SP Tikamgarh

SP Tikamgarh Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from SP Tikamgarh, Government Organization, .
(14)

⏺️ *नशा मुक्ति जन जागरण अभियान का किया गया समापन*  ⏺️ *समापन कार्यक्रम में PUPPET SHOW एवं रंगोली आदि के माध्यम से किया ...
27/06/2024

⏺️ *नशा मुक्ति जन जागरण अभियान का किया गया समापन*
⏺️ *समापन कार्यक्रम में PUPPET SHOW एवं रंगोली आदि के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक*

पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनाँक 20 जून 2024 से 26 जून 2024 तक नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में करीब 12 स्कूल/कालेजो एवं लगभग 115 सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गए।
26 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर एक सप्ताह चलाए गए नशा मुक्ति अभियान का समापन पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी की उपस्थिति नया बस स्टैंड टीकमगढ़ में टीकमगढ़ पुलिस एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों द्वारा PUPPET SHOW एवं रंगोली, गीत के माध्यम से लोगों को नशीली दवाओ की रोकथाम एवं नशे से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जैसे-एक्सीडेंट ,परिवार के झगड़े, स्वयं की गरिमा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से जान एवं माल की हानी होना जैसे - हृदय संबंधी रोग, कैंसर, किडनी संबंधी रोग, अस्थमा, आदि, परिवार समाज में क्लेश आदि नशे के दुष्प्रभावों के बारे में चर्चाकर लोगों को नशे से दूर रहने हेतु बताया गया तथा लोगों से नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने हेतु कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, जतारा एसडीओ श्री अभिषेक गौतम, डीएसपी अजाक श्री दिलीप पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज, थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्य महेश ,सुरेन्द कुमार, संगीता ,मंजू सहित आमजन उपस्थित रहे ।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*टीकमगढ़ नगर के ताजिया बनाने वालों की ली गई मीटिंग* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी  के निर्देशन में दिनांक 25....
26/06/2024

*टीकमगढ़ नगर के ताजिया बनाने वालों की ली गई मीटिंग*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में दिनांक 25.6.24 को थाना कोतवाली में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज ने मुस्लिम समुदाय के आगामी त्यौहार मोहर्रम (ताजियों) से संबंधित टीकमगढ़ नगर के ताजिया बनाने वालों की मीटिंग ली गई। जिसमें उन्हें ताजिए 14फीट से ऊंचे न बनाने, डीजे 10:00 बजे के बाद (प्रतिबंध) बंद करने एवं जुलूस में लोगों के नशे का सेवन ना करने वावत बताया गया।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range

⏺️ *यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही* ⏺️ *नो पार्किंग एवं रोड पर खड़े वाहनों के क...
25/06/2024

⏺️ *यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने हेतु टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*

⏺️ *नो पार्किंग एवं रोड पर खड़े वाहनों के किए गए चालान*

⏺️ *दुकानदारों द्वारा रोड पर रखें होर्डिंग्स, बोर्ड, सामान को जप्त किया गया*

टीकमगढ़ नगर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु आज दिनांक 25.6.24 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं थाना प्रभारी कोतवाली श्री आनंद राज की नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस द्वारा नगर के मुख्य बाजार में दुकानों के सामने रोड पर रखे सामान एवं होल्डिंग्स, बोर्ड को जप्त कर व्यापारियों को रोड पर सामान ना रखने हेतु समझाइस देते हुए नो पार्किंग में पार्क वाहनों एवं रोड पर खड़े वाहनों के चालान किए गए।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

⏺️ *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निकाली गई बाइक रैली* ⏺️ *लोगों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश* नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आज द...
25/06/2024

⏺️ *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा निकाली गई बाइक रैली*

⏺️ *लोगों को नशे से दूर रहने का दिया संदेश*

नशा मुक्ति अभियान अंतर्गत आज दिनांक 25.6.24 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे तथा थाना प्रभारी कोतवाली श्री आनंद राज के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा लोगों को नशे से दूर रहने का संदेश देने हेतु टीकमगढ़ नगर के मुख्य मार्गो में बाइक रैली आयोजित की गई।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

⏺️ *टीकमगढ पुलिस ने किया जनचेतना शिविरों का आयोजन* ⏺️ *शिविरों में नशा मुक्ति से किया गया जागरूक*  ⏺️ *पुलिस के राजपत्रि...
25/06/2024

