fouji_narender_singh_rajput

  • Home
  • fouji_narender_singh_rajput

fouji_narender_singh_rajput Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from fouji_narender_singh_rajput, Armed forces, .

14/05/2022

बीते दिनों #कश्मीरी #पंडित #राहुल भट्ट की हत्या के बाद घाटी में दहशत का माहौल था. राहुल भट्ट की हत्या के बाद #सुरक्षाबलों ने उनकी पत्नी #मीनाक्षी से दो दिन के अंदर #आतंकियों को मार गिराने का वादा किया था.
सेना ने 24 घंटे के अंदर ही अपना वादा पूरा किया है. खबरों के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने #बांदीपोरा में शुक्रवार शाम तीन आतंकियों को मार गिराया है, इस एनकाउंटर में मारे गए दो आतंकी राहुल भट्ट के हत्यारे थे. इनमें तीसरा आतंकी गुलजार अहमद है, जिसकी पहचान 11 मई को की गई थी.
#सेना_ने_पूरा_किया_वादा
राहुल भट्ट एक #कश्मीरी_पंडित बताए जा रहे हैं जो लंबे समय से राजस्व विभाग में काम कर रहे थे. गुरुवार को आतंकियों ने सरेआम #तहसील दफ्तर में घुसकर उनपर गोलियां दाग दी. फिलहाल, सेना ने आतंकियों को ढूंढने के लिए इलाके में अपना तलाशी अभियान शुरू कर दिया था, राहुल के परिवार ने सेना से गुहार लगाई थी कि दो दिनों के अंदर उनके बेटे के हत्यारों को मारा जाए, और सेना ने अपना वादा पूरा करते हुए 24 घंटे में ही राहुल के हत्यारों को मार गिराया है.
राहुल की पत्नी ने बताया कि उनके पति की तैनाती पहले #बड़गांव डीसी ऑफिस में थी. 2 साल पहले उनका ट्रांसफर #चाडूरा में कर दिया गया. हालांकि राहुल लगातार #ट्रांसफर करने की बात कर रहे थे लेकिन डीसी बड़गांव और एसीआर ने इसे नहीं माना। मीनाक्षी ने बताया कि जब कश्मीर में 2 टीचर्स की हत्या हुई थी इसके बाद भी राहुल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए ट्रांसफर की बात कही लेकिन कुछ नहीं हुआ
िन्द🇮🇳

02/12/2021
29/01/2021

#जम्मू_कश्मीर के #त्राल में #सुरक्षाबलों और #आतंकियों के बीच #शुक्रवार को #मुठभेड़ हुई। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। इस ऑपरेशन में तीन आतंकियों को मार गिराया।
सुरक्षाबलों को त्राल के #मंदोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर #सेना, #पुलिस और #सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इसी दौरान आतंकियों ने #फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालने से पहले आतंकियों को समर्पण करने का मौका दिया। बावजूद इसके फायरिंग जारी रही।इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला और तीन आतंकियों को मार गिराया। #तलाशी के दौरान मकान मालिक ने बताया कि उनके घर में आतंकी पनाह लिए हुए हैं। जब आतंकियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया तो उन्होंने अंदर से #ग्रेनेड फेंक दिया। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान शुरू में एक आतंकी को मार गिराया गया। 10 मिनट के भीतर दो और आतंकियों को मार गिराया गया।

#आईजीपी के अनुसार मारे गए आतंकियों में से एक पिछले साल अगस्त में आतंकवाद में शामिल हुआ था। उन्होंने बताया कि बाकी के दो आतंकी इसी साल 1 जनवरी को आतंकवाद में शामिल हुए थे। आईजीपी ने बताया कि 2 जनवरी को त्राल में #एसएसबी बंकर पर ग्रेनेड दागा गया था, जिसमें 8 स्थानीय और एक जवान घायल हुआ था।

