योगी भक्त

योगी भक्त भारत के एकमात्र भगवाधारी मुख्यमंत्री यशस्वी बाबा योगी आदित्यनाथ जी के कट्टर समर्थकों का समूह

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏
17/09/2024

आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं 🙏

13/05/2023

यूपी की जनता को "राम राज्य" की बधाई
और कर्नाटक की जनता को "हिज़ाब राज्य" की बधाई

09/05/2023

द केरला स्टोरी देख रहे लोगों को "पुल्स" पकड़ कर ले गई

मुस्कुराइए
आप पश्चिम बंगाल में हैं

30/03/2023

आपको सभी को सपरिवार रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएँ

🚩🙏 जय श्री राम 🙏🚩

22/03/2023
सभी प्रदेश वासियों को 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक रूप...
15/01/2023

सभी प्रदेश वासियों को 'मकर संक्रांति' (खिचड़ी) पर्व की हार्दिक बधाई और ढेरों शुभकामनाएं!

सामाजिक, धार्मिक व वैज्ञानिक रूप से अत्यंत समृद्ध यह पर्व समरस एवं स्वस्थ समाज के निर्माण का संदेश देता है।

आपको और आपके परिवार को अँग्रेजी नव वर्ष की बधाई2023 आपके लिए और पूरे विश्व के लिए मंगलमय हो 🙏धर्म की जय हो,अधर्म का नाश ...
01/01/2023

आपको और आपके परिवार को अँग्रेजी नव वर्ष की बधाई
2023 आपके लिए और पूरे विश्व के लिए मंगलमय हो 🙏

धर्म की जय हो,
अधर्म का नाश हो,
प्राणियों में सद्भावना हो,
विश्व का कल्याण हो 🙏🙏

जय श्रीराम 🚩🚩🚩🚩

 #शुभ_दीपावली 🪔🪔🪔
24/10/2022

#शुभ_दीपावली 🪔🪔🪔

🙏 सभी देशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏🚩🚩🚩  ्री_राम 🚩🚩🚩
05/10/2022

🙏 सभी देशवासियों को दशहरे की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

🚩🚩🚩 ्री_राम 🚩🚩🚩

 #जयमातादी
04/10/2022

#जयमातादी

दुर्गा नवमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में ‘कन्या पूजन’ करते महाराज जी... #जयमातादी
04/10/2022

दुर्गा नवमी के पावन पर्व पर गोरखनाथ मंदिर में ‘कन्या पूजन’ करते महाराज जी...
#जयमातादी

यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः...
31/08/2022

यतो बुद्धिरज्ञाननाशो मुमुक्षोः, यतः सम्पदो भक्तसन्तोषिकाः स्युः।

यतो विघ्ननाशो यतः कार्यसिद्धिः, सदा तं गणेशं नमामो भजामः।।

गणेश चतुर्थी की ढेरों शुभकामनाएं। गणपति बाप्पा मोरया

🦚 हाथी घोड़ा पाल की....जय कन्हैया लाल की 🦚🙏 आप सभी को  #जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏
19/08/2022

🦚 हाथी घोड़ा पाल की....जय कन्हैया लाल की 🦚
🙏 आप सभी को #जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं 🙏

19/06/2022

05/06/2022

देश के हर मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारे और चर्च के अंदर और बाहर CCTV लगा देना चाहिए। जिसका LIVE कंट्रोल रूम सीधे जिले के प्रशासन के दफ्तर में हो। उदाहरण के लिए LIVE CCTV के माध्यम से प्रशासन ये नज़र रखे कि सोमवार के दिन मंदिर में आरती के बाद क्या हुआ... साथ ही प्रशासन ये भी देखे कि जुमे की नमाज़ के बाद मस्ज़िद के इमाम ने अपने खुतबे (धार्मिक भाषण) में क्या कहा। जहां भी आपत्तिजनक, भड़काऊ, साम्प्रदायिक हरकत दिखे, प्रशासन तत्काल कड़ा एक्शन ले। इससे देश की आधी समस्या हल हो जायेगी। और मुझे लगता है कि इस धर्मनिरपेक्ष सुझाव पर किसी को आपत्ति भी नहीं होगी। क्यों भाईजान, आपका क्या कहना है इस सुझाव पर?
#खरी_बात_प्रखर_के_साथ

मननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath  जी महाराज को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत सारी शुभकामनाएं।
05/06/2022

मननीय मुख्यमंत्री श्री MYogiAdityanath जी महाराज को जन्मदिवस की हार्दिक बधाई एवं बहुत सारी शुभकामनाएं।

26/04/2022

क्या आपको पता है कि अगले 40-50 वर्षों बाद हमारी सारी खेती योग्य भूमि बंजर हो जाएंगी? रिसर्च कहता है कि खेती करने के लिए भूमि में मिनिमम 3% ऑर्गेनिक कंटेन्ट होने चाहिए...दुनिया के अलग अलग हिस्सों में यह 1 से लेकर 3% तक है...वहीं भारत में मात्र 0.5% बचा है।

प्रति सेकंड विश्व में 1 एकड़ ज़मीन बंजर हो रही है..तो आप इससे गणना कर लीजिए कि हम कितनी तीव्र गति से विनाश की ओर बढ़ रहे हैं...