⏺️ *टीकमगढ पुलिस ने किया जनचेतना शिविरों का आयोजन*

⏺️ *शिविरों में नशा मुक्ति से किया गया जागरूक*

⏺️ *पुलिस के राजपत्रित अधिकारियों, थाना/ चौकी प्रभारियों द्वारा सुनी गई जन मानस की समस्याएं, निराकरण के लिए किया आश्वस्त*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनु. अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे एवं अनु. अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में दिनांक 24.06.2024 को टीकमगढ़ पुलिस ने जिले के समस्त थाना,चौकी क्षेत्रांतर्गत कुल 23 स्थानों पर "जन चेतना शिविरों" का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, सरपंच, पार्षद, महिलाएं, बच्चे सहित लगभग1500 लोग शामिल हुए। इसमें पुलिस विभाग के आधिकारियों द्वारा जनचेतना शिविर में बढ़ी संख्या में शामिल हुए जनसमूह से संवाद के दौरान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताकर नशे से लोगों पर पढ़ने वाले मानसिक, शारीरिक तथा सामाजिक दुष्प्रभावों के बारे में अवगत कराकर, अपराधों के बढ़ने में नशे की भूमिका के बारे में बताया गया तथा लोगों से नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को नशे से दूर करने हेतु, क्षेत्र में चल रही नशे की अवैध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया।
इसके साथ-साथ जनसंवाद में बताया गया कि सभी व्यक्ति समान हैं हमें जाति ,धर्म , लिंग के आधार पर भेदभाव न कर आपस में मिल जुलकर रहना चाहिए साथ ही परस्पर सहयोगात्मक आचरण रखना चाहिए जिससे सम्पूर्ण मानव जगत एक साथ प्रगति कर सकेगा। साइबर संबंधी घटना घटित होने पर क्या करना चाहिए इस सम्बंध में साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में बताया गया। साथ ही वर्तमान में हो रहे साइबर फ्रॉड से बचने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई " डिजिटल वॉलेट" के सुरक्षित उपयोग से सजग किया। वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने के संकल्प को पूर्ण करने के उद्देश्य से एकत्रित जन समूह को यातायात संबंधी नियमों के बारे में भी जानकारी दी ,साथ ही साथ "गुड सेमीरिटन योजना" "गोल्डन आवर्स" "डिजिटल लॉकर" आदि पर विस्तृत चर्चा की गई।
बच्चों एवं महिलाओं के विरूद्ध घटित होने वाले अपराधों तथा उनसे संबंधित कानूनों के बारे में जानकारी दी, जिसमें ’’गुड टच, बेड टच’’ के बारे में बताया गया। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण एवं इनसे होने वाले मनोदैहिक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देकर लाउडस्पीकर का प्रयोग न करने हेतु समझाईश दी गई।
इसके अलावा आमजन से उनकी समस्याएं सुनी तथा उनके यथा–सम्भव निराकरण का आश्वासन दिया गया । लोगों से क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने तथा उस पर त्वरित कार्यवाही करने के लिए जन मानस को आश्वस्त किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

➡️ *जन-सुनवाई में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सुनी गई लोगों की समस्याएं* ➡️ *टीकमगढ पुलिस कार्यालयों सहित  जिले के समस्त थानों/...
25/06/2024

➡️ *जन-सुनवाई में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा सुनी गई लोगों की समस्याएं*

➡️ *टीकमगढ पुलिस कार्यालयों सहित जिले के समस्त थानों/ चौकियों में किया गया जन सुनवाई का आयोजन*

➡️ *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्याएं सुनकर मौके पर किया गया निराकरण*

आज दिनांक 25.06.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़, अनुविभागीय कार्यालय टीकमगढ़ एवं जतारा तथा जिले के समस्त थानों/चौकियों में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में जन-सुनवाई का आयोजन किया गया।
जनसुनवाई कार्यक्रम में लोग अपनी समस्याओं का लिखित आवेदन पत्र लेकर अपने उपरोक्त नजदीकी पुलिस कार्यालय एवं थानों/चौकियों पर उपस्थित हुए। जहां पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा पुलिस हस्तक्षेप योग्य समस्याओं का निराकरण मौके पर किया गया और जो समस्याएं पुलिस हस्तक्षेप योग्य नहीं थी उनके बारे में जानकारी देकर संबंधित विभाग में संपर्क करने हेतु बताया गया।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*अपहृत नावालिग बालिका को दस्तयाब कर , दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़...
25/06/2024

