District Legal Services Authority, Gurgaon

District Legal Services Authority, Gurgaon Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from District Legal Services Authority, Gurgaon, Government Organization, DLSA, First floor inside District & Session Court near Mini Secretariat, Gurugram.

Providing free and competent legal services to the weaker section of the society and to ensure that opportunities for securing justice are not denied to any citizen by reason of economic or other disabilities.

फ़्रंट ऑफ़िस, जिला न्यायिक परिसर गुरुग्राम में लॉ छात्रों के सहयोग से किया गया क़ानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन।* -लोगों ...
24/02/2022

फ़्रंट ऑफ़िस, जिला न्यायिक परिसर गुरुग्राम में लॉ छात्रों के सहयोग से किया गया क़ानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन।*

-लोगों में कानूनी जागरूकता उत्पन्न करना डीएलएसए,गुरुग्राम का मुख्य उद्देश्य
-शिविर में विभागों ने स्टॉल लगाकर दी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी
गुरुग्राम, 24 फ़रवरी, 2022। आजादी का अमृत महोत्सव के दृष्टिïगत नालसा के तत्वावधान में गुरुग्राम जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा गुरुवार को लॉ छात्रों के सहयोग से फ़्रंट ऑफ़िस, ज़िला न्यायालय में क़ानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ललिता पटवर्धन ने क़ानूनी साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉलों का अवलोकन भी किया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के सचिव ने बताया कि देश की आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर क़ानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन लॉ छात्रों के सहयोग से किया गया है, जिसमें सरकारी विभागों ने स्टॉल लगाकर विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया है, ताकि लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठा सकें। क़ानूनी साक्षरता शिविर को लेकर लोगों में उत्साह बना हुआ है। लोग अपनी समस्याओं को लेकर आ रहे है और उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण भी किया जा रहा है।
इस क़ानूनी साक्षरता शिविर में मॉस्क व सेनिटाइजर वितरण, कानूनी पुस्तकों व पम्पलेट का वितरण किया गया। उन्होंने बताया कि आयोजित किए गए इस क़ानूनी साक्षरता शिविर का मुख्य उद्देश्य लोगों में कानूनी जागरूकता और आगामी नैशनल लोक अदालत 12.03.2022 के बारे में जानकारी फैलाना है।
क़ानूनी साक्षरता शिविर में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल अधिवक्ता ने लोक अदालत के फायदों के बारे में बताते हुए कहा कि कोई विवाद कोर्ट में लंबित है या फिर कोई विवाद अभी कोर्ट में पहुंचा ही नहीं है और कोई पक्ष आपसी समझौता से विवाद को निपटाना चाहता है तो उसे लोक अदालत में रखा जा सकता है। इसके अतिरिक्त मौलिक कत्र्तव्यों में बताया कि आवश्यकता पडने पर राष्ट्र की सुरक्षा एवं सेवा करना, अधिनियम 2007 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को भरण-पोषण के अलावा भोजन, वस्त्र, आवास, चिकित्सा एवं ईलाज आदि उपलब्ध कराया जाता है। एसिड हमला, नाबालिक का शारीरिक शोषण, मानव तस्करी से पीडि़त का पुनर्वास, यौन उत्पीडन, मृत्यु, स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता आदि मामलों में हरियाणा पीडि़त मुआवजा योजना के अंतर्गत पीडि़ता को मुआवजा दिलवाने के लिए प्राधिकरण से संपर्क किया जा सकता है। मध्यस्थता केंद्र में अपने मामलों को सुलह समझौता से निपटारे द्वारा अनावश्यक मुकदमेबाजी से बचा जा सकता है।
क़ानूनी साक्षरता शिविर में आयुर्वेदिक विभाग के द्वारा स्वास्थ्य जाँच शिविर, योगा शिविर और मुफ़्त दवाइयाँ वितरित की गयी।
इसके अलावा शिविर में कैन्सर की स्क्रीनिंग भी की गयी। आज के शिविर में कोरोना वैक्सिनेशन भी लगाई गयी।