पर्यावरण को हम मनुष्य जितनी हानि पहुंचा सकते थे पहुँचा चुके हैं..

अब प्रकृति हमें नुकसान पहुंचा रही है...आज से सौ वर्ष पहले किसी भी फल में जितने अधिकतम न्यूट्रिशन्स होते थे उसका 10% भी उनमें आज शेष नहीं बचा...आप संतरे को ले लीजिए उसमें पहले यदि 100% न्यूट्रिशन होते थे तो आज मात्र 10% बचा है..मतलब आप आज 100 संतरे खा लीजिये और आज से 100 वर्ष पहले का 1 संतरा बराबर था...

दुनिया में जहाँ 52% खेती योग्य भूमि बंजर हो चुकी है तो भारत में यह आंकड़ा 60% है...ऊपर से जंगलों की अंधाधुंध कटाई, नदियों का क्षरण...भूमि से जितने ऑर्गेनिक कंटेंट समाप्त होते जाएंगे भूमि का जलस्तर उतना गिरता जाएगा...जब भूमि में नमी ही नहीं बचेगी तो हरियाली कहाँ से आएगी?

स्थिति इतनी भयावह है...मुझे भी इसकी भनक नहीं थी...जग्गी वासुदेव की मुहीम के बारे में आज डिटेल में पढ़ा तो मेरी आँखें फटी रह गईं...

हम आज भी न चेते तो हमारी आने वाली पीढ़ी भूख से मरेगी...इसे टालने का एक मात्र उपाय है...संसाधनों का सीमित उपयोग, पेड़ लगाना, केमिकल और फ़र्टिलाइज़र को तिलांजलि देना...गाय, भैंस आदि पालिये, उनके गोबर, मूत्र और प्राकृतिक खाद का प्रयोग कीजिये...केंचुआ पालन कीजिये तो शायद स्थिति नियंत्रण में आये...लेकिन एक या दो लोगों के प्रयास से नहीं होगा...प्रत्येक व्यक्ति को इसका ध्यान रखना होगा, लोगों को जगाना होगा...अपने लिए न सही अपने बच्चों से तो सभी को प्यार होगा न...तो उन्हें शुद्ध भोजन और जल मिलता रहे ये हम नहीं सोचेंगे तो भला कौन सोचेगा...

"बख्तियारपुर जक्शन" अर्थात भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम है जो बिहार के राज्य में है,दुर्भाग्य कहे या मूर्खता की पराकाष्ठा ...
23/04/2022

"बख्तियारपुर जक्शन" अर्थात भारतीय रेलवे स्टेशन के नाम है जो बिहार के राज्य में है,

दुर्भाग्य कहे या मूर्खता की पराकाष्ठा बख्तियार खिलजी जो एक मुस्लिम आक्रमणकारी था

जिसने भारत की सबसे उन्नत शिक्षा प्रणाली को नष्ट किया साथ ही वहाँ पर पढ़ रहे छात्र एवं शिक्षकों को जिनकी संख्या छात्र 10 हज़ार, शिक्षा 2 हज़ार जिनमें से बहुत से लोगो के सर कलम कर दिए थे और बाकी बचे लोगो को जिंदा ही आग के हवाले कर मृत्यु को शौप दिया था

जी हां मैं "नालन्दा विश्वविद्यालय" की बात कर रहा हूँ

जिसे इस नीच पापी बख्तियार खिलजी ने पूर्णतः नष्ट कर डाला था

आज भले ही भारत शिक्षा के मामले में 191 देशों की लिस्ट में 145वें नम्बर पर हो लेकिन कभी यहीं भारत, अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर जाने वाली सभ्यताओं का प्रतिनिधित्व करता था

बढ़ती उम्मीदे..बढ़ती जनसंख्या..और शिक्षा को व्यवसाय बनाने की दौड़ वाले दौर में..आज जहाँ सैकड़ो छात्रों पर केवल एक अध्यापक उपलब्ध होते हैं वहीं सदियों पहले इस विश्वविद्यालय के वैभव के दिनों में इसमें 10,000 से अधिक छात्र और 2,000 शिक्षक शामिल थे यानी केवल 5 छात्रों पर एक अध्यापक

इसकी विशालता का अंदाजा इसी बात से लगा सकते है कि इसमें आठ अलग-अलग परिसर और 10 मंदिर थे, साथ ही कई अन्य मेडिटेशन हॉल और पठान कक्ष थे
यहाँ एक पुस्तकालय 9 मंजिला इमारत में स्थित था, जिसमें 90 लाख पांडुलिपियों सहित लाखों किताबें रखी हुई थीं

विश्विद्यालय अपने समकालीन सभी सभ्यताओं के शिक्षा केंद्रों से कुछ इस तरह श्रेष्ठ था कि यहाँ सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि कोरिया, जापान, चीन, तिब्बत, इंडोनेशिया, ईरान, ग्रीस, मंगोलिया समेत कई दूसरे देशो के स्टूडेंट्स भी पढ़ाई के लिए आते थे..और सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि उस दौर में यहां लिटरेचर, एस्ट्रोलॉजी, साइकोलॉजी, लॉ, एस्ट्रोनॉमी, साइंस, वारफेयर, इतिहास, मैथ्स, आर्किटेक्टर, भाषा विज्ञान, इकोनॉमिक सहित कई विषय पढ़ाएं जाते थे