*अपहृत नावालिग बालिका को दस्तयाब कर , दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़, श्री रोहित काशवानी द्वारा गुम एवं अपहृत बालक/ बालिकाओं को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम, एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में थाना कूड़ीला पुलिस द्वारा थाना कुङीला के अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 363, भादवि. की अपहृता परिवर्तित नाम (अंजली) को दिनांक 22/06/2024 को दस्तयाब किया गया बाद दस्तयाबी के मामले मे धारा 366,368, 376(2)(एन), 376(3), 376(एफ) 212,195ए भादवि. 3/4,5/6 पाक्सो एक्ट का इजाफा किया गया। मामले के आरोपी राकेश लोधी पिता रतिराम लोधी उम्र 22 वर्ष निवासी गुजरातन थाना कुड़ीला को दिनांक 24/06/2024 को गिरफ्तार कर विधिवत कार्यवाही की जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उपरोक्त अपहृता की दस्तायबी एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी में उनि. बृजेन्द्र सिंह घोषी थाना प्रभारी कुङीला, सउनि. सन्तोष कुमार तिलगाम, प्र०आर० देव सिंह, आर० तरुण गंधर्व, आर0 नीरज पाल, आर० चन्द्रकान्त, आर0 जगदीश मोरी, म०आर० प्रीति पाठक, आर० योगेन्द्र कुमार, ,म०आर० हेमलता, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

⏺️ मासिक अपराध समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन  ⏺️ अपराधों पर नियंत्रण एवं निरकरण हेतु जारी किए निर्देशपुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श...
22/06/2024

⏺️ मासिक अपराध समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

⏺️ अपराधों पर नियंत्रण एवं निरकरण हेतु जारी किए निर्देश

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम में दिनांक 21.06.2024 को जिले के समस्त पुलिस अधिकारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली।

उक्त अपराध समीक्षा बैठक निम्नलिखित बिंदुओं पर की गई:-

👉 लंबित, गंभीर अपराधों की समीक्षा कर निराकरण करने।
👉 लंबित चालान की समीक्षा कर अधिक से अधिक चालान निराकरण किए जाने।
👉 गुम इंसान, बालक, बालिकाओं का पता कर परिजनों तक सुरक्षित वापसी
👉 शिकायतों का अधिक से अधिक निराकरण
👉 अनुसूचित जाति/ जनजाति के विरुद्ध घटित अपराधों में त्वरित कार्यवाही
👉 लंबित खात्मा , खारिज़ी की समीक्षा।
👉 लघु अधिनियम , जुआ एक्ट, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट आदि की समीक्षा की गई
👉 सीएम हेल्पलाइन मैं प्राप्त शिकायतों को यथाशीघ्र संतुष्टि पूर्वक निराकरण करने।
👉 स्थाई वारंटो की तामील कराकर वारंटी को न्यायालय में पेश करने ।
👉विस्फोटक मैगजीनों एवं लाइसेंस धारकों की संग्रहण क्षमता चैकिंग करने ।
👉लाउडस्पीकर के इस्तेमाल एवं खुले में मांस बेचने वालों पर कार्यवाही करने
👉बाढ़ वाले स्थानों को चिन्हित कर सुरक्षा एवं बचाव की समुचित व्यवस्था रखने
साथ ही साथ जन सामान्य से अपना व्यवहार अच्छा रखें व जनता की यथासंभव समस्याओं का त्वरित निराकरण करें इसी प्रकार से ज़मीन के विवादों को राजस्व विभाग से संयोजन स्थापित कर यथाशीघ्र निराकरण करावे आदि निर्देश जारी किए गए।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*नावालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को  किया गया गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा बालिकाओं एवं...
21/06/2024

*नावालिग से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार*
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं पर घटित होने वाले अपराधों में शीघ्र कार्यवाही कर अपराधियों को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना चंदेरा के अपराध क्रमांक -120/24 धारा 376,294,506 ताहि0,5/6 पोक्सो एक्ट में नाबालिग को शादी का झांसा देकर उससे दुष्कर्म करने एवं उसे जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी अमित उर्फ राजा पिता रवीन्द्र यादव नि. मौजीपुरा थाना जेरोन जिला निवाडी को रानीगंज तिगैला से चंदेरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में उनि. अंकित दुवे थाना प्रभारी चंदेरा, सउनि. दयाराम चक्रवर्ती, प्र.आर.407 रामचन्द्र नायक, आर. 455 वेदप्रकाश शर्मा, आर.चा.667 अरविन्द की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*टीकमगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की कार्रवाई  एवं वाहन चालकों को किया ज...
21/06/2024

*टीकमगढ़ में बढ़ती सड़क दुर्घटना को नियंत्रित करने बिना नंबर प्लेट वाले वाहनों पर की कार्रवाई एवं वाहन चालकों को किया जागरुक*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस द्वारा बिना नंबर प्लेट वाहनों पर की गई करवाही जिसमें बिना नंबर प्लेट के वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई एवं यातायात जागरूकता के बारे में यातायात प्रभारी निरीक्षक कैलाश कुमार पटेल एवं यातायात पुलिस के द्वारा यातायात के नियमों संबंधी जानकारी दी गई।

