यूपी में रोजगार नहीं
यूपी के युवाओं की मजबूरी ! योगी सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे रही इसलिए
मजदूरी करने के लिए जाना पड़ रहा है इजरायल क्योंकि, उत्तर प्रदेश में रोजगार नहीं है..! #BJP4UP | #DMYB4UP | #Congress | #बेरोजगारी | #up |
यूपी विधानसभा घेराव करते हुए देवब्रत मिश्रा
कल यूपी विधानसभा घेराव के समय योगी की पुलिस जबरदस्ती गिरफ्तार कर ईकोगार्डन ले जा रही इस दौरान...
• श्री देवब्रत मिश्रा ने बेरोजगारी के ख़िलाफ़ हल्ला बोल ! के नारे लगाये...
Deobrat Mishra | Deobrat Mishra Youth Brigade | Deobrat Mishra | #DMYB4UP
यूपी में बिक रही सरकारी नौकरियां...
सरकारी विभागों में जमकर नौकरियों की खरीद-फ़रोख़्त हो रही है।
इसका रेट है 5-6 महीने की सैलरी या 2-3 लाख रुपये। जानते हैं! ये कौन कर रहा है?
ये कर रही हैं आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली कम्पनियां। #BJP4UP #DMYB4UP | BJP Uttar Pradesh | Deobrat Mishra Youth Brigade
प्रदेश के युवा अब UPPCS और RO-ARO की परीक्षा में दो शिफ़्ट की भाजपाई साज़िश को कैंडिडेट्स भाँप गये हैं, इसीलिए उसके ख़िलाफ़ आंदोलनरत हैं। हम उनकी आवाज़ में अपनी आवाज़ मिलाते हैं और उनकी जायज़ माँग के साथ कंधे-से-कंधा मिलाकर खड़े हैं।
दरअसल ये भाजपा की चाल है कि युवाओं को सरकारी नौकरी न मिले और वो बेरोज़गार ही रहें और एक दिन सस्ते में मज़दूरों की तरह काम करने पर मजबूर हो जाएं, जिससे कि भाजपाई मुनाफ़ाख़ोरों की तिजोरी भरती रहे और वो भाजपा को चंदा देतें रहें, जिसका दुरुपयोग वो चुनाव जीतने के लिए करते रहें। अब पढ़ा-लिखा लेकिन बेरोज़गार युवा भाजपा का ये चुनावी-दुष्चक्र समझ गया है और भाजपा की मंशा भी, इसीलिए वो अब चुनाव में भाजपा को हराने के लिए मुट्ठी बाँध कर संकल्प ले रहा है।
भाजपा का भविष्य और युवाओं का भविष्य, दो विरोधाभासी बातें हैं। जो भाजपा नौकरी और रोज़गार की परिभाषा
आज #लखनऊ में प्रदर्शन कर रहे 69 हजार शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को पुलिस उठा ले गई।
इस भर्ती में भाजपा सरकार ने घोटाला किया और हजारों पिछड़े #युवाओं का हक मार लिया। युवाओं ने प्रदर्शन किए, लाठियां खाईं और अंत में कोर्ट में भी साबित हुआ कि युवाओं के साथ अन्याय हुआ है।
अब कोर्ट के आदेश के बाद भी नई संशोधित सूची जारी नहीं की जा रही है और प्रदेश के हजारों युवा अब भी प्रदर्शन करने को मजबूर हैं।
एक नौकरी सरकारी, देखिए दौड़ ये ओलंपिक से भारी
सिपाही भर्ती परीक्षा खत्म होने के बाद
हजारों की संख्या में रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी।
ये #बेरोजगार भारत की तस्वीर है।
अग्निवीर योजना युवाओं के खिलाफ है
इस योजना को खत्म करना ही होगा
मोदी की कृपा से बेरोजगारी नए रिकॉर्ड बना रही है
यूपी के युवाओं की जवानी भ्रष्टाचार से लड़ने में बीत रही है।
अब तक शिक्षक भर्ती में आरक्षण घोटाले का विरोध कर रहे थे। अब कोर्ट ने घोटाला पकड़ लिया और युवाओं के पक्ष में फैसला भी दे दिया, तो नियुक्ति पत्र के प्रदर्शन करना पड़ रहा है।
भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा युवा परेशान है।
नरेंद्र मोदी अग्निवीर योजना से #युवाओं का भविष्य तबाह कर रहे हैं
युवा #बेरोजगारी के गर्त में डूब रहे
पूरी तरह से युवाओं के ख़िलाफ़ है 'अग्निवीर योजना'
इसे खत्म करना ही होगा।
Deobrat Mishra Youth Brigade