![विशेष सूचनाआज मुझे एक नंबर से कॉल आई नंबर है 9213 080 213 मुझे धमकी दी जा रही है कि तुझे जान से मार दिया जाएगा अगर तूने ...](https://img5.govserv.org/467/480/610838794674804.jpg)
03/01/2025
विशेष सूचना
आज मुझे एक नंबर से कॉल आई नंबर है 9213 080 213 मुझे धमकी दी जा रही है कि तुझे जान से मार दिया जाएगा अगर तूने राजकुमारी के लिए इसके अलावा कुछ और लिखा मुझे अपनी जान का खतरा है राजकुमारी से उसने बदमाशों को मेरे पीछे लगा दिया मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है अगर मुझे कुछ कल होता है तो उसकी जिम्मेदार राजकुमारी गुप्ता होगी यह नंबर मंगोलपुरी का है उसने बताया मैं मंगोलपुरी से बोल रहा हूं और तूने जो फेसबुक पर लगाया है यह सब कुछ डिलीट मार दे नहीं मारा तो तुझे जान से मार देंगे मेरे पीछे राजकुमारी गुप्ता ने गुंडे लगा दिए अगर मुझे कल कुछ होता है तो उसकी पूरी जिम्मेदार राजकुमारी गुप्ता होगी इसमें षड्यंत्र जो अमित शाह का सिक्योरिटी गार्ड है इन दोनों की वजह से मुझे धमकी मिल रही है अगर कल कुछ मुझे होता है तो यह दोनों जिम्मेदार है मैं इलियास खान बॉबी बयान है इसको सरकर काबुल करें