सड़क दुर्घटनाओं से कैसे बचा सकता है के बारे में जानकारी दी गई साथ ही दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने से उनका परिवार कैसे सुरक्षित हो सकता है के संबंध मैं बताया गया।
लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी देकर यातायात नियमों का पालन करने हेतु समझाइश दी गई। जिसमे यातयात थाने से एएसआई हेमलता वर्मा, प्र0आर0 लतीफ, आर0 आदित्य, अवधेश, आनंद, अरविंद मौजूद रहे।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

⏺️ *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया  योगाभ्यास* ⏺️ *टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/ चौकी अंतर्गत पुलिस अधिकारियो...
21/06/2024

⏺️ *अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर किया गया योगाभ्यास*

⏺️ *टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/ चौकी अंतर्गत पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा किया गया योग*

आज दिनांक 21 जून 2024 को दसवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय टीकमगढ़ पर नजरबाग प्रांगण में माननीय धर्मेंद्र सिंह लोधी जी (राज्य मंत्री ) मध्य प्रदेश शासन, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी, कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम की उपस्थिति में तथा टीकमगढ़ जिले के समस्त थानों/ चौकियों में योग का कार्यक्रम आयोजित किया गया
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

➡️ *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान* ➡️ *जतारा उप जेल में बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों से कराया गया अ...
21/06/2024

➡️ *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा चलाया गया नशा मुक्ति अभियान*

➡️ *जतारा उप जेल में बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों से कराया गया अवगत*

नशीले पदार्थों के समाज में तेजी से बढ़ रहे उपयोग एवं नशे के दुष्प्रभावों के विरूद्ध दिनाँक 26.06.2024 को *"अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस"* के परिपेक्ष्य में 20/06/24 से 26/06/24 तक नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह का आयोजन पुलिस मुख्यालय के दिशा निर्देश अनुसार किया जा रहा है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित कशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें युवाओं,स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नशे की प्रवृत्ति के कारण उनके मानसिक एवं शारीरिक, स्वास्थ्य पर पड़ रहे दुष्प्रभाव के साथ-साथ नशे की प्रवृत्ति लोगों को अपराध घटित करने के लिए भी दुष्प्रेरित करती है के बारे में जानकारी देकर नशे के अन्य दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया तथा लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया गया।
इसी क्रम में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम एवं थाना प्रभारी जतारा श्री अरविंद सिंह दांगी द्वारा जतारा उप जेल में बंदियों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक कर नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाई गई।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर  कुल ₹21,83,203/- रुपए की संपत्ति जप्त*...
20/06/2024

*क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले गिरोह के फरार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर कुल ₹21,83,203/- रुपए की संपत्ति जप्त*

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री ललित शाक्यवार,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा जुआ, सट्टा, ऑनलाइन सट्टा खेलने एवं खिलाने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, अनु. अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना दिगोड़ा के अपराध क्रमांक 163/24 धारा 4क सट्टा एक्ट एवं 74 आईटी एक्ट में पूर्व में ताहिर अली जो ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाने का काम करता था पुलिस अभिरक्षा में लिया गया था जिससे क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले गिरोह व सदस्यों के बारे में साक्ष्य एकत्रित किए गए। जिसमें उसके गिरोह के एक अन्य सदस्य राहुल शुक्ला को टीकमगढ़ से पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

*जप्त एवं सीज मशरूका* -आरोपी से एक इको स्पोर्ट कार लगभग कीमती 10,00000/- रुपए ,01 मोबाइल कीमती लगभग 72,000/- रुपए एवं आरोपी के बैंक खातों में 11,11,203/-रुपए फ्रीज कराए गए। कुल 21,83,203/- रुपए कीमत की सामाग्री जप्त की गई।

*अभिरक्षा में लिया गया आरोपी* -राहुल शुक्ला पिता मुन्ना लाल शुक्ला उम्र 32 साल निवासी खरगापुर हाल टीकमगढ़

*सराहनीय भूमिका* -थाना प्रभारी दिगोड़ा निरीक्षक एमपी गोड़ ,उप निरीक्षक नीरज लोधी उप निरीक्षक मयंक नगायच, प्रधान आरक्षक- राकेश घोष, विजय घोष, रहमान खान, अनिल विश्वकर्मा आरक्षक अभय वर्मा, नीलू सिंह, अक्षय, अंकित सिंह, सुरेन्द्र, शैलेंद्र की सराहनीय भूमिका रही।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*₹3000 का फरार इनामी आरोपी गिरफ़्तार*पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा स्थाई फरार इनामी आरोपियों को गिरफ़्...
20/06/2024