उन्होंने बताया कि हमले में एक आतंकी मरहामा के आरिफ बशीर की पहचान हुई थी, जो आज हुई मुठभेड़ में मारा गया। इसके अलावा अन्य दो आतंकियों की शिनाख्त वारिस हसन नायकू और सैयद हाफिज के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों से एक #एके_47, 2 #पिस्तौल और 4 ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं।
िंद🇮🇳🇮🇳

24/01/2021

#राष्ट्रीय_बालिका_दिवस पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं।।

िंद🇮🇳

मिस यू भाई
31/12/2020

मिस यू भाई

ीद #भाई #राजेन्द्र #सिंह #नैन की #तृतीय #पुण्यतिथि पर उनको भावभीन #श्रंद्धाजलि।।
💐💐💐💐💐
मिस यू भाई ।।
#जयहिंद 🇮🇳

28/09/2020

'दिल से निकलेगी न मर कर भी #वतन की उल्फ़त, मेरी मिट्टी से भी #ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी',
आज का दिन लाल चन्द फ़लक के इस शेर को गुनगुनाते हुए #आजा़दी के एक ऐसे #मतवाले को #याद_करने_का_दिन है जिसके लिए आजा़दी ही उसकी #दुल्हन थी. आज का दिन ज़मीन-ए-हिन्द की आज़ादी के लिए हंसते हंसते फांसी पर चढ़ जाने वाले उस #परवाने को याद करने का दिन है जिसके ज़ज्बातों से उसकी कलम इस कदर वाकिफ थी कि उसने जब इश्क़ भी लिखना चाहा तो कलम ने #इंकलाब लिखा. आज का दिन #शहीद_ए_आजम िंह को याद करने का दिन है. भगत सिंह भारत मां के वही सच्चे सपूत हैं जिन्होंने अपना लहू वतन के नाम किया तो आज हमें आज़ादी का ज़श्न हर साल मनाने का मौका मिलता है.
आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह का जन्मदिन है. 28 सितंबर, 1907 को #लायलपुर ज़िले के #बंगा में (अब #पाकिस्तान में) उनका जन्म हुआ था. गुलाम #भारत में पैदा हुए भगत सिंह ने बचपन में ही देश को #ब्रितानियां #हुकूमत से आज़ाद कराने का ख़्वाब देखा. छोटी उम्र से ही उसके लिए संघर्ष किया और फिर देश में स्थापित #ब्रिटिश हुकूमत की नींव हिलाकर हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया. वह शहीद हो गए लेकिन अपने पीछे क्रांति और निडरता की वह विचारधारा छोड़ गए जो आज तक युवाओं को प्रभावित करता है. आज भी भगत सिंह की बातें देश के युवाओं के लिए किसी प्रतीक की तरह बने हुए हैं.
हालांकि यह बहस भी साथ-साथ चलती रहती है कि भगत सिंह जिन्होंने महज़ 23 साल की उम्र में अपनी जान देश के लिए दे दी उनको दूसरे स्वतंत्रा सेनानियों की तरह पहली पंक्ति में जगह नहीं मिलती. शिकायत खास तौर पर #महात्मा_गांधी और #जवाहर_लाल_नेहरू को लेकर रहती है. कहा जाता है कि दो स्वतंत्रता सेनानी इतिहास में ऐसे रहें जिनको जो उचित स्थान मिलना चाहिए था वह नहीं मिला. एक नाम भगत सिंह का होता है तो दूसरा #सुभाष_चंद्र_बोस का. कहा यह भी जाता है कि सुभाष चंद्र बोस और भगत सिंह एक ही विचारधारा के थे, जबकि गांधी और नेहरू उनसे थोड़ा अलग मत रखते थे. महात्मा गांधी तो हिंसा के सख्त खिलाफ थे. आज के दौर में जब नेहरू और गांधी पर कई तरह के इल्ज़ाम लगते हैं तो उनमें से एक यह भी है कि अगर नेहरू और गांधी चाहते तो भगत सिंह #राजगुरू और #सुखदेव को फांसी से बचाया जा सकता था. वहीं पंडित जवाहर लाल नेहरू पर यह भी इल्ज़ाम लगता है कि उन्होंने अपनी चतुराई से इतिहास के पन्ने में अपने लिए वह जगह बना लिया जो भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस को मिलना चाहिए था.
िंद🇮🇳