क़ानूनी साक्षरता शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी विभाग के द्वारा HIV जाँच शिविर और उनके विभाग से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी गयी। रेड क्रॉस सोसाइटी की तरफ़ से गरीब लोगों को कम्बल बाँटे गए और स्लम के बच्चों को कपड़े बाँटे गए।
कैम्प में आधार कार्ड का स्टॉल भी लगाया गया जिसमें सामान्य जनता और बाल देखभाल संस्थाओं से भी बच्चे आए और उनके कार्ड बनवाए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा कानूनी सहायता के बारे में जानकारी दी गई। क़ानूनी साक्षरता शिविर में हॉर्टिकल्चर द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया गया।
क़ानूनी साक्षरता कैम्प में श्रम विभाग की तरफ़ से संगठित और असंगठित मज़दूर के लिए अलग अलग स्टॉल लगाई गयी थी और साथ ही विभाग से सम्बंधित जानकारी दी गयी।
कैम्प में Rudset की तरफ़ से भी स्टॉल लगाया गया और उन्होंने उनके विभाग द्वारा चलाई गए कोर्सेज़ की जानकारी दी।
क़ानूनी साक्षरता कैंप के बारे में जिला विधिक सेवाएँ प्राधिकरण के अधिकारी ने आगे बताया कि इस मेले में आमजन को जिला बाल कल्याण विभाग की भी स्टॉल लगाई गई जिन्होंने अपने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में बताया एवं उनसे संबंधित स्कीमों के पंपलेट आमजन में वितरित किए। उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट hope के अंतर्गत उन बच्चों की जानकारी दी जाए जिनके माता पिता की कोरोना में मौत हो गयी है।

लोगों ने अपना आवागमन किया एवं लगभग 7000 लोगों ने मेले में दी जा रही सुविधाओं एवं जानकारियों का फायदा लिया।

25/01/2022

Next National Lok Adalat to be organized on
12th March 2022

25/10/2021
Awareness campaign by Smt. Rajbala Sharma, Advocate at Sheetla Mata Temple, Gurugram.
09/10/2021

Awareness campaign by Smt. Rajbala Sharma, Advocate at Sheetla Mata Temple, Gurugram.

आजादी का अमृत महोत्सव मनाएँ Iजन गण मन सब मिलकरराष्ट्रीय चेतना की अलख जगाएँ IIभारत भूमि की स्वर्ण पताकाएँहम सब मिलकर लहरा...
09/10/2021

आजादी का अमृत महोत्सव मनाएँ I
जन गण मन सब मिलकर
राष्ट्रीय चेतना की अलख जगाएँ II

भारत भूमि की स्वर्ण पताकाएँ
हम सब मिलकर लहराएँ I
गीता कुरान बाइबल की
गौरव गाथा सबको सुनाएँ II

वीर भोग्य वसुंधरा की
महिमा को सब मिलकर गाएँ I
शहीदों की पुण्य स्मृति में
आओ सब मिलकर दीप जलाएँ II

आजाद सुभाष भगत सिंह बाबा साहब के
पद चिन्हों पर चलते जाएं I
नेहरू गांधी सावरकर की
भावभूमि सब तक पहुँचाएँII

भारत के सब जन गण मिलकर
देशप्रेम की अलख जगाएँ I
आओ हम सब मिलकर
आजादी का अमृत महोत्सव मनाएँ II

14/09/2021

On 14.09.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with GHS, DHANWAPUR, Gurugram organised SHORT PLAY by the students. The video is shared on Facebook and WhatsApp groups of DLSA, Gurugram.

12/09/2021

Today on the occasion of Independence Day Udayan care Boys home received Best Child care Institution Award from Shri Ban...
15/08/2021

Today on the occasion of Independence Day Udayan care Boys home received Best Child care Institution Award from Shri Bandaru Dattatreya Governor Of Haryana and DC Gurugram.
Also, Manish Aftercare young adult of Udayan care for Boys also received a award from Shri Bandaru Dattatreya Governor Of Haryana and DC Gurugram for scoring 73.8 % in his 12th CBSE.

