
27/06/2024
⏺️ *नशा मुक्ति जन जागरण अभियान का किया गया समापन*
⏺️ *समापन कार्यक्रम में PUPPET SHOW एवं रंगोली आदि के माध्यम से किया गया लोगों को जागरूक*
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश के समस्त जिलों में दिनाँक 20 जून 2024 से 26 जून 2024 तक नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था।
पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री सीताराम के मार्गदर्शन में टीकमगढ़ जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्र में करीब 12 स्कूल/कालेजो एवं लगभग 115 सार्वजनिक स्थानों पर नशामुक्ति कार्यक्रम आयोजित किये गए।
26 जून 2024 को अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर एक सप्ताह चलाए गए नशा मुक्ति अभियान का समापन पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ श्री रोहित काशवानी की उपस्थिति नया बस स्टैंड टीकमगढ़ में टीकमगढ़ पुलिस एवं ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्यों द्वारा PUPPET SHOW एवं रंगोली, गीत के माध्यम से लोगों को नशीली दवाओ की रोकथाम एवं नशे से होने वाले नुकसान के बारे जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आमजन को नशे से होने वाली हानियों के बारे में जैसे-एक्सीडेंट ,परिवार के झगड़े, स्वयं की गरिमा, शारीरिक एवं मानसिक रूप से जान एवं माल की हानी होना जैसे - हृदय संबंधी रोग, कैंसर, किडनी संबंधी रोग, अस्थमा, आदि, परिवार समाज में क्लेश आदि नशे के दुष्प्रभावों के बारे में चर्चाकर लोगों को नशे से दूर रहने हेतु बताया गया तथा लोगों से नशे से संबंधित अवैध गतिविधियों की जानकारी पुलिस को देने हेतु कहा गया।
उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी टीकमगढ़ श्री राहुल कटरे, जतारा एसडीओ श्री अभिषेक गौतम, डीएसपी अजाक श्री दिलीप पांडे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आनंद राज, थाना प्रभारी जतारा निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी, पुलिस अधिकारी/ कर्मचारी, ग्रामीण स्वावलंबन समिति के सदस्य महेश ,सुरेन्द कुमार, संगीता ,मंजू सहित आमजन उपस्थित रहे ।
Jansampark Madhya Pradesh PRO Tikamgarh DIG Chhatarpur Range Madhya Pradesh Police Home Department of Madhya Pradesh