शराब घोटाले के आरोप में महीनों जेल में रहने के बाद ज़मानत पर बाहर आए केजरीवाल ने दो दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफ़ा देने की बात कही है| जेल से ही सरकार चलाने का दंभ भरने वाले को अचानक नैतिकता याद आ गई| कहा कि जनता जब चुनेगी तभी दुबारा मुख्यमंत्री बनूँगा |
इस बीच विधायक णया मुख्यमंत्री चुनेंगे!
क्या आपको इस वाक्य पर विश्वास है कि मुख्यमंत्री विधायक चुनेंगे?
अगर नहीं है तो बाकी कहा भी ऐसा ही अविश्वसनीय है!
नया पैंतरा है कोई !
वरना हरियाणा में भाजपा विरोधी वोट काटने का खेल क्यूँ है !
कांडा की हलोपा व इनेलो गठबंधन भाजपा से मिलकर छद्म लड़ाई लड़ रहे हैं ! यह आरोप नहीं है बल्कि कांडा द्वारा स्वीकारा गया तथ्य है !
यानि इनेलो भी अब 2019 वाली जजपा के रास्ते पर चलना चाह रही है ! वैसे इनेलो को जजपा की बदहाली से सबक सीखना चाहिए !
मगर INLD को BJP समर्थन का अवसर न मिलेगा!
"न नौ मण तेल होगा न राधा नाचेगी"!
वैसे भी सोचिए इनेलो ने डबवाली से उम्मीदवार आदित्य चौटाला को बना दिया जो आदित्य किसयां आंदोलन के समय "राबड़ी पीने के सोने जैसी बातें बोल रहा था"!
वहीं उस कांडा से समझौता कर लिया जिसका विरोध एलनाबाद की जनता ने किया ताकि अभय चौटाला जीत जाएं , क्योंकि दावा था कि किसानों के लिए इस्तीफा दिया है !
तो अब फिर भाजपा सरकार के साथ मिलकर किसानों के विरोध में खड़े रहे आदित्य चौटाला व कांडा से हाथ मिला लिया ! तब इनके भाजपा से हाथ मिलने की चर्चाओं पर विश्वास होता है !
ऊपर से कांडा का ये वीडियो (नीचे दीपेन्द्र हुडा के ट्वीट में चस्पा है )!
Be the first to know and let us send you an email when Swaraj Abhiyan Haryana posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.