14/08/2021

प्रेस नोट
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा ’’पर्यावरण संरक्षण’’ पर अभियान का शुभारम्भ ।
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ’’विशेष पौधे वितरण अभियान’’
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर अर्थात 14-08-2021 को माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय तथा कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के प्रशासनिक भवन से ’’पर्यावरण संरक्षण’’ पर एक अभियान की शुरूआत की।
वंचितों तक पहुंचने के प्रयास के साथ, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने दिनांक 1-8-2021 को गुरूग्राम में एक साल के लंबे अभियान Quality Of Legal Services Is Key To Access To Justice For All को शुरू करने के तुरन्त बाद इस अभियान की शुरूआत की। हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण विभिन्न सामाजिक व आर्थिक मुद्दों और लोगों को उनके अधिकारों के बारें में शिक्षित करने के लिए ’’न्याय तक पहुंच’’ और जन जागरूकता अभियान चलाने की दिशा में अथक प्रयास कर रहा है।
पर्यावरण हमारे और पृथ्वी के अस्तित्व का आधार है। पर्यावरण संरक्षण एक महत्वपूर्ण मुद्दा है क्योंकि पर्यावरण निम्नीकरण की राह पर है। शुरूआत से ही पेड़ों ने हमें जीवन की दो आवश्यक चीजें भोजन और ऑक्सीजन से सुसज्जित किया है। जैसे-जैसे हम विकसित हुए, पर्यावरण ने हमें आश्रय, दवा और उपकरण जैसी अतिरिक्त आवश्यकताएं प्रदान की। आज उनका मूल्य बढ़ता जा रहा है और पेड़ों के अधिक लाभ खोजें जा रहे हैं क्योंकि हमारी आधुनिक जीवन शैली द्वारा बनाई गई जरूरतों को पूरा करने के लिए उनकी भूमिका का विस्तार होता है।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने वृक्षारोपण के महत्व और मूल्य से सहमत होकर पर्यावरण संरक्षण और इसके लाभों के बारे में आम जनता को जानकारी देने के लिए यह पहल की है। इस अभियान के तहत पहली बार, वन विभाग, हरियाणा और बागवानी विभाग, हरियाणा के सहयोग से ’’विशेष पौधे वितरण अभियान’’ 15 अगस्त, 2021 से पूरे हरियाणा राज्य में लागू होगा। इसका उद्देश्य पौधारोपण के लाभों के बारे में लोगों को जागरूक करना तथा पेड़ और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत, वन विभाग, हरियाणा, हरियाणा के प्रत्येक जिले को औषधीय पौधे, फलों वाले पौधें, फूलों और बहुउद्देशीय प्रजातियों के पौधे आदि उपलब्ध कराएगा।
इस अभियान के तहत सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के लिए एक कार्य योजना निर्दिष्ट की गयी है, जिसका पालन उनके द्वारा चरणों में किया जायेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संभागीय वन अधिकारी के समन्वय से इन पौधों को स्वतंत्रता दिवस पर और उसके बाद पूरे राज्य में स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता अभियानों के दौरान छात्रों के बीच वितरित करेंगे। इन पौधों को गोद लेने वाले छात्रों को दिया जायेगा। प्रत्येक छात्र जिसने एक पौधा अपनाया है, वह उसकी देखभाल करेगा और समय-समय पर उसकी वृद्धि और रख-रखाव भी सुनिश्चित करेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन छात्रों का पूरा डाटा बनाये रखेगा जिन्हें पौधे वितरित किये गये हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उन छात्रों के नाम को शॉर्टलिस्ट करेगा जिन्होंने एक वर्ष की समयावधि में अपने पौधों को सर्वश्रेष्ठ बनाये रखा है और स्वभाविक रूप से इसके विकास की अनुमति दी है। हालसा बदले में ऐसे छात्रों को पुरस्कार से सम्मानित करेगा जिन्होंने एक वर्ष के बाद उनके द्वारा अपनाये गये पौधे के विकास में योगदान दिया है।
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण ने समाज के किसी भी वर्ग को अछूता नहीं छोड़ा है और विभिन्न माध्यमों और तरीकों से जन जागरूकता पैदा करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा है। ’’न्याय तक पहुंच’’ के लक्ष्य की दिशा में एक कदम आगे बढ़ते हुए, इस प्राधिकरण ने एक साल के अभियान ’’Quality Of Legal Services Is Key To Access To Justice For All ’’ का शुभारंभ किया जिसका उद्घाटन माननीय न्यायमूर्ति श्री उदय उमेश ललित, न्यायाधीश, भारतीय उच्चतम न्यायालय एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ने किया। एक साले लंबे इस अभियान के तहत, हालसा द्वारा परियोजनाओं की एक श्रृंखला शुरू की गयी, जो इस प्रकार है:-
 समर्पित वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग और कानूनी सहायक वकील व कानूनी सहायता प्राप्त करने वाले व्यक्ति के बीच संरचित और नियमित वीडियो परामर्श का शुभारम्भ ।
 ऐ0डी0आर0 केन्द्रों को लोगों के अनुकूल बनाने के लिए 18 जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों में किड्स जोन का उद्घाटन ।
 किशोर न्याय अधिनियम (देखभाल और संरक्षण) अधिनियम, 2015 पर लघु फिल्म का विमोचन ।
 गिरफ्तारी से पहले और गिरफ्तारी के चरण में एक व्यक्ति के अधिकारों पर एनिमेटेड लघु क्लिप का विमोचन ।
 पुलिस थानों, अदालतों और जेलों में लगाये जाने वाले गिरफ्तारी से पहले, गिरफ्तारी और रिमाण्ड चरण में किसी व्यक्ति के अधिकारों के बारें में जागरूकता करने वाले पोस्टरों का शुभारम्भ ।
विभिन्न चरणों में कानूनी सेवाओं को मजबूत करने और किसी भी आर्थिक या सामाजिक बाधा के बावजूद सभी के लिए न्याय सुलभ बनाने के लिए एक साल लम्बे अभियान की अवधारणा की गयी थी। इसका प्राथमिक उद्देश्य कानूनी सेवाओं की गुणवत्ता को बढ़ाना और राज्य के किसी भी कोने में रहने वाले लोगों तक पहुंचने के लिए कानूनी सेवा संस्थानों के प्रयासों को अधिकतम करना है। इस अभियान से समाज के विभिन्न वर्गों को लाभ होगा और लोगों को उनके कानूनी और मौलिक अधिकारों के बारे में जागरूक किया जायेगा।
इसके अलावा, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण पूरे हरियाणा राज्य में कोविड-19 के खिलाफ ऐहतियात और रोकथाम के लिए कई अन्य कदम उठा रहा है। इस प्राधिकरण ने 26-03-2021 को स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा के सहयोग से कोविड स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के बारे में आम जनता के बीच जागरूकता पैदा करने और मास्क शिष्टाचार के बारे में शिक्षित करने के उद्देश्य से ’’मत जा नजदीक, खुद को रखे ठीक, उनपे रहे आँख, ढके ना जो मुँह और नाक’’ नामक एक परियोजना भी शुरू की। उक्त परियोजना के तहत, विधिक सेवा प्राधिकरणों ने राज्य भर में 318 टीकाकरण शिविर आयोजित किये और 45,221 व्यक्तियों को टीका लगाया गया। इस परियोजना के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गैर सरकारी संगठनों/सार्वजनिक एजेन्सियों/जेलों के सहयोग से मास्क बनाने का अभियान चला रहे हैं और जरूरतमंद व्यक्तियों को मुफ्त में वितरित कर रहे हैं। इस अभियान के तहत 1,76,201 मास्क तैयार/वितरित किये गये।
इस प्राधिकरण ने कानूनी सहायता, लैंगिक समानता, कोविड टीकाकरण और मास्क शिष्टाचार जैसे विभिन्न विषयांे पर लघु ऐनिमेटेड क्लिप भी लॉन्च की, जिसका उद्देश्य संबंधित विषयों और उनसे जुडे़ विभिन्न पहलुओं पर अधिकतम लोगों को संवेदनशील बनाना है। हालसा ने कोविड-19 पर प्रचार सामग्री भी तैयार की है जिसे सभी जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के साथ साझा किया गया है ताकि विभिन्न इलैक्ट्रॉनिक माध्यमों के द्वारा जनता के बीच प्रसारित किया जा सके ताकि हम दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंच सके।
इसके अलावा, हालसा बच्चों और सोशल मीडिया की सहायता से प्रोजेक्ट ’’कोरोना होम वॉरियर्स’’ के तहत जागरूकता सामग्री भी साझा कर रहा है। इसका उद्देश्य कोविड-19 के खिलाफ रोकथाम पर अधिकतम जन जागरूकता पैदा करना और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल के प्रभावी कार्यान्वयन जैसे कि सही तरीके से मास्क पहनना, सामाजिक दूरी, बार-बार हाथ धोना, हाथों को साफ करना आदि है।
इस प्राधिकरण द्वारा उन दुर्भाग्यपूर्ण बच्चों की मदद करने के उद्देश्य से प्रोजेक्ट ’HOPE ’’ भी शुरू किया गया है, जिन्होंने कोविड बीमारी से लड़ते हुए अपने एक या दोनों माता-पिता को खो दिया है। इसका उद्देश्य उन बच्चों के अधिकारों और लाभों को सुनिश्चित करना है जो अकेले रह गये हैं या एक जीवित माता-पिता के साथ हैं। उक्त परियोजना के तहत 3,090 बच्चों की पहचान की गयी है जिन्होंने अपने एक माता/पिता को खो दिया है और 84 बच्चों ने अपने दोनों माता-पिता को खो दिया है।
............