19/07/2020

#श्री_पीरू_सिंह_शेखवात का जन्म 20 मई 1918 को #राजस्थान के #बेरी गांव में हुआ था। वह #श्री_लाल_सिंह के पुत्र थे। उनके परिवार में सात बच्चे तीन भाई और चार बहनें थीं जिनमें से श्री सिंह सबसे छोटे थे। युवावस्था में श्री सिंह हमेशा स्कूल से नफरत करते थे क्योंकि वह प्रतिबंधित पर्यावरण पसंद नहीं करते थे। एक बार सहपाठी से झगड़ा करने पर शिक्षक द्वारा डांटे जाने पर वह स्कूल से भाग गए और कभी स्कूल नहीं आए। उसके बाद श्री सिंह ने अपने माता-पिता के साथ अपने खेत में मदद करना शुरू कर दिया। शिकर, एक स्थानीय भारतीय खेल उनका पसंदीदा खेल था। यद्यपि श्री सिंह अपने बचपन से सेना में शामिल होना चाहते थे, लेकिन वह अठारह वर्ष की आयु पूर्ण नहीं होने के कारण दो बार निकाल दिए गए तथा बाद में #सेना में शामिल हुए।
श्री पीरू सिंह शेखावत को 20 मई 1936 को #झेलम में 1पंजाब_रेजिमेंट की #10वीं_बटालियन में नामांकित किया गया था। प्रशिक्षण पूरा होने के बाद 1 मई 1937 को श्री सिंह को उसी रेजिमेंट की 5वीं बटालियन में तैनात किया गया। स्कूली शिक्षा से पहले से ही शत्रुता होने के बावजूद श्री सिंह ने शिक्षा को गंभीरता से लिया और सेना में शिक्षा प्रमाण पत्र को प्राप्त किया। कुछ अन्य परीक्षाओं को उत्तीर्ण करने के बाद 7 अगस्त 1940 को उन्हें #लांसनायक के पद पर पदोन्नत किया गया था। 1 पंजाब की 5वीं बटालियन के साथ अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने उत्तर-पश्चिम फ्रंटियर पर कार्रवाई की।

मार्च 1941 में उन्हें नायक में पदोन्नत किया गया था और सितंबर में झेलम में पंजाब रेजिमेंटल सेंटर के एक प्रशिक्षक के रूप में तैनात किया गया तथा फरवरी 1942 में उन्हें #हवलदार में पदोन्नत किया गया था। श्री सिंह एक उत्कृष्ट खिलाड़ी थे, उन्होंने अंतर रेजिमेंटल और राष्ट्रीय स्तर की #चैंपियनशिप में #हॉकी, #बास्केटबॉल और #क्रॉस_कंट्री दौड़ में अपनी रेजिमेंट का प्रतिनिधित्व किया। मई 1945 में उन्हें कंपनी हवलदार मेजर से पदोन्नत किया गया। उन्होंने अक्टूबर 1945 तक एक प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया। द्वितीय विश्व युद्ध के अंत के बाद उन्हें ब्रिटिश कॉमनवेल्थ ऑक्यूपेशन फ़ोर्स के हिस्से के रूप में जापान भेजा गया जहां उन्होंने सितंबर 1947 तक सेवा की। इसके बाद उन्हें राजपूताना राइफल्स की छठी बटालियन में स्थानांतरित कर दिया गया।