*₹3000 का फरार इनामी आरोपी गिरफ़्तार*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा स्थाई फरार इनामी आरोपियों को गिरफ़्तार करने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना बम्होरीकलाँ पुलिस द्वारा थाना बम्होरी कला के अपराध क्रमांक 96/15 धारा 379,109 भादवि. एवं माननीय न्यायालय जतारा के प्रकरण क्रमांक 787/15 में स्थाई वारंटी 3000 रुपए के इनामी शंकर पिता कन्हैया लाल राजपूत को उसके ग्राम पतारी थाना बुडेरा से गिरफ्तार किया गया ।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बम्होरीकला , उनि अंकित दुबे थाना प्रभारी चंदेरा, आर.अंकित थाना बुडेरा, आर.रामप्रकाश, आर.राजीव थाना बम्होरी कला, एनआरएस दिनेश थाना बुडेरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
PRO Tikamgarh Jansampark Madhya Pradesh DIG Chhatarpur Range

👉 *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति सप्ताह का किया गया आयोजन* 👉 *समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत लोगों को नशे के दुष्प...
20/06/2024

👉 *टीकमगढ़ पुलिस द्वारा नशा मुक्ति जनजागृति सप्ताह का किया गया आयोजन*

👉 *समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से कराया गया जागरूक*

नशीले पदार्थों के समाज में तेजी से बढ़ रहे उपयोग एवं उससे होने वाले दुष्प्रभावों तथा 26/06/2024 को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस होने के उपलक्ष्य में पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्यप्रदेश के समस्त जिलों में 20/06/24 से 26/06/24 तक नशामुक्ति जनजागृति सप्ताह का आयोजन करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित कशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत नशामुक्ति अभियान चलाया जा रहा है जिसमें लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से विशेषकर युवाओं,स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को जागरूक किया जा रहा है उक्त जागरूकता कार्यक्रम में युवाओं में तेजी से बढ़ती जा रही नशे की प्रवृत्ति के दुष्प्रभाव उनके मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है के बारे में जागरूक किया जा रहा है । नशे की प्रवृत्ति लोगों को अपराध घटित करने के लिए भी दुष्प्रेरित करती है इसके अलावा नशे के अन्य दुष्प्रभावों के बारे में बताकर लोगों को नशे से दूर रहने हेतु जागरूक किया जा रहा है।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

⏺️ *टीकमगढ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित  जिले के समस्त थानो में किया गया जनसुनवाई का आयोजन*  ⏺️ *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा...
18/06/2024

⏺️ *टीकमगढ पुलिस अधीक्षक कार्यालय सहित जिले के समस्त थानो में किया गया जनसुनवाई का आयोजन*

⏺️ *वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा समस्याएं सुनकर मौके पर किया गया निराकरण*

आज दिनांक 18.06.24 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़, अनुविभागीय कार्यालय टीकमगढ़ एवं जतारा तथा जिले के समस्त थानों/चौकियों में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में किया गया जन-सुनवाई का आयोजन।
जनसुनवाई कार्यक्रम में लोग अपनी पुलिस हस्तक्षेप योग्य समस्याओं का लिखित आवेदन पत्र लेकर अपने उपरोक्त नजदीकी पुलिस कार्यालयों एवं थानों/चौकियों पर उपस्थित हुए। जहां उनकी समस्याओं का निराकरण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

18/06/2024

मध्यप्रदेश पुलिस अतिवृष्टि और बाढ़ से निपटने के लिए तैयार है। आपदा की स्थिति में राज्य स्तरीय स्टेट कमांड सेंटर के टोल फ्री नंबर्स 1079, 1070, 7648861040, 7548861050, 7648861060, 7648861080 पर संपर्क करें।

*अवैध देशी शराब 60 लीटर कीमती 15000/- रूपये एवं  मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार* पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवान...
17/06/2024