🌸Warm Rotaract Greetings🌸*Do you use Mail and Social Media on a daily basis?**Then you surely need to be a part of this ...
10/08/2021

🌸Warm Rotaract Greetings🌸
*Do you use Mail and Social Media on a daily basis?*
*Then you surely need to be a part of this event!*

*_Rotaract Club Of Sushant University_* in collaboration with _DLSA, Gurugram_ feels delighted to welcome you to a thought provoking webinar filled with knowledge and information on the occasion of *“International Youth Day”*🙋🏻‍♀️

❕COME JOIN❕

*Vasvee Bansal* (Moderator for the event), _In conversation with::_

*Rahul Rajput* ❗
*Siddharth Shrivastava* ‼️

*DATE-* Thursday, 1️⃣2️⃣th August, 2021
*TIME-* 4️⃣pm
*VENUE-* Zoom📍

Join Zoom Meeting
https://us02web.zoom.us/j/84372583236?pwd=Y212M3RpKzdDZ2JyQm0xVlhrWTNVUT09

Meeting ID: 843 7258 3236
Passcode: 504554

Join the WhatsApp group to be a part of the event!

https://chat.whatsapp.com/KHhpx2zDiclF9gxvpunLtp

For any information, Contact::

Vasvee Bansal
(International Service Director)
Event chair
7060728696

Kanishka Jain
Event co-chair
70116 58122

Looking forward to seeing you!🤝

Regards,
Rotaract Club Of Sushant University,
Gurugram

On 23.07.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Rotract Club, Sushant University, Gurugra...
23/07/2021

On 23.07.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Rotract Club, Sushant University, Gurugram under the Campaign TARU MITRA conducted an activity WASTE TO WONDER and prepared a variety of things from waste products. The photos of the products prepared by the students have been shared on the page of DLSA, Gurugram.

