08/10/2016
Just In: केजरीवाल सरकार केरल व वेस्ट बंगाल माॅडल पर दिल्ली मे
अल्पसंख्यक ओबीसी को 12% सब कोटा दो
प्यारे दिल्ली वासियो,
देश मे अल्पसंख्यक मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई व बौद्ध समुदाय जो सामाजिक राजनीतिक व शैक्षणिक रूप से पिछड़ा रहा है और जिसमे मुसलमानो की हालत सबसे दयनीय है और इस पर जस्टिस रंगनाथ ने रिज़र्वेशन की सिफारिश की लेकिन वेस्ट बंगाल छोड़ किसी दूसरे राज्य ने इसे लागू नहीं किया, सोचो दिल्ली मे अरविंद केजरीवाल सरकार अगर पिछड़ो की मांग मान लेते है तो इस समाज के कम से कम 12% लोग विश्विद्यालय, विद्युत, जल, आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, शिक्षा, स्वास्थ, मेट्रो रेल, परिवहन आदि मे अफसर होंगे जो कि अभी 1% से भी कम है, इसके लिए दिल्ली सरकार अपने पिछड़े व सामाजिक न्याय विभाग से सर्वे कराकर विधान सभा मे सत्र बुलाकर, हमारी मांग है की टोटल अल्पसंखयक ओबीसी को 12% केजरीवाल सरकार पसमानदा को सब कोटा दे!
स्ंविधान मे रिज़र्वेशन की बुनियाद सामाजिक आर्थिक व सैक्षणिक रूप से पिछड़ो के लिए है, इसलिए आर्थिक, धर्म आबादी रिज़र्वेशन के आधार नहीं हो सकते, अल्पसंखयक समाज को रिज़र्वेशन देने मे ज़यादातर राजनीतिक दल अवाम को मूर्ख बनाते आए है चुनाव जीतने मे वोट हासिल करने के लिए राजनीतिक दल रिज़र्वेशन का ऐलान तो कर देते है लेकिन हाई कोर्ट मे रिज़र्वेशन आधार ग़लत होने पर गिर जाते है, देश मे अब तक आकलियतों को सिर्फ केरल मे कम्युनिस्ट सरकार ने, कर्नाटक हेगड़े सरकार, बिहार की करपुरी सरकार आंध्रा प्रदेश वाईएसआर व वेस्ट बंगाल मे बुद्धादेब सरकार ने रिज़र्वेशन दिये जो अब तक लागू है, केरल मे 12% और पश्चिम बंगाल मे 10% सब कोटा है जो एक मॉडल बन उभरा है, बंगाल की नौकरिया मे रिज़र्वेशन देने के बाद एबीसीडी चारो ग्रुप मे 17% नौकरिया पसमांदा ने हासिल की है!
हमे आपको क्या करना चाहिए!
आज से ही हम आप अपने संगठन, राजनीतिक दल जिन्हे हम वोट देते है, उनसे इस लड़ाई मे आगे आने को कहे, उनसे कहे की केरल या बंगाल कामयाब माॅडल पर पेशे की बुनियाद पर अरविंद केजरीववाल सरकार ओबीसी या सामाजिक न्याय विभाग से सर्वे कराके विधानसभा मे बिल लाके सब कोटा का प्रावधान देते हुये 12% का सब कोटा रिज़र्वेशन दे जिसमे आसानी से 90% अकलियत को नौकरियों और शिक्षा मे अधिकार मिलेगा!
फ़ख़रूद्वीन अंसारी, प्रभारी प्रचार
ज्वाइंट एक्शन कमेटी फॉर ओबीसी सबकोटा रिज़र्वेषन, दिल्ली
जुड़ने के लिए संपर्क करे! 9999748734,9999075821
Zahid Taj Fakhruddin Ansari Sb