BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram

BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram, Political Party, BJP Office Gurugram, Gurugram.

17/08/2024

इस राखी के त्यौहार पर मैं हर महिला से यह अनुरोध कर्ता हूं कि उपहार में अपने भाई से सिर्फ महिलाओं का सम्मान करने का वादा मांगें ताकि कोई निर्भया न बने।
Dr Hanish bajaj

We are thrilled to announce the successful completion of our Doctors Day event on June 29th, conducted by BJP Chikitsa P...
30/06/2024

We are thrilled to announce the successful completion of our Doctors Day event on June 29th, conducted by BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram. A special thanks to our esteemed chief guest, Major General GD Bakshi, for gracing us with his presence. Here's to celebrating and honoring the incredible contributions of our healthcare heroes!

विश्व रक्तदाता दिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ गुरुग्राम की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरूकमल गुरुग्राम में भव्य रक्तद...
15/06/2024

विश्व रक्तदाता दिवस पर भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ गुरुग्राम की ओर से भाजपा प्रदेश कार्यालय गुरूकमल गुरुग्राम में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन ज़िला अध्यक्ष कमल यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ

11/06/2024
मतदान के लिए जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज जिला अध्यक्ष कमल यादव जी के नेतृत्व में कार्यालय में चिकित्सक प्रकोष्ठ भ...
13/05/2024

मतदान के लिए जनता में जागरूकता बढ़ाने के लिए आज जिला अध्यक्ष कमल यादव जी के नेतृत्व में कार्यालय में चिकित्सक प्रकोष्ठ भाजपा गुरूग्राम टीम की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई है . कमल यादव ने सभी डॉक्टरों को संबोधित किया और उनसे बूथ को मजबूत करने की अपील की. जिलाप्रभारी डॉ. हनीश बजाज ने 'आओ मिलकर देश बचाओ, मातदान के फर्ज निभाओ' अभियान शुरू किया और सभी को अपने कर्मचारियों को प्रेरित करने के लिए कहा। बैठक में महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष उषा प्रियदर्शिनी जी भी शामिल हुईं और महिलाओं के लिए मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। जिला संयुक्त चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुदीप सिंघला ने सभी को आश्वासन दिया कि वह चिकित्सा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करेंगे। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ. पुष्पा बिश्नोई और डॉ. ज्योति यादव ने मतदान में सुधार के लिए विचार दिए। जिला सह संयोजक डॉ. अशोक कथूरिया और डॉ. सुभाष ने कहा कि वे अगले 15 दिनों तक वहां क्षेत्रों में मतदान जागरूकता कार्यक्रम चलाएंगे. डॉ. सुरेश पुंडीर, डॉ. रामबीर गोस्वामी, डॉ. हरिओम, डॉ. नेहा, डॉ. Era शर्मा, डॉ. शिवि मित्तल, डॉ. राकेश सैनी, डॉ. अमन ने बैठक में अभियान को मजबूत करने के लिए समर्थन दिया। बैठक में गुड़गांव के विभिन्न मंडलों से श्री संदीप, श्री शिवम, डॉ. आनंद, डॉ. जयिता, डॉ. योगेश तनेजा, डॉ. रश्मी शर्मा उपस्थित थे और उन्होंने मंडलों को मजबूत करने का आश्वासन दिया।

🌹भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी Dr हनीश बजाज व संयोजक Dr सुदीप सिंगला के कथनानुसार प्रकोष्ठ के साथी Dr रामवीर गोस्वामी ...
07/05/2024

🌹भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रभारी Dr हनीश बजाज व संयोजक Dr सुदीप सिंगला के कथनानुसार प्रकोष्ठ के साथी Dr रामवीर गोस्वामी Dr योगेश तनेजा Drअशोक कथूरिया के साथ भारतीय लोकतांत्रिक व्यवस्था का मुख्य निर्वाचन स्तम्भ लोक सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरूक एवं जिम्मेदारीपूर्ण मतदान हेतु भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ गुरुग्राम की और से T-shirt's छपवाकर लोगों को फिर से मोदी जी को ज़ोर शोर से कमल का बटन दबाकर ४०० पार के मूल मंत्र के साथ विजयी बनाने की अपील की 💖Drवशिष्ठ💐

BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram organise mega health camp at community centre sec 4 Gurgaon today
03/03/2024

BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram organise mega health camp at community centre sec 4 Gurgaon today

🌹अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथी संदीप जी के नव ग्रहप्रवेश कार्यक्रम में Dr बजाज एवं Dr गोस्वामी के साथ पहुँचकर शुभकामनाए...
14/02/2024

🌹अपने चिकित्सा प्रकोष्ठ के साथी संदीप जी के नव ग्रहप्रवेश कार्यक्रम में Dr बजाज एवं Dr गोस्वामी के साथ पहुँचकर शुभकामनाएँ प्रेषित की 🌺Drवशिष्ठ💐

आदरणीय जी॰ एल॰ शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा के घर पर आगामी २२ जनवरी को भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा...
20/01/2024

आदरणीय जी॰ एल॰ शर्मा जी प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा हरियाणा के घर पर आगामी २२ जनवरी को भगवान राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर गुरुग्राम हनुमान मंदिर सदर पर होने जा रहे भव्य सनातन हर्ष महोत्सव की मीटिंग में शिरकत कर अपने प्रकोष्ठ के लिये निमंत्रण स्वीकार किया . बाऊजी ने गहन अनुरोध किया है के Dr बजाज के नेतृत्व में हम सब उस दिन कार्यक्रम में शामिल हो आदरणीय प्रांत संघ चालक पवन जिंदल जी एवं ज़िला अध्यक्ष कमल यादव के साथ इस ऐतिहासिक पल में पुण्य के भागीदार बने . धन्यवाद 🙏Drवशिष्ठ💐