22/07/2021

On 22.07.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Civil Hospital, Gurugram initiated a campaign for eye check up at various identified places in Gurugram for persons of any age group to make Gurugram Cataract free.
The video has been prepared to spread awareness and to sensitise a large number of persons. This video has been shared in all the WhatsApp groups and on Facebook and YouTube channel of DLSA, Gurugram.

On 22.07.2021,Sh Sonu, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Ms Chandni Bedi, Di...
22/07/2021

On 22.07.2021,
Sh Sonu, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Ms Chandni Bedi, Director, The Navjyoti India Foundation sensitised the persons through virtual platform about the developing talents and qualities for employment.

On 22.07.2021, Sh Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram sensitised the persons  through virt...
22/07/2021

On 22.07.2021, Sh Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram sensitised the persons through virtual platform about the Nalsa scheme for Mentally Ill and Mentally disabled persons. He also sensitised them about the various welfare schemes of Government and how to prepare their disability certificates so that they can be avail the benefits of government schemes.

On 22.07.2021, Sh Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram under the project TARU MITRA taking ...
22/07/2021

On 22.07.2021, Sh Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram under the project TARU MITRA taking care the saplings planted by him. He also sensitised public to plant at least one tree to protect our ecosystem.

On 22.07.2021, Ms Annu Yadav, Volunteer, District Legal Services Authority, Gurugram distributed masks to the vegetable ...
22/07/2021

On 22.07.2021, Ms Annu Yadav, Volunteer, District Legal Services Authority, Gurugram distributed masks to the vegetable sellers, general public near SECTOR 4, GURUGRAM. She also sensitised them regarding the mask etiquette and to wash their hands regularly with soap and water. She also sensitised them to maintain social distancing.

कौन होते हैं "पैरा-लीगल वालंटियर"(PLV) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का शुरुआत से ही लक्ष्य रहा है कि "न्याय" को आपके द...
22/07/2021

कौन होते हैं "पैरा-लीगल वालंटियर"(PLV)

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण का शुरुआत से ही लक्ष्य रहा है कि "न्याय" को आपके दरवाज़े तक बिना रोक-टोक के पहुँचाया जाये। इसी बात को ध्यान में रखते हुये वर्ष 2009 से प्राधिकरण द्वारा पैरा-लीगल वालंटियर नाम की एक स्कीम शुरू की गयी। जिसके अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों का चयन करके उन्हें न्यायिक प्रशिक्षण दिया जाता है। इन्हीं चयनित एवं प्रशिक्षित लोगों को हम आम भाषा में "पैरा-लीगल वालंटियर"(PLV) बोलते हैं। "पैरा-लीगल वालंटियर" का मतलब यह है कि एक ऐसा व्यक्ति जिसे क़ानून का बुनियादी ज्ञान तो है लेकिन वह पूर्ण रूप से वक़ील नहीं है। इनका मुख्य काम समाज और न्याय संस्थाओं के बीच की दुरी को कम करना है

वह समूह जिनसे PLV चुनें जा सकते हैं, निम्न लिखित समूह के लोग PLV बनने के योग्य समझे जायेंगे;

1. शिक्षक (सेवानिवृत्त शिक्षकों सहित)।
2. सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी और वरिष्ठ नागरिक।
3. M.S.W(मास्टर इन सोशल वर्क) के छात्र और शिक्षक।
4. आंगनवाड़ी कार्यकर्ता।
5. डॉक्टर्स / फिजिशियन।
6. छात्र और विधि छात्र (जब तक वे वकीलों के रूप में नामांकन नहीं करते हैं)।
7. गैर-राजनीतिक, सेवा उन्मुख गैर सरकारी संगठनों और क्लबों के सदस्य।
8. महिला पड़ोस समूह, मैत्री के सदस्य संघ और अन्य स्वयं सहायता समूह।
9. लम्बे समय से जेलों में सज़ा काट रहे अच्छे व्यवहार वाले क़ैदी।

नोट: इसके अलावा कोई अन्य व्यक्ति जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण या तालुक कानूनी सेवा समिति PLV के रूप में सही समझती है।

Team DLSA with its volunteers.
22/07/2021

Team DLSA with its volunteers.