#भारत_पाकिस्ता_युद्ध_1947
18 जुलाई 1948 को #6राजपूताना #राइफल्स के सी एच एम पीरू सिंह को #जम्मू_कश्मीर के #तिथवाल में शत्रुओं द्वारा अधिकृत एक पहाड़ी पर आक्रमण कर उस पर कब्ज़ा करने का काम सौंपा गया। हमले के दौरान उन पर #एमएमजी से भारी #गोलीबारी की गई और हथगोले फेंके गए। उनकी टुकड़ी के आधे से अधिक सैनिक मारे गए या घायल हो गए। #सीएचएम पीरू सिंह ने अपने बचे हुए जवानों को लड़ाई जारी रखने के लिए प्रेरित किया और घायल होने के बावजूद दुश्मन के एम एम जी युक्त दो बंकरों को बर्बाद कर दिया। अचानक उन्हें पता चला कि उनकी टुकड़ी में #इकलौते वे ही जीवित बचे हैं। जब दुश्मनों ने उन पर एक और हथगोला फेंका, वे लहुलुहान चेहरे के साथ रेंगते हुए आगे बढ़े और अंतिम सांस लेने से पहले उन्होंने दुश्मन के ठिकाने को नष्ट कर दिया। उत्कृष्ट #वीरता तथा #अदम्य #शौर्य का प्रदर्शन करने और #सर्वोच्च #बलिदान देने के फल स्वरूप कंपनी हवलदार मेजर पीरू सिंह को #मरणोपरांत #परमवीर #चक्र से सम्मानित किया गया।
आज उनकी #पुण्यतिथि पर हम उनको बार बार नमन करते हैं। श्रंद्धाजलि अर्पित करते हैं।
🌹💐💐💐💐💐🌹
िंद

 #फ्रेंड्ज़  #यु_ट्यूब  #चैनल बनाया ह प्लीज  #सब्सक्राइब ओर  #कमेंट जरूर करें प्लीज। #धन्यवाद।। िंद🇮🇳
17/07/2020

#फ्रेंड्ज़ #यु_ट्यूब #चैनल बनाया ह प्लीज #सब्सक्राइब ओर #कमेंट जरूर करें प्लीज।
#धन्यवाद।।
िंद🇮🇳

मेरा भारत सबसे महान सबसे प्यारा #वेलकम इन #इंडिया

29/06/2020

बहुत बहुत बधाई #सरकार ने #लोकप्रिय #चीनी #ऐप #टिकटॉक समेत 59 चीनी ऐप पर #प्रतिबंध लगा दिया है। इन चीनी ऐप से निजता की सुरक्षा का मामला माना जा रहा है। #उम्मीद ह अब तो आप लोग भी #डिलिट कर दोगे।
िंद🇮🇳
#सेना_देगी_बुलेट_से_नागरिक देंगे_वॉलेट_से_जबाब


17/06/2020

#गेलवान #घाटी #लद्दाख में #देश के लिए #सर्वोच्च #बलिदान देने वाले वीर #शहीदों को शत शत नमन
भगवान सभी को अपने श्री चरणों मे जगह दे और इस मुश्किल घड़ी में सभी के परिवारजनों का हौसला बनाएँ रखे।🌹🌹🌹
😥😥😥😥😥😥
िंद🇮🇳
#सेना_देगी_बुलेट_से_नागरिक_देंगे_वॉलेट_से_जबाब

16/06/2020

#युद्ध ने हमारे #दरवाजे पर #दस्तखत दे ही दी ह। मेरी सभी # #भारतीयों से अब एक ही #गुजारिश ह की वे अब तो #सुधर जाए अपने #निजीहित को छोड़कर #देशहित मे थोड़ा सा #योगदान दे। आप सभी को चाइनीज प्रोडक्ट, चाइनीज एप्प सब कुछ छोड़ना होगा।
#प्लीज इतना तो कर ही सकते हो ना देश के लिए।।

