
01/12/2022
*"जबलपुर Dt 01-12-2022"* : राज्य स्तरीय निर्देशन के पालनार्थ *"कलेक्टर महोदय, STO Ma'am के मार्गदर्शन"*, CMHO Sir, DTO Sir के नेतृत्व सह School Health Department के समन्वय में *डॉक्टर योगेश शर्मा सर Divisional WHO Consultant महोदय जी के मुख्य आतिथ्य"* में MLB HSS में एड्स दिवस पर जिले के विद्यालयीन छात्राओ ने क्विज कॉन्टेस्ट, भाषण, निबंध प्रतियोगिता में सहभागिता प्रदान की, कार्यक्रम के शुभारंभ पर DPC द्वारा क्षय और एड्स विषयक जानकारी और जिले में उपलब्ध संसाधन, प्रचलित गतिविधियों के बारे में बताया गया, ज्ञात्व्य हो कि जिले में संचालित सभी आईसीटीसी & TU DMC मुख्यालय पर आज विविध कार्यक्रम संपन्न हुए, इसके पश्चात PMDTCo द्वारा छात्राओ के ज्ञानवर्धन करते हुए टीवी तथा एचआईवी की अवधारणा को स्पष्ट कराया, कार्यक्रम के दौरान मुखातिथी महोदय डॉक्टर शर्मा सर द्वारा सभी छात्राओं को टीवी तथा एचआईवी की समानता से अवगत कराते हुए मूलभूत जानकारी प्रदान की गई , अंत में पिछले दिनों आयोजित हुई क्षय एव एड्स अंतर्गत प्रचलित प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण किए गए एवं *NGO Sr DC* सुश्री रश्मि दुबे , सुश्री प्रभा मिश्रा *प्राचार्या मैडम,* स्मिता जग्गी मैडम *Sr व्याख्याता & Ex NSS officer* द्वारा सारगर्भित उदबोधन दिए गए, अंत में ICTC के *सुश्री संध्या, सुश्री ऋतु, सुश्री राखी, श्री डॉक्टर राजेश जी, श्री विनोद जी, ममता के DC श्री अनूप जी* द्वारा सभी छात्राओं के लिए एड्स डे पर क्विज कॉन्टेस्ट का सफलतमआयोजन करते हुए प्रश्न पूछे गए जिसके सही जवाब देने पर टीम द्वारा उन्हें तात्कालिक पुरुस्कार प्रदान किया गया, कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री सुनील शर्मा डीपीसी द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया, साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग से सदैव समन्वय की अपील की ।
*आज के इस कार्यक्रम की संपूर्ण रिपोर्टिंग एवं फेसबुक पेज पर शेयर करने के लिए श्री नारायण सोनी (DEO) को बहुत-बहुत धन्यवाद*
*"Thanx with Regards"*
O/o DHS *NTEP ICTC* JBP MP