On 21.07.2021, during the campaign of थम जा:-Ms Alreena Senapati, Panel Advocate and Sh Mahender Kumar, Para Legal Volun...
21/07/2021

On 21.07.2021, during the campaign of थम जा:-
Ms Alreena Senapati, Panel Advocate and Sh Mahender Kumar, Para Legal Volunteer, District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health department sensitised the persons near RAILWAY STATION, Gurugram about the family planning and to control the population. The ANM from the health department sensitised them about the various means of family planning. They also sensitised them about the Covid protocols and distributed pamphlets regarding the family Planning.

On 21.07.2021, Ms Bimla Rawat, Para Legal Volunteer, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Hea...
21/07/2021

On 21.07.2021, Ms Bimla Rawat, Para Legal Volunteer, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Health Department at NITIN VIHAR organised a RTPCR testing Camp for the general public. The public was also told about the free legal aid provided with the helpline number of DLSA, Gurugram in case of any legal Assistance.

If any covid warrior wants to share his/her success story, can send us. If we find the story inspirational, we'll invite...
20/07/2021

If any covid warrior wants to share his/her success story, can send us. If we find the story inspirational, we'll invite him/her to visit our office. The selected stories will also be shared on our Social media platforms.

20/07/2021

हमारे मौलिक कर्तव्य बच्चों की आसान भाषा में

On 20.07.202, Sh. Sonu, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health departm...
20/07/2021

On 20.07.202, Sh. Sonu, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health department sensitised the inhabitants of Village SARHAUL, Sohna, Gurugram about the family planning and to control the population. The ANM from the health department sensitised them about the various means of family planning. They also sensitised them about the Covid protocols and distributed pamphlets regarding the family Planning. In association with The Navjyoti India Foundation they also distributed Hygiene Kits.

On 20.07.2021, Sh. Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram under the project TARU MITRA taking...
20/07/2021

On 20.07.2021, Sh. Prince, Saksham Yuva, District Legal Services Authority, Gurugram under the project TARU MITRA taking care the saplings planted by him. He also sensitised public to plant at least one tree to protect our ecosystem.

On 16.07.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Sushant Legal Aid Clinic started online l...
16/07/2021

On 16.07.2021, District Legal Services Authority, Gurugram in association with Sushant Legal Aid Clinic started online legal counselling and advice legal aid clinic. The public in need of any kind of legal counselling and legal advice can avail online free of cost by the team of legal professionals from DLSA, Gurugram and Sushant University, Gurugram. There will be live interactions every Wednesdays and Saturdays from 4 pm to 5 pm. The helpline number of DLSA, Gurugram will be provided to them for any further legal assistance.

Dear AllWarm Rotaract Greetings!!"One religion that prevails throughout the world is JUSTICE"On the occasion of 'World D...
16/07/2021

Dear All

Warm Rotaract Greetings!!

"One religion that prevails throughout the world is JUSTICE"

On the occasion of 'World Day For International Justice' Rotaract Club of Sushant University in collaboration with District Legal Services Authority, Gurugram takes pride in organizing a panel discussion to spread awareness on Human Rights. 🙋🏻‍♀️



In conversation with,

Dr. Kanu Priya, Associate Dean, School of Law, Sushant University

Along with a Student Panel comprising of:

• Lavanya Gupta, School of Law

• Taniya Bagoria, School of Law

• Dhaarna Sehgal, School of Law



We believe that everyone should be aware of what their human rights are.



Date- July 16th, 2021

Time- 12pm onwards

Venue- Google Meet

Link- https://meet.google.com/uah-shzz-uzb



Looking forward to seeing you there.🤝



Regards,

Team RaC SU



For More Information, contact



Rahul Bansal

Treasurer, RaC SU

Phone - 9667545342

Email - [email protected]

अगली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनाँक 11.09.2021 को किया जाएगा ।
15/07/2021

अगली राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन दिनाँक 11.09.2021 को किया जाएगा ।

On 15.07.2021, Sh Banwari Lal, Panel Advocate and Sh Suraj Parjapati, Para Legal Volunteer of District Legal Services Au...
15/07/2021

On 15.07.2021, Sh Banwari Lal, Panel Advocate and Sh Suraj Parjapati, Para Legal Volunteer of District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health department sensitised the inhabitants of slums of BHUTESHWAR CHOWK, Gurugram about the family planning and to control the population. The ANM from the health department sensitised them about the various means of family planning. They also sensitised them about the Covid protocols and distributed pamphlets regarding the family Planning.

District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health department sensitised the inhabitants of slum...
13/07/2021

District Legal Services Authority, Gurugram in association with The Health department sensitised the inhabitants of slums of BASAI, Gurugram about the family planning and to control the population. The ANM from the health department sensitised them about the various means of family planning. They also sensitised them about the Covid protocols and distributed pamphlets regarding the family Planning.

13/07/2021

If any NGO, Trust, Organization, Foundation, Social Worker or Individual want to work with DLSA, Gurugram on Pro-Bono basis, can contact us.