*अवैध देशी शराब 60 लीटर कीमती 15000/- रूपये एवं मोटरसाईकिल सहित आरोपी गिरफ्तार*

पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एसडीओपी० जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन में थाना मोहनगढ पुलिस द्वारा दिनांक- 16.06.2024 को मुखविर की सूचना पर पुंछी तिगैला नंदनपुर से आरोपी रामपाल पिता रतिराम आदिवासी उम्र 28 साल निवासी मझगुंवा थाना दिगौडा जिला टीकमगढ से एक मोटरसाईकिल हीरो एचएफ डीलेक्स क्रमांक MP36ZD6257 एवं दो बोरियो मे देशी मदिरा रसभरी कम्पनी की 300 पैकिट कुल शराब 60 लीटर कीमती करीब 15000/- रूपये की पकड़ी। आरोपी रामपाल आदिवासी निवासी मझगुवा थाना दिगौडा जिला टीकमगढ को गिरफ्तार किया गया एवं एक अन्य आरोपी मनोहर यादव निवासी मझगुंवा मौके से फरार हो गया। आरोपी रामपाल पिता रतिराम आदिवासी उम्र 28 साल निवासी मझगुंवा थाना दिगौडा जिला टीकमगढ एवं फरार आरोपी मनोहरलाल यादव निवासी मझगुंवा थाना दिगौडा के विरूद्ध थाना मोहनगढ में अपराध क्रमांक 156/2024 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट कायम किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुषमा श्रीवास्तव थाना प्रभारी मोहनगढ, उप निरी० चतुर सिंह, प्र.आर. 280 राघवेन्द्र श्रीवास्तव, आर. 17 अर्जुन यादव, आर. 176 प्रशांत साहू, आर. 186 हितेश तिवारी, आर0 526 सुनील कुमार व एनआरएस जानकी अहिरवार, पंचम सूत्रकार सराहनीय योगदान रहा है।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*पुलिस मुख्यालय के आदेश पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई औचक कॉम्बिंग गश्त*  *04 राजपत्रित अधिकारियों सहित 213 पुलिस अधिकार...
16/06/2024

*पुलिस मुख्यालय के आदेश पर टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई औचक कॉम्बिंग गश्त*

*04 राजपत्रित अधिकारियों सहित 213 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा की गई कांबिंग गस्त*

*गुंडे, बदमाशों, संदिग्ध, व्यक्तियों पर की गई कार्यवाहीयां*

पुलिस महानिदेशक महोदय श्री सुधीर कुमार सक्सेना (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 15-16.6.24 की रात्रि प्रदेशव्यापी नाइट कांबिंग गस्त करने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार ,पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 15/16-06-24 की रात्रि टीकमगढ़ जिले के चार राजपत्रित अधिकारी सहित 213 पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा औचक नाइट कांबिंग गस्त कर गिरफ्तारी, फरारी,ईनामी, निगरानी, गुंडा बदमाशों,अवैध शराब कारोबारीयों, अवैध हथियार रखने वालों,संदिग्ध व्यक्तियों, जिला बदर आरोपियों को चेक कर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु प्रभावी कार्यवाहियां की गई।
कांबिंग गश्त के दौरान की गई प्रमुख कार्यवाहियां :-
👉51 गिरफ्तारी वारंटो की तामीली की गई ।
👉09 स्थाई वारंट तामील किए गए।
👉 21 जिला बदर आरोपियों को चेक किया गया।
👉 02 दो आरोपी अन्य अपराधों में गिरफ्तार किए गए।

टीकमगढ़ पुलिस की जनता से अपील है, कि क्षेत्र में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी टीकमगढ़ पुलिस को दें उस पर त्वरित कार्यवाही की जायेगी।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल जप्त आरोपी गिरफ्तार* टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा चोरियों के अपराधों ...
15/06/2024

*चोरी हुई 02 मोटरसाइकिल जप्त आरोपी गिरफ्तार*

टीकमगढ़ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा चोरियों के अपराधों का खुलासा कर आरोपियो को गिरफ्तार कर चोरी गया माल मसरूका बरामद करने हेतु निर्देशित किया गया है।इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम ,एसडीओपी जतारा श्री अभिषेक गौतम के मार्गदर्शन थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी के नेतृत्व में थाना जतारा पुलिस द्वारा आरोपी 1.मुलायम लोधी 2.पुष्पेन्द्र लोधी दोनों निवासी इटायल थाना लहचुरा ज़िला झाँसी को गिरफ़्तार कर उनसे थाना जतारा क्षेत्र से हुई चोरी 2 मोटरसाइकिल जप्त की गई। पूछताछ में इनके द्वारा थाना जतारा ,पलेरा ,खरगापुर नौगाँव में मोटरसाइकिल चोरी करना क़बूल किया है। जिस पर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दाँगी ,प्र.आर.- शिवसरण ,नरेंद्र लोधी ,अमरचंद आर.- राघवेंद्र सिंह , मनोज सविता ,राजवीर संतोष ,की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police

14/06/2024
*टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त* पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतर...
13/06/2024

*टीकमगढ़ पुलिस द्वारा की गई कॉम्बिंग गश्त*

पुलिस महानिरीक्षक सागर जोन सागर श्री प्रमोद वर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन में, पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम , अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जतारा श्री अभिषेक गौतम के नेतृत्व में टीकमगढ़ पुलिस द्वारा दिनांक 11/12-06-24 को कॉम्बिंग गश्त की गई ।
कांबिंग गश्त के दौरान की गई कार्यवाहियों का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है -

