#SwacchBharat
A cleanliness drive was initiated in all Police Stations and offices of Central District. Police staff actively participated in the cleaning of their offices, work place, surrounding areas. Staff was motivated to keep their surroundings clean.
Delhi Police
In view of the upcoming #RepublicDayCelebrations, officers of police stations of Central District held various corner meetings.
Citizens were motivated to become force multipliers by being ‘Eyes & Ears' of Delhi Police and urged to report suspicious things or persons to police, immediately.
#KeepingDelhiSafe
Delhi Police
कल की सफलता के लिए आज की तैयारिया महत्त्वपूर्ण है।
कल की सफलता के लिए आज की तैयारिया महत्त्वपूर्ण है।
#नववर्ष की पूर्व संध्या पर बेहतर क़ानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु आज #विश्वास कार्यक्रम के तहत मध्य ज़िले की नागरिक समन्वय समिति (NSS) सदस्यों, विभिन्न व्यवसायिक स्थलों जैसे होटल/गेस्ट हाउस/पब/रेस्टोरेंट के मालिकों/प्रबंधकों और #TeamCentral के पुलिस कर्मियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया और इस संबंध मे ज़रूरी दिशा निर्देशो के बारे में अवगत कराया गया।
मध्य ज़िला पुलिस सभी सम्मानित नागरिकों से अनुरोध करती है कि नववर्ष के आयोजनों के दौरान अपनी एवम् दूसरों की सुरक्षा का ध्यान रखे, पुलिस द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करे और आपकी सुरक्षा एवम् सुविधा हेतु तैनात पुलिस कर्मियों का सहयोग करे।
आप सभी को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाये। 💐
@DelhiPolice
@CPDelhi
#Vishwas
“विश्वास”- सुरक्षित समाज बनाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास।
मध्य ज़िला पुलिस का सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम #Vishwas एक जागरूक और सुरक्षित समाज बनाने का प्रयास है।
इसी दिशा में विभिन्न स्कूलों में उन बच्चों के लिए जो भविष्य में इस समाज की ज़िम्मेदारी सम्भालेंगे उनकी सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं मुख्यतः “Good Touch & Bad Touch” के बारे में जागरूक करने के लिए “TalkWithPolice” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Delhi Police
#DPCares
#Childrensafety
#TeamCentral
#NationalUnityDay2023 के अवसर पर आयोजित कार्यकर्मों की श्रृंखला मे आज मध्य ज़िला पुलिस द्वारा “विश्वास” कार्यक्रम के अंतर्गत नवगठित “नागरिक समन्वय समिति —NSS”का शुभारंभ किया गया।
श्री दीपेन्द्र पाठक, विशेष आयुक्त पुलिस, क़ानून एवम् व्यवस्था (जोन-I) जो इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे, उन्होंने NSS की पुस्तिका का विमोचन किया। श्री परमादित्य, संयुक्त आयुक्त, मध्य परिक्षेत्र ने अपनी गरिमापूर्ण उपस्थिति से इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
इसके बाद NSS सदस्यों और मध्य ज़िला पुलिस कर्मियों एवम् अधिकारियों द्वारा श्री दीपेन्द्र पाठक जी और श्री परमादित्य जी के नेतृत्व में “एकता मार्च- WALK FOR UNITY” का आयोजन किया गया।इसका उद्देश्य पुलिस और नागरिकों के संयुक्त प्रयासों द्वारा समाज में एकता और सौहाद्रता को मज़बूती प्रदान करना है।
इस अवसर पर @Dependra_Pathak, विशेष आयुक्त महोदय ने पुलिसकर्मियों को उन
As a part of activities during Police #Commemoration Week-2023, Central District organized #painting #competition among school children remembering #martyrs who sacrificed their lives for the nation.
This is an effort to inculcate positive values in students at very early stage of their life which will further help to strengthen the spirit of #brotherhoodness , #patriotism and #nationfirst.
Delhi Police
#Vishwas
#TeamCentral
#SaluteToPoliceMartyrs
🇮🇳मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन 🇮🇳
मेरी माटी मेरी शान है।
मेरा देश मेरा अभिमान है। 💐
#MeriMaatiMeraDesh campaign fills everyone’s heart with the spirit of #nationalism and #patriotism
#MeriMaatiMeraDesh is an effort to reenergise the rich values and traditions passed down through generations.
Here are few glimpses of #MeriMaatiMeraDesh programmes organised in Central District.
Delhi Police
🇮🇳मिट्टी को नमन, वीरो का वंदन 🇮🇳
मेरी माटी मेरी शान है।
मेरा देश मेरा अभिमान है। 💐
“मेरी माटी - मेरा देश” अभियान के अंतर्गत देशप्रेम की भावना को सशक्त करने हेतु देशभर से जमा की गई मिट्टी से एक ऐसी अमृत वाटिका का निर्माण होगा, जो 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की कल्पना को साकार करेगा।
इसी क्रम में आज मध्य ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों में 'अमृत कलश यात्रा' का आयोजन किया गया जिसमे पुलिसकर्मियों और नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्र प्रेम के इस यज्ञ में आहुति दी।
Delhi Police
#MeriMaatiMeraDesh
#merabharatmahan