#सेना_देगी_बुलेट_से_नागरिक_देंगे_वॉलेट_से_जबाब
#बॉयकॉट_चाइनीज_प्रोडक्ट

िंद🇮🇳

18/05/2020

देश की रक्षा के लिए #सीमा पर #तैनात #सेना का हर #जवान असली #हीरो है, जो #देश की #सेवा के लिए अपनी #जान पर #खेल जाते हैं। ऐसा ही एक #वीर #हरियाणा का #लाल बीते दिन #श्रीनगर में आतंकवादियों से #लोहा लेते हुए #शहादत को प्राप्त हो गया। हरियाणा के #गुुरुग्राम के #सोहना में पडऩे वाले गांव #दमदमा के #शहीद #राज #सिंह खटाना श्रीनगर के #डोडा जिले में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए हुए शहीद हो गए।
शहीद राज सिंह खटाना का अंतिम #संस्कार उनके पैतृक गांव दमदमा में होगा। उनका पार्थिव शरीर दोपहर 1:00 बजे तक गांव दमदमा में पहुंचेगा। 29 वर्षीय शहीद राज सिंह खटाना अपने पीछे 2 लड़के व एक लड़की को छोड़ गए हैं।
शहीद राज सिंह के #पिता भी फौज में थे। ऐसे #देशप्रेमी #परिवार पर देश के हर #नागरिक को #गर्व होना चाहिए।
शत शत नमन
💐💐💐💐💐

05/05/2020
27/04/2020

#जम्मू _कश्मीर में #कुलगाम के गुद्दर इलाके में #आतंकवादियों और #सुरक्षाबलों के बीच #मुठभेड़ की खबर है। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है। #सेना को आतंकवादियों के इलाके में छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना जहां पहुंच गई और पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली।

जानकारी के लिए बता दें कि #गुद्दर #इलाके में सुरक्षाबलों को आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की #घेराबंदी की। इस दौरान दोनों तरफ से फायरिंग हुई। #फायरिंग के दौरान सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों पर #निशाना साधा और दो आतंकवादियों को #मार #गिराया।

बता दें कि सुरक्षाबलों को यहां दो आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी मिली जानकारी के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान एक # सुरक्षा #अधिकारी के घायल होने की जानकारी मिली है जानकारी के मुताबिक अधिकारी के #पैर में #गोली लगी है।

26/04/2020

#देश के #जांबाजों, तुम्हे #सलाम.....

#दुनिया के #सबसे बड़ा #बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान एक तरफ #कोरोना जैसी #आपदा में #देवदूत की तरह लोगों की अनवरत मदद में लगे है तो दूसरी ओर उसी बल के #जवान #आतंकी और #नक्सलियों पर कहर बन कर टूट रहे है। इसी क्रम में शनिवार को #छत्तीसगढ़ के सुकुमा जिले के #मेटापारा_तोंगपाल के #जंगलों में हुई मुठभेड़ में के बहादुर जांबाजों ने एक दुर्दांत नक्सली को मार गिराया।

#बहादुर जवानों, इस #साहसिक #अभियान की #सफलता की बहुत #बहुत #शुभकामनाएं।

25/04/2020

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में सुरक्षा बलों और आतकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए और इस दौरान एक पुलिसकर्मी को आतंकियों के चंगुल से छुड़ा लिया गया, जिसका उन्होंने अपहरण कर लिया था।

प्राप्त विवरण के अनुसार, दो आतंकियों ने कुलगाम जिले के यारीपोरा से एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया था और वे उसे लेकर कहीं जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान सुरक्षा बलों की एक नाका पार्टी ने उन्हें रोक लिया।

इसके बाद वहां मुठभेड़ शुरू हो गई और दोनों आतंकी मारे गए और अपहृत पुलिसकर्मी को मुक्त करा लिया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, 'दो आतंकियों ने कुलगाम के यारीपोरा में एक पुलिसकर्मी का अपहरण कर लिया। पुलिस और सुरक्षाबलों ने अपह्रत पुलिसकर्मी को छुड़वा लिया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हुआ ह।

20/04/2020

उत्तर प्रदेश के #मुख्यमंत्री #योगी #आदित्यनाथ के #पिता #आनंद #सिंह #बिष्ट का सोमवार को एम्स में निधन हो गया है। 89 साल की उम्र में उनका निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था। एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अवनीश अवस्थी ने इस बात की जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट को किडनी और लीवर की समस्या थी। वह कई बार #अस्पताल में भर्ती हो चुके थे। 13 मार्च को ही उन्हें #एम्स में भर्ती कराया गया था। जहाँ उनकी हालत लगातार बिगड़ती चली गई।
भगवान उनकी #आत्मा को #शांति प्रदान करे।।
शत शत नमन।।
💐💐💐💐💐

