29/01/2022
मलिहाबाद में जो समाजवादी व्यक्ति, जो टिकट मिला है यदि उसका समर्थन कर रहा है तो वह पार्टी और खुद को धोखा दे रहा है, जिन लोगो ने मेहनत की टिकट उनमे से होना चाहिए था पूर्व विधायक इंदल रावत के पास क्षेत्र में किये गए कार्यो और लगातार 10 साल क्षेत्र में सभी के सुख दुख में साथ बने रहने का जनसमर्थन है जिससे इनकी दावेदारी मजबूत थी, और जीत भी निश्चित थी। इसके अलावा लगातार 5 साल से पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत जी क्षेत्र में दिन रात एक किये थी उसके बाद उनकी दावेदारी पर विचार किया जाना चाहिए था , उसके अलावा सोनू कनोजिया और मोहनलाल पासी भी लगातार क्षेत्र में बने थे , क्षेत्र में cl वर्मा जी ने 2 साल से लगातार मेहनत की उनकी दावेदारी लोकसभा में नंबर वन होनी चाहिए और सुशीला सरोज जी के सम्मान में इनको मंत्री बनाना चाहिए था । अंत मे सिर्फ इतना कहना है पार्टी को पुनर्विचार करना चाहिए क्षेत्र में काफी विरोध है बाकी पार्टी का जो निर्णय हो मान्य है वोट और सपोर्ट पूरी तरह से समाजवादी पार्टी को है और रहेगा ।