौटी. पुलिस ने भी इस मामले में अब तक कोई सफलता हासिल नहीं की है. बता दें कि खुशी के पिता सब्जी विक्रेता हैं और लक्ष्मी चौक पर सब्जी बेचते हैं. वो आर्थिक तौर पर भी काफी कमजोर हैं, जिस वजह से वो अपने से बच्ची को ढूंढने के लिए कुछ नहीं कर पा रहे हैं.

इधर, पूरे मामले में सिटी एसपी का कहना है कि बच्ची की तलाश की जा रही है. जल्द ही पुलिस को इस मामले में सफलता मिलेगी.

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aurai Plural's posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Claim ownership or report listing
  • Want your organization to be the top-listed Government Service?

Share