👉10 स्थाई वारंट,69 गिरफ्तारी वारंट,199 जमानती वारंट तथा 290 समंसो की तामीली की गई ।
👉अवैध शराब के विक्रय करने वालों के विरुद्ध कुल 37 प्रकरण कायम किए गए।
👉अन्य माइनर एक्ट (आर्म्स,जुआ ,सट्टा) में 09 प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई ।
👉थाना क्षेत्रों में 23 जिला बदर,91 हिस्ट्रीशीटर,152 गुंडा बदमाश, 21 जेल रिहा आरोपियों को चैक किया गया।
👉जिला इकाई थानों में 01 इनामी, आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
👉 जिला इकाई थानों में वाहन चेकिंग लगाकर 603 वाहन चेक किए गए जिनमें 163 वाहनों की पर चालानी कार्यवाही कर 56300/- का समन शुल्क वसूला गया।

उक्त प्रभावी कार्यवाहियों के साथ पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा टीकमगढ़ जिले की जनता से अपील की गई है कि टीकमगढ़ जिले में चल रही किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ को उनके मोबाइल नंबर 7014097224 पर दें।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*_आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई शांति समिति की बैठक_* आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक...
12/06/2024

*_आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आयोजित की गई शांति समिति की बैठक_*

आगामी त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए आज दिनांक 12.6.24 को पुलिस कंट्रोल रूम टीकमगढ़ में कलेक्टर टीकमगढ़ श्री अवधेश शर्मा की उपस्थिति में टीकमगढ़ नगर के शांति समिति के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम, एडीएम टीकमगढ़ श्री प्रताप सिंह चौहान, श्री संजय दुबे (डिप्टी कलेक्टर), डीएसपी श्री दिलीप पांडे, रक्षित निरीक्षक श्री विशाल मालवीय सहित शांति समिति के सदस्य एवं पुलिस अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना प्रभारीयों के द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*एंजिल अबोड पब्लिक  स्कूल की छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत* दिनांक 10.06.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्या...
11/06/2024

*एंजिल अबोड पब्लिक स्कूल की छात्राओं को पुलिस कार्यप्रणाली से कराया गया अवगत*

दिनांक 10.06.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय टीकमगढ़ में एंजिल अबोड पब्लिक स्कूल की छात्राओं को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित कशवानी द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली एवं पुलिस की विभिन्न शाखाओं तथा उनमें पदस्थ अधिकारियों एवं उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों से अवगत कराया गया।
वर्तमान में चल रहे अपराधों के बारे में बताते हुए उनसे बचाव के तरीकों को विस्तृत रूप से बताया गया। इसके अलावा छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों जैसे पुलिस लाइन ऑर्डर ड्यूटी, पॉलीटिकल, मीडिया एवं अन्य प्रेशर में किस तरह से कार्य करती है। पुलिस हमारी सहायता के लिए है, किंतु लोग पुलिस से डरते हैं ऐसा क्यों इसे कम करने के क्या उपाय हैं।पुलिस को कंप्लेंट करने के क्या प्रोसीजर है। आदि सवाल छात्राओं द्वारा पूछे गए जिनका जवाब श्रीमान पुलिस अधीक्षक के द्वारा बड़ी ही सरलता से समझाते हुए छात्राओं को दिया गया।
इस अवसर पर एंजेल अबोड पब्लिक स्कूल की लगभग 10 छात्रायें एवं शिक्षक उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

➡️ *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना बम्हौरी कलाॅ का किया गया औचक निरीक्षण* ➡️ *रात्रि गस्त चेक कर थाने का किय...
10/06/2024

➡️ *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा थाना बम्हौरी कलाॅ का किया गया औचक निरीक्षण*

➡️ *रात्रि गस्त चेक कर थाने का किया निरीक्षण थाने पर तैनात पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम द्वारा दिनांक 10.06.24 की देर रात्रि थाना बम्हौरी कलाॅ का औचक निरीक्षण कर रात्रि गस्त, थाने के मालखाना, थाने के रजिस्टर, पेंडेंसी, गुंडा- बदमाश रजिस्टर, हवालात, थाना भवन की साफ सफाई,पीने के पानी की व्यवस्था, बाथरूम व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरे, सीसीटीएनएस एंट्री चेक कर थाने के सभी रजिस्टर अपडेट रखने एवं साफ-सफाई, पानी की व्यवस्था सही तरीके से रखने हेतु,साथ ही पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को थाने पर नियमित वर्दी में रहने हेतु निर्देशित किया गया।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*होमगार्ड सैनिक के पुत्र का एमपी पीएससी से कोषालय अधिकारी के पद पर चयन होने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा किया गया सम्...
10/06/2024