आज चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गुरूग्राम टीम ने एक बैठक आयोजित कर हमारे नये जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमल यादव जी का स्वागत कि...
19/01/2024

आज चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गुरूग्राम टीम ने एक बैठक आयोजित कर हमारे नये जिला अध्यक्ष भाजपा श्री कमल यादव जी का स्वागत किया। कमल यादव जी ने सराहनीय कार्य करने के लिए पूरी टीम को बधाई दी। उन्होंने पूरी टीम को नमो ऐप से जुड़ने और संबंधित स्थानों पर दीवार लेखन गतिविधि करने पर जोर दिया। वहां सभी डॉक्टरों ने उनसे अपने-अपने विचार पर चर्चा की और उन्होंने अमल करने का आश्वासन दिया। बीजेपी टीम से सोनिया यादव जी जिलाप्रभारी चिकित्सक प्रवक्ता, महेश यादव जी जिला मंत्री, रामबीर भाटी जी सोशल मीडिया प्रभारी एवं श्रीमती निधि कोटिया जी नमो ऐप संयोजक उपस्थित रहे। डॉक्टर हनीश बजाज जिला संयुक्त चिकित्सा विशेषज्ञ ने उनका स्वागत किया और उन्हें मजबूती के साथ काम करने का आश्वासन दिया। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा टीम से डॉ. एमएस गर्ग, डॉ. विजय कपूर, डॉ. पुष्पा बिश्नोई, डॉ. विनीता, डॉ. ज्योति यादव, डॉ. अशोक कथूरिया, डॉ. सर्वोत्तम चौहान, डॉ. मोहित, डॉ. हरिओम वशिष्ठ, डॉ. शिवि मित्तल, डॉ. योगेश मेहरा, डॉ. जय, डॉ. प्रमोद, डॉ. मनीष सेंटर फॉर साइट से श्री दीपक और टीम, डॉ अमन, डॉ रामबीर गोस्वामी, डॉ रेखा सोनी, डॉ नरोत्तम गर्ग, डॉ विशिका डॉ.पुष्कर सचदेवा, डॉक्टर राकेश सैनी, श्री संदीप आयुष्मान एम्बुलेंस उपस्थित थे.

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गुरुग्राम टीम ने अपने नए साल की शुरुआत पिछले 5 दिनों में गुड़गांव के विभिन्न इलाकों में सड़क किन...
06/01/2024

चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा गुरुग्राम टीम ने अपने नए साल की शुरुआत पिछले 5 दिनों में गुड़गांव के विभिन्न इलाकों में सड़क किनारे जरूरतमंद लोगों को लगभग 300 कंबल वितरित करने के एक बहुत ही नेक काम के साथ की। ये सभी डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र में जनसेवा करने के अलावा जरूरतमंद लोगों की मदद में भी लगे हुए हैं। जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोस्थ भाजपा डॉ. हनीश बजाज ने कहा कि इस वर्ष हमारी टीम का मिशन *नशा मुक्त हरियाणा* है और हम जल्द ही अपना अभियान शुरू करेंगे। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा की तरफ से डॉ विजय कपूर, डॉ रामवीर गोस्वामी, डॉ अशोक कथूरिया, डॉ एमएस गर्ग, डॉ पुष्पा बिश्नोई, डॉ ज्योति यादव, डॉ हरिओम वशिष्ठ, डॉ नेहा, डॉ सुरेश पुंडीर, डॉ अमन, डॉ शिवी, श्री संदीप, श्री शिवम डॉ विनीता यादव , डॉ. अभिषेक गोयल, डॉ. मोहित, डॉ. मयंक पुष्कर, डॉ. नितिन गोयल, डाक्टर ऐरा शर्मा,डॉक्टर नंदिनी , डॉक्टर सपना, डॉक्टर योगेश तनेजा ने मिलकर ये नेक काम किया.

जीवन में गर्माहट, एक समय में एक कम्बल - सड़क किनारे रहने वाले गरीबों को गर्माहट देने के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की प...
30/12/2023

जीवन में गर्माहट, एक समय में एक कम्बल - सड़क किनारे रहने वाले गरीबों को गर्माहट देने के लिए भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ की पहल"

बढ़ती हुई ठंड को देखते हुए चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा टीम ने जिला संयोजक डॉक्टर हनीश बजाज के नेतृत्व मै कंबल वितरण अभियान की शुरुआत की। यह चिकित्सा प्रकोष्ठ की समाज उन्नति की एक छोटी सी पहल है। टीम ने सभी लोगों से आग्रह भी किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे बढ़कर लोगों की मदद करें। इस मौके पर डॉक्टर पुष्पा बिश्नोई ,डॉक्टर विनीता , डॉक्टर योगेश तनेजा ,डॉक्टर हरिओम वशिष्ठ, मिस्टर संदीप जी उपस्थित रहे। एक तारीख को चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूरी टीम ने 250 कंबल वितरण का प्रोग्राम रखा है।

Address

BJP Office Gurugram
Gurugram
122001

Telephone

+919953168569

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when BJP Chikitsa Prakoshth Gurugram posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share