थम जा: परिवार नियोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम की पहलजिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने मान...
12/07/2021

थम जा: परिवार नियोजन के लिए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम की पहल

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने माननीय न्यायमूर्ति श्री राजन गुप्ता, न्यायाधीश, पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता और श्री एस पी सिंह, ज़िला एवं सत्र न्यायाधीश एवं चेर्यरमैन जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के दिशानिर्देश अनुसार डॉक्टर नरेश यादव, डेप्युटी सिवल सर्जन, गुरुग्राम के सहयोग से “थम जा” एक परिवार नियोजन अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान के अंतर्गत 11 जुलाई से 26 जुलाई के लिए सभी झुग्गी बस्तियों और लेबर चौक पर जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम के अधिवक्ता और पारा लीगल वालंटीर्ज़ तथा सिवल हास्पिटल की तरफ़ से एक वॉलुंटीर लीगल अवेर्नेस कैम्प का आयोजन कर रहे हैं और सभी को पैम्फ़्लेट्स बाँट कर उन्हें परिवार नियोजन के तरीक़ों से अवगत करा रहे हैं। ये अभियान सोहना और पटौदी में भी चलाया जा रहा है।

श्रीमती ललिता पटवर्धन, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण , गुरुग्राम ने बताया, कि भारत में जनसंख्या इष्टतम सीमा को पार कर गई है और एक दायित्व बन गई है।

अतः भारत में जनसंख्या विस्फोट की समस्या आर्थिक नियोजन एवं विकास की सफलता में एक बड़ी बाधा सिद्ध हुई है।

जनसंख्या विस्फोट के मुख्य प्रभाव निम्नलिखित हैं:

1. निवेश की आवश्यकता की समस्या:

भारत की जनसंख्या 1.8 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से बढ़ रही है। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि की दी गई दर को प्राप्त करने के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता है। यह अर्थव्यवस्था की विकास दर पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है। भारत में जनसंख्या की वार्षिक वृद्धि दर 1.8 प्रतिशत और पूंजी उत्पादन अनुपात 4:1 है। इसका मतलब है कि मौजूदा आर्थिक विकास दर को स्थिर करने के लिए (4 X 1.8) = राष्ट्रीय आय का 7.2 प्रतिशत निवेश किया जाना चाहिए।

2. पूंजी निर्माण की समस्या:

भारत में जनसंख्या की संरचना पूंजी निर्माण में वृद्धि को बाधित करती है। उच्च जन्म दर और निम्न जीवन प्रत्याशा का अर्थ है कुल जनसंख्या में बड़ी संख्या में आश्रित। भारत में 35 प्रतिशत जनसंख्या 14 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों से बनी है। इनमें से अधिकांश लोग निर्वाह के लिए दूसरों पर निर्भर हैं। वे अनुत्पादक उपभोक्ता हैं। आश्रितों का बोझ लोगों की बचत करने की क्षमता को कम कर देता है। तो पूंजी निर्माण की दर गिर जाती है।

3. प्रति व्यक्ति आय पर प्रभाव:

भारत में जनसंख्या का बड़ा आकार और इसकी तीव्र वृद्धि दर के परिणामस्वरूप प्रति व्यक्ति पूंजी की उपलब्धता कम होती है। 1950-51 से 1980-81 तक। भारत की राष्ट्रीय आय 3.6 प्रतिशत प्रति वर्ष की औसत वार्षिक दर से बढ़ी। लेकिन प्रति व्यक्ति आय लगभग एक प्रतिशत बढ़ी थी। यह इस तथ्य के कारण है कि जनसंख्या वृद्धि में 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

4. खाद्य समस्या पर प्रभाव:

जनसंख्या की तीव्र वृद्धि दर खाद्य समस्या का मूल कारण रही है।

खाद्यान्नों की कमी आर्थिक विकास को दो प्रकार से बाधित करती है:

(ए) भोजन की कम उपलब्धता के कारण लोगों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिलता है जो उनके स्वास्थ्य और उत्पादकता को प्रभावित करता है। निम्न उत्पादकता निम्न प्रति व्यक्ति आय और इस प्रकार गरीबी का कारण बनती है।

(बी) खाद्यान्नों की कमी अल्प विकसित देशों को विदेशों से खाद्यान्न आयात करने के लिए बाध्य करती है। इसलिए विदेशी मुद्रा का एक बड़ा हिस्सा इस पर खर्च किया जाता है। ऐसे में विकास कार्य ठप है। अतः जनसंख्या वृद्धि से भोजन की समस्या उत्पन्न होती है।

5. बेरोजगारी की समस्या:

