आज दिनांक 11.08.2022 को बरोरा क्षेत्र की दामोदा कोलियरी स्थित एलबियन कॉलोनी से कोलियरी कार्यालय तक बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री पीयूष किशोर के नेतृत्व में अधिकारियों, कर्मचारियों, श्रमिक संगठन प्रतिनिधियों एवं सीआइएसएफ जवानों के साथ आज़ादी के अमृत महोत्सव तथा बीसीसीएल की स्थापना के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रभात फेरी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. महाप्रबंधक महोदय द्वारा इस मौक़े पर सभी को शुभकामना एवं बधाई दी गयी. इस मौक़े पर बरोरा क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, दामोदा कोलियरी के परियोजना पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी, श्रमिक संगठन प्रतिनिधि, महिलायें तथा सीआइएसएफ के जवान आदि उपस्थित थे.
#HarGharTiranga #MomentsWithTiranga
#IndiaAt75
#AmritMahotsav
दिनांक 10.08.2022 को सायं 07:00बजे जॉगर्स पार्क, हरिना कॉलोनी में बरोरा क्षेत्र के महाप्रबंधक महोदय श्री पीयूष किशोर एवं सभी अधिकारियों ने अपने परिवार सहित आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर "हर घर तिरंगा" को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक ससम्मान फहराने तथा आस पास इसके प्रचार प्रसार हेतु शपथ ली गयी। घर घर में हम तिरंगा लहरायेंगे आजादी का अमृत महोत्सव शान से मनाएंगे।
#HarGharTiranga #MomentsWithTiranga
#IndiaAt75
#AmritMahotsav
A demonstration of fire fighting by using Fire Extinguishers was given to the Departmental and Contractual employees of Damoda colliery. Workers were given practical experience of using fire extinguishers so that they are well prepared to deal with fire. They were also informed about the emergency response and evacuation plan of Damoda Colliery.
बरोरा क्षेत्र, बीसीसीएल के महाप्रबंधक श्री पीयूष किशोर द्वारा आज दिनांक 28/07/2021 को की मुराईडीह भूमिगत परियोजना का निरीक्षण करने के उपरान्त M/S MINOP के ठेकेदार कर्मचारियों को सुरक्षा के महत्व से अवगत कराते हुये संबोधित किया गया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने यह अवलोकन किया कि M/S MINOP के कर्मचारियों द्वारा अपने कार्य के समय प्रतिदिन सभी सुरक्षा उपकरणों जैसे PPE इत्यादि का अनुपालन किया जा रहा है जो कि दुर्घटनाओं की संभावना को निम्नतम करने में महत्वपूर्ण कारक है। अपने वक्तव्य में महाप्रबंधक ने एकत्रित हुये सभी कर्मचारियों को कार्य निष्पादन के दौरान सुरक्षित कार्य प्रणाली पर अमल करने हेतु जोर देते हुये कहा कि सीखना एक सतत प्रक्रिया है और यह हमारा कर्तव्य होना चाहिये कि हम सुरक्षा संबंधी नियमों को जानें एवं उनका कड़ाई का अनुपालन करें।
ज्ञातव्य हो कि मुराईडीह स्थित
#BCCLvsCorona #Sanitisation
#वार्षिक_खान_सुरक्षा_सप्ताह_2019