इसका पूरा परिसर एक विशाल दीवार से घिरा हुआ था जिसमें प्रवेश के लिए एक मुख्य द्वार था उत्तर से दक्षिण की ओर मठों की कतार थी केंद्रीय विद्यालय में सात बड़े कक्ष और इसके अलावा तीन सौ अन्य कमरे थे इनमें गुरुओं के व्याख्यान हुआ करते थे मठ एक से अधिक मंजिल के होते थे प्रत्येक मठ के आँगन में एक कुआँ बना था। आठ विशाल भवन, दस मंदिर, अनेक प्रार्थना कक्ष तथा अध्ययन कक्ष के अलावा इसके परिसर में सुंदर बगीचे तथा झीलें भी थी इस यूनिवर्सटी में देश विदेश से पढ़ने वाले छात्रों के लिए छात्रावास की सुविधा भी थी

यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा इतनी कठिन होती थी की केवल विलक्षण प्रतिभाशाली विद्यार्थी ही प्रवेश पा सकते थे। यहां आज के विश्विद्यालयों की तरह छात्रों का अपना एक छात्रसंघ होता था वे स्वयं इसकी व्यवस्था तथा चुनाव करते थे। छात्रों को किसी प्रकार की आर्थिक चिंता नहीं थी। उनके लिए शिक्षा, भोजन, वस्त्र औषधि और उपचार सभी निःशुल्क थे। राज्य के शासक की ओर से विश्वविद्यालय को दो सौ गाँव दान में मिले थे, जिनसे प्राप्त आय और अनाज से खर्च चलता था

लगभग 800 सालों तक अस्तित्व में रहने के बाद इस विश्वविद्यालय को भूखे-नंगे,असभ्य,आदमखोरों की नजर लग गयी .....सन 1193 में, नालंदा विश्वविद्यालय को बख्तियार खिलजी के अधीन तुर्क आक्रमणकारियों द्वारा बर्बाद कर दिया गया। फारसी इतिहासकार मिन्हाज-ए-सिराज ने अपनी किताब तबक़त-ए-नासिरी में आक्रांताओं की क्रूरता को बयां करते हुए लिखा है कि यूनिवर्सिटी को बर्बाद करने के लिए अध्ययनरत हजारों छात्रों सहित 1000 भिक्षुओं को जिंदा जलाया गया और 1000 भिक्षुओं के सर कलम कर दिए गए

9 मंजिला पुस्तकालय को जला दिया गया..इसके साथ ज्ञान, विज्ञान, तकनीक और मानवता के आदर्शों को समेटने वाली लाखो पुस्तके भी उसकी आग में झुलसकर, सैकड़ो मीटर ऊंचे उठते धुंए में हमेशा के लिए कहीं ओझल हो गईं, पुस्तकालय के विध्वंस और किताबों की संख्या का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुस्तकालय में रखी किताबें लगभग 6 महीने तक जलती रहीं, और जलते हुए पांडुलिपियों के धुएं ने एक विशाल पर्वत का रूप ले लिया था

वक्त बिता..शासक बदले..लेकिन अफसोस कि हमनें अपनी विरासतों के वैभव के पुनर्स्थापना की संभावनाओं को सेक्युलरिज्म की बेड़ियों से जकड़ दिया

और आज भी नालंदा से महज 40 किलोमीटर की दूरी पर आक्रमणकारी बख्तियार के नाम पर बने बख्तियारपुर जंक्शन की रौशनी की चमक में यह विश्वविद्यालय अपने खंडहरों मे खोए अपनी पहचान की तलाश में है

"संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमंत बलबीरा"आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ🚩🙏  #जयश्रीराम 🙏🚩
16/04/2022

"संकट कटे मिटे सब पीरा, जो सुमिरै हनुमंत बलबीरा"
आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएँ
🚩🙏 #जयश्रीराम 🙏🚩

"मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी" के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्री राम नवमी की आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ।प्रभु श्री र...
10/04/2022

"मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी" के जन्मोत्सव के पावन पर्व श्री राम नवमी की आप सभी को अनंत शुभकामनाएँ।

प्रभु श्री राम जी की कृपा से हम सभी का जीवन सुख, शांति और समृद्धि से परिपूर्ण हो मेरी यही प्राथना है।

🚩जय जय श्री राम 🚩
#रामनवमी ातन_जय_श्री_राम🚩🏹 ्री_राम

 #इंकलाब_जिंदाबाद
23/03/2022

#इंकलाब_जिंदाबाद

   ादेव
21/03/2022

 ादेव

 #जयश्रीराम    #होली
18/03/2022

#जयश्रीराम #होली

 #जयश्रीराम
17/03/2022

#जयश्रीराम

Address

Delhi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when योगी भक्त posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to योगी भक्त:

Share


Other Delhi government services

Show All