जनसंख्या के बड़े आकार के परिणामस्वरूप श्रम बल की बड़ी सेना होती है। लेकिन पूंजी संसाधनों की कमी के कारण पूरी कामकाजी आबादी को लाभकारी रोजगार देना मुश्किल हो जाता है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रच्छन्न बेरोजगारी और शहरी क्षेत्रों में खुली बेरोजगारी भारत जैसे अल्प विकसित देश की सामान्य विशेषताएं हैं।

6. निम्न जीवन स्तर:

जनसंख्या की तीव्र वृद्धि भारत में जीवन स्तर के निम्न स्तर के लिए जिम्मेदार है। यहां तक कि जीवन की आवश्यक वस्तुएं भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध नहीं हैं। डॉ. चंद्रशेखर के अनुसार भारत में जनसंख्या में लगभग 1.60 करोड़ की वृद्धि होती है। इसके लिए 121 लाख टन खाद्यान्न, 1.9 लाख मीटर कपड़ा और 2.6 लाख घरों और 52 लाख अतिरिक्त नौकरियों की आवश्यकता है।

7. गरीबी: बढ़ती जनसंख्या से भारत में गरीबी बढ़ती है। लोगों को अपने बच्चों के पालन-पोषण के लिए अपने संसाधनों का एक बड़ा हिस्सा खर्च करना पड़ता है। इससे बचत कम होती है और पूंजी निर्माण की दर कम होती है। इसलिए उत्पादन तकनीक में सुधार असंभव हो जाता है। इसका अर्थ है श्रम की कम उत्पादकता।

8. अनुत्पादक उपभोक्ताओं का बोझ:

भारत में बड़ी संख्या में बच्चे आश्रित हैं। 60 वर्ष से अधिक आयु के वृद्ध और 15-59 आयु वर्ग के कई अन्य लोगों को रोजगार नहीं मिलता है। 2001 में, कामकाजी आबादी 39.2 प्रतिशत थी जबकि 60.8 प्रतिशत अनुत्पादक श्रमिक हैं। निर्भरता का यह उच्च स्तर आश्रित बच्चों की उच्च दर के कारण है। यह निर्भरता प्रभावी बचत पर प्रतिकूल प्रभाव डालती है।

9. जनसंख्या और सामाजिक समस्याएं: जनसंख्या विस्फोट कई सामाजिक समस्याओं को जन्म देता है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों से शहरी क्षेत्रों में लोगों का प्रवास होता है जिससे स्लम क्षेत्रों का विकास होता है। लोग सबसे अस्वच्छ और अस्वच्छ परिस्थितियों में रहते हैं।

बेरोजगारी और गरीबी शिक्षित युवाओं में हताशा और क्रोध का कारण बनती है। इससे डकैती, भिक्षावृत्ति, वेश्यावृत्ति और हत्या आदि होती है। देश के विभिन्न भागों में आज जो आतंकवादी गतिविधियाँ हमें देखने को मिलती हैं, वे शिक्षित बेरोजगार युवाओं में हताशा का प्रतिबिंब हैं। बड़े शहरों में भीड़भाड़, यातायात की भीड़, बार-बार होने वाली दुर्घटनाएँ और प्रदूषण अधिक जनसंख्या का प्रत्यक्ष परिणाम हैं।

10. मातृत्व कल्याण पर प्रभाव:

भारत में जनसंख्या विस्फोट उच्च जन्म दर का परिणाम है। उच्च जन्म दर महिलाओं के स्वास्थ्य और कल्याण को कम करती है। बिना गैप के बार-बार गर्भधारण करना मां और बच्चे के स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है। इससे कम उम्र में विवाह के कारण प्रजनन आयु में महिलाओं में उच्च मृत्यु दर होती है। इसलिए हमारे समाज में महिलाओं के कल्याण और स्थिति में सुधार के लिए हमें जन्म दर को कम करना होगा।

11. पर्यावरण पर दबाव:

जनसंख्या विस्फोट से पर्यावरण का क्षरण होता है। उच्च जन्म दर अधिक प्रदूषण, अधिक जहरीले अपशिष्ट और जीवमंडल को नुकसान पहुंचाती है। संक्षेप में कहें तो जनसंख्या विस्फोट आर्थिक विकास में बाधक है। इसे प्रभावी ढंग से नियंत्रित किया जाना चाहिए।

न्यायिक परिसर, गुड़गांव में 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 7522 मामलों का निपटारा किया गया ।
11/07/2021

न्यायिक परिसर, गुड़गांव में 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 7522 मामलों का निपटारा किया गया ।

Address

DLSA, First Floor Inside District & Session Court Near Mini Secretariat
Gurugram
122001

Opening Hours

Monday 10am - 5pm
Tuesday 10am - 5pm
Wednesday 10am - 5pm
Thursday 10am - 5pm
Friday 10am - 5pm

Telephone

+911242221501

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when District Legal Services Authority, Gurgaon posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to District Legal Services Authority, Gurgaon:

Share


Other Government Organizations in Gurugram

Show All