18/04/2020

उत्तरी #कश्मीर के बारामुला जिले के #सोपोर में आतंकियों द्वारा सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए हैं और दो घायल हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में इलाके में घेरा बंदीकर तलाशी अभियान चलाया हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सोपोर के नूरबाग इलाके में अहद बब क्रॉसिंग के पास #आतंकियों ने जम्मू कश्मीर #पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट #नाका #पार्टी पर फायरिंग की गई। इस दौरान आतंकियों ने वहां खड़ी एक #सीआरपीएफ की गाड़ी को निशाना बनाया। इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गए और दो घायल हैं। घायलों को एसडीएच सोपोर ले जाया गया है, जहां इनका उपचार चल रहा है।

इस घटना की पुष्टि करते हुए जम्मू कश्मीर पुलिस के कश्मीर रेंज के आईजी विजय कुमार ने बताया कि हमले में तीन सीआरपीएफ के जवान #शहीद हुए हैं।

07/04/2020

जरा याद करो #कुर्बानी। पोस्ट के वाल पर उन #सीआरपीएफ के 75 #वीर #योद्धाओं के नाम है जो 06/04/2010 को #नक्सली हमले में कुर्बान हो गए थे शायद ये #तारीख ओर ये #जवान किसी को याद हो या ना हो लेकिन #हमारी #आत्मा में ये आज भी #अमर है और हम सब #दिल से इनको #श्रद्धांजलि #अर्पित करते हुए इनकी #शहादत ओर #बहादुरी को #नमन करते है ।
💐💐💐💐💐💐
जय हिन्द

05/04/2020

कोरोना लॉकडाउन में भी जम्मू-कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ सफाई अभियान जारी है। पिछले 24 घंटों में भारतीय सेना ने कश्मीर घाटी में 9 आतंकियों को मार गिराया है। साउथ कश्मीर में बटपुरा में जहां कल 4 आतंकियों को मार गिराया गया, वहीं केरन सेक्टर में एलओसी के पास 5 आतंकियों को ढेर कर दिया गया। ये सभी आतंकी केरन सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। यह जानकारी सेना के सूत्रों ने दी।

समचाार एजेंसी ने सेना के सूत्रों के हवाले से बताया कि आतंकियों के खिलाफ इस अभियान में सेना का एक जवान भी शहीद हुआ है और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हालांकि, आतंकियों के खात्मे के लिए ऑपरेशन अब भी जारी है।

04/04/2020

श्रीनगर. जम्मू कश्मीर में कुलगाम सेक्टर के मनगोरी इलाके में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. अभी तक की जानकारी के मुताबि​क सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. अभी भी कई आतंकी एक घर में छुपे हुए हैं और फायरिंग जारी है. फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि घर में अभी भी दो से तीन आतंकी हो सकते हैं. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है.

भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि कश्मीर के कुलगाम सेक्टर के मनगोरी इलाके में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर उन्होंने पूरे इलाके में तलाशी अ​भियान चलाया. खुद को घिरता देख आतं​कियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी.

03/04/2020

महान शासक ओर हिन्दू संस्कृति के रक्षक वीर छत्रपति योद्धा शिवाजी जी महाराज की पुण्यतिथि पर उनको शत शत नमन
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

02/04/2020

एम प्राउड ऑफ यु
जय हिन्द।।




Please share with your family or friends

31/03/2020

बहुत बहुत शुभकामनाएं।।

10/03/2020

हैप्पी होली

09/03/2020


Updated shopian encounter
Sir, has been another managed to escape in injured condition.. Search going on detais to come,


Jai Hind

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when fouji_narender_singh_rajput posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your organization to be the top-listed Government Service?

Share