*होमगार्ड सैनिक के पुत्र का एमपी पीएससी से कोषालय अधिकारी के पद पर चयन होने पर पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा किया गया सम्मानित*

थाना कोतवाली टीकमगढ़ में पदस्थ होमगार्ड सैनिक श्री लटकन चौधरी के पुत्र श्री महेश चौधरी द्वारा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग परीक्षा 2022 उत्तीर्ण कर कोषालय अधिकारी के पद पर चयनित होने पर आज दिनांक 10.06.24 को पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में श्री महेश चौधरी एवं उनके पिता सैनिक लटकन चौधरी को पुष्पगुच्छ भेंटकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु उन्हें शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर डीएसपी श्री दिलीप पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली श्री आनंद राज उपस्थित रहे।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

*गेहूँ चोरी की झूठी साजिश का खुलासा कर ट्रक ड्राइवर सहित अन्य आरोपिया को चोरी गए माल सहित किया गया गिरफ्तार*  *घटना का व...
10/06/2024

*गेहूँ चोरी की झूठी साजिश का खुलासा कर ट्रक ड्राइवर सहित अन्य आरोपिया को चोरी गए माल सहित किया गया गिरफ्तार*

*घटना का विवरण -* दिनांक 9.6.24 को फरियादी विकास चौधरी पिता स्व. कैलाश चंद्र चौधरी उम्र 43 साल नि0 विनोद कुंज तिराहा चकरा टीकमगढ़ ने रिपोर्ट किया कि सुबह लगभग 6.30 बजे सूचना मिली की ट्रक क्रमांक MP09HG0708 बडे तालाब पर कालेज के बगल मे रेलिंग तोड़ते हुए सीढ़ियों से उतरकर तालाब में खड़ा है। जिसमें शेष गेहू लगभग 44 बोरी ट्रक के अंदर दिख रही है और शेष माल (गेहूँ) लगभग 406 बोरी 240.00 क्विंटल ट्रक से गायब है। गायब हुआ माल का संदेह है, कि ड्राईवर द्वारा चोरी किया गया है।ड्राईवर के द्वारा माल (गेहूँ) कही और बेच दिया गया है। चोरी किए गये माल (गेहूँ) की कीमत 6,70,000/-रू0 लगभग है। रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में अति० पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम , एसडीओपी टीकमगढ़ श्री दिलीप पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मामले तस्दीक की गयी जिसमें पाया गया कि अनावेदक अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि0 बीड़ी कालोनी टीकमगढ द्वारा अपनी महिला मित्र , सुरेन्द्र लोधी, इमरत लोधी के साथ मिलकर साजिश रची कि ढोंगा गल्ला मंडी से गेहूं ट्रक में लोड करके सुरेन्द्र लोधी को बैच देगे। अकरम खान द्वारा दिनांक 08.06.24 को शाम 5.00 बजे ढोंगा गल्ला मंडी से ट्रक एमपी 09 एचजी 0708 में गेहूँ की 450 बोरी लोड कर धजरई में सुरेन्द्र लोधी के घर 406 गेहूँ बोरी उतार दी, इसके बदले में सुरेन्द्र सिह द्वारा अकरम खान को 2,50,000/- रूपये दिये गये। घटना को छुपाने के लिए अकरम खान द्वारा साजिश रच कर ट्रक को महेन्द्र सागर तालाब में उतार दिया जिससे लगे कि पानी मे गिरे ट्रक की बोरी भीड़ द्वारा चोरी की गयी। प्रकरण में अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि0 बीड़ी कालोनी टीकमगढ एवं इसकी महिला साथी नि0 बीड़ी कालोनी को दस्तयाव कर माल बरामद किया गया।
*जप्त* :- 406 बोरी गेहूं कीमती 6,70,000/- रूपये, नगदी 2,49,000/- रूपये, ट्रक 10,00000/- रूपये कुल कीमती 19,19,000/- रूपये।

*गिरफ्तार आरोपी-*
1- अकरम खान पिता अनवर खान उम्र 30 साल नि0 बीड़ी कालोनी टीकमगढ
2- आरोपी की महिला मित्र नि0 बीड़ी कॉलोनी टीकमगढ़

*सराहनीय कार्य* :- निरीक्षक आनंद राज, उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक संदीप चौधरी, प्रधान आरक्षक 247 मनोज, 212 हरेंद्र , 313 अमर आर. 541 अनिल, 229 गजेंद्र, 591 अरविंद्र, 440 पुष्पेंद्र
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh

Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when SP Tikamgarh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Videos
  • Claim ownership or report listing
  • Want your organization to be the top-listed Government Service?

Share