24/10/2018
सीबीआई प्रकरण में भारत सरकार व अन्य पर हो सकता है मुकदमा दर्ज
भारत का सीबीआई प्रकरण आजकल पूरे विश्व के मीडिया में प्रमुखता से छाया हुआ है, जिससे आहत भारत के एकमात्र जनरल पब्लिक यूटिलिटी “इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम” ने भारत सरकार, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीबीआई के निवर्तमान निर्देशक, वर्तमान समय में सीबीआई का कार्यभार संभाल रहे निर्देशक, इस प्रकरण से जुड़े सीबीआई के अन्य अधिकारियों, भारतीय मीडिया के संस्थानों जैसे आजतक, ज़ी न्यूज़, एबीपी, एनडीटीवी व इंडिया टीवी आदि और भारत के कुछ जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्तागणों पर सीबीआई संस्थान की मानहानि के लिए मुकदमा दायर करने की तैयारी कर ली है।
भारत के सीबीआई प्रकरण में NEWS007 को आपको कुछ बताने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि भारत में ही क्या, पूरे विश्व में सीबीआई संस्थान का अपमान खुलेआम दिखाई दे रहा है, जिसकी भरपाई करने में कई दशक लगाने पर भी, सीबीआई की साख को पूर्व की भांति वापस लाना अत्यंत कठिन काम होगा, इसी सबसे आहत “इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम” ने भारत सरकार, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीबीआई के निवर्तमान निर्देशक, वर्तमान समय में सीबीआई का कार्यभार संभाल रहे निर्देशक, इस प्रकरण से जुड़े सीबीआई के अन्य अधिकारियों, भारतीय मीडिया के संस्थानों जैसे आजतक, ज़ी न्यूज़, एबीपी, एनडीटीवी व इंडिया टीवी आदि और भारत के कुछ जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्तागणों पर सीबीआई संस्थान की मानहानि के लिए मुकदमा दायर करने की तैयारी के बारे में बताते हुए इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम के पदाधिकारियों ने बताया कि आज के आधुनिक युग में संचार क्रांति ने अत्याधिक प्रगति करते हुए आमतौर पर हर इंसान की जेब और हाथ के साथ एक भावनात्मक रिश्ता बना लिया है, जिस कारण किसी के द्वारा थोड़ा सा प्रेरणादायक काम करने पर जहां उसके लिए पूरी दुनिया से सराहना होती है वहीं गलत कार्यों के लिए आलोचनाओं का आदान-प्रदान होने लगा है और अगर यह आलोचना गलत हो तो उसे मानहानि कहते हैं।
इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम के पदाधिकारियों ने आगे बताया कि वह अंतरराष्ट्रीय जांच एजेंसियों से लेकर भारत की RAW, IB, CBI और NIA आदि संस्थानों का अत्यधिक सम्मान करते हैं, सीबीआई प्रकरण में व्यक्तियों के सम्मान और अपमान का आकलन करने की कोई लालसा इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम को नहीं है, पर जिस तरह सीबीआई संस्थान का अपमान हो रहा है वह अत्यंत गंभीर विषय है, इसलिए इंडियन डिटेक्टिव अगेंस्ट क्राईम द्वारा भारत सरकार, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, सीबीआई के निवर्तमान निर्देशक, वर्तमान समय में सीबीआई का कार्यभार संभाल रहे निर्देशक, इस प्रकरण से जुड़े सीबीआई के अन्य अधिकारियों, भारतीय मीडिया के संस्थानों जैसे आजतक, ज़ी न्यूज़, एबीपी, एनडीटीवी व इंडिया टीवी आदि और भारत के कुछ जाने-माने वरिष्ठ अधिवक्तागणों पर सीबीआई संस्थान की मानहानि के लिए मुकदमा दायर करने की तैयारी कर ली गई है।
जय हिंद, जय भारत।
NEWS007 की हेल्पलाइन +91-88102 59872 पर अब आपका 24x7 स्वागत है, यानी अब आप किसी भी वक्त अपने समाचार, विचार व अन्य जानकारियां, हेल्पलाइन के माध्यम से NEWS007 तक पहुंचा सकते हैं।
Tags: President of India, Ram Nath Kovind, Supreme Court of India, Chief Justice of India, Prime Minister of India, Narendra Modi, Ministry of Home Affairs, Rajnath Singh, RAW, CBI, NIA, IDAC, IB, NEWS007