Bhartiye Loktantrik Chhatra Parishad- BLCP

Bhartiye Loktantrik Chhatra Parishad- BLCP Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bhartiye Loktantrik Chhatra Parishad- BLCP, Political organisation, Patna.
(1)

11/05/2022
04/05/2022

Very True, आशुतोष कुमार के पार्टी का चुनाव समय अगर सबसे ज्यादा भीड़ हुआ होगा तो वह जगह है " पारु विधानसभा " । आशुतोष कुमार मंद बुद्धि वाला नेता है,यह जात के नाम पर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी चलाता है।

आप सभी को ईद मुबारक
14/05/2021

आप सभी को ईद मुबारक

04/01/2021

भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सिंह और प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार गोलू ने मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत सरैया प्रखंड के जैतपुर स्थित अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर) जैतपुर का दौरा किया वहां के क्षेत्रवासियों द्वारा लगातार कॉल करके वहां की अव्यवस्था की जानकारी दी जा रही थी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र में जाने के पश्चात हमने देखा कि भवन खंडर और जर्जर हो चुका हैं और उनपे जंगल उपज चुका हैं शौचालय पूरी तरीके से गंदगी से पट चुका था और शौचालय का गेट टूट चुका था। जिसके कारण महिला कर्माचारियों और रोगियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं। डॉक्टर और प्रभारी नदारद रहते हैं, लोगों की शिकायत थी कि डॉक्टर और प्रभारी अपनी मर्जी के मालिक हैं वहां पे उपस्थित डॉक्टर से बात करने पे उन्होंने कहा कि हम भय के माहौल में यहां समय बिताते हैं कि बिल्डिंग कभी भी गिर सकता हैं। उपस्थित डॉक्टर और कर्माचारियों ने कहा कि हमारे पास जरूरी उपकरणों और दवाओं का भी अभाव हैं छात्र नेता गौरव सिंह ने कहा कि ये अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सरकार कि नाकामियों और लूट खसोट का गवाह हैं कि कैसे कागजों पे काम को दर्शा के पैसों का गबन किया गया है एवं जनता को भगवान भरोसे मरने के लिए छोर दिया गया हैं जिसके कारण प्राइवेट अस्पतालों में दिनदहाड़े डकैती हो रहीं हैं। जल्द ही मुजफ्फरपुर के नए जिलाअधिकारी से मिलकर उनका ध्यान इस ओर आकर्षित करवाऊंगा।

भारतीय राजनीति के अनमोल धरोहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।💐🙏
25/12/2020

भारतीय राजनीति के अनमोल धरोहर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई जी के जन्मदिन पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।💐🙏

आज दिनांक 25-07-2020 को गुलशन पांडेय को भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जिलाध्यक्ष मनोन...
25/07/2020

आज दिनांक 25-07-2020 को गुलशन पांडेय को भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने जिलाध्यक्ष मनोनीत किया | भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद् के प्रति गुलशन पांडे जी की आस्था, विश्वास , संघर्ष एवं जुझारूपन को देखते हुए बी•एल•सी•पी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं प्रदेश अध्यक्ष की सहमति पर गुलशन पांडे को मुज़फ्फरपुर जिला बी•एल•सी•पी का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया | गुलशन पांडे को जिलाध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत होने के बाद संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी एवं प्रदेश पदाधिकारियों व जिला पदघिकारियों ने अपार अपार हर्ष व खुशी व्यक्त की है | संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव सिंह ने कहा कि गुलशन पांडे के जिला अध्यक्ष के दायित्व पर मनोनीत होने के बाद संगठन को मुजफ्फरपुर जिला में मजबूती मिलेगी एवं संगठन के कार्यकर्ता और भी ऊर्जा एवं जोश से लबरेज होकर के काम करेंगे |
भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती है 💐💐

आप सभी  राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बहुत -बहुत बधाई 💐💐| आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आप सभी से उम्मीद है कि ईमानद...
22/07/2020

आप सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों को बहुत -बहुत बधाई 💐💐| आपके उज्ज्वल भविष्य की कामनाओं के साथ आप सभी से उम्मीद है कि ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक संगठन के हित में काम करेंगे और संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे |
गौरव सिंह
अध्यक्ष, भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिसद् Blcp

भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के नए राष्ट्रीय कमेटी एवं कोर कमेटी की घोषणा कल हो सकती है | कुछ नए चेहरों को मिलेगी जगह ...
21/07/2020

भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद के नए राष्ट्रीय कमेटी एवं कोर कमेटी की घोषणा कल हो सकती है | कुछ नए चेहरों को मिलेगी जगह | वर्तमान परिस्थितियों एवं आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जल्द ही कोई बड़ा ऐलान भी संभव |

आप सभी साथियों से क्रांतिकारी निवेदन है कि दिनांक :25 Dec 2019 बुघवार , को समय : 11 बजे से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों...
24/12/2019

आप सभी साथियों से क्रांतिकारी निवेदन है कि दिनांक :25 Dec 2019 बुघवार , को समय : 11 बजे से वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों में छात्रों /युवाओं की भूमिका को देखते हुए छात्र / युवा सम्मेलन का आयोजन भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परीषद् (BLCP) के द्वारा किया जा रहा है | आप सभी से आग्रह हैं कि समय से पहुँचे | स्थान : द स्वाद रेस्टोरेंट ,छाता चौक , मुजफ्फरपुर
9199115495

अधिकारीयों की तानाशाही से बर्बाद हो रहा छात्रों का भविष्य l कल आयोजित धरना-प्रदर्शन की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम स...
12/12/2019

अधिकारीयों की तानाशाही से बर्बाद हो रहा छात्रों का भविष्य l कल आयोजित धरना-प्रदर्शन की जानकारी समाचार पत्रों के माध्यम से l

 #भारतीय_लोकतांत्रिक_छात्र_परिषद    शैक्षणिक एवं सामाजिक क्रांति हेतु हम सभी ने मिलकर भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद का ...
02/12/2019

#भारतीय_लोकतांत्रिक_छात्र_परिषद

शैक्षणिक एवं सामाजिक क्रांति हेतु हम सभी ने मिलकर भारतीय लोकतांत्रिक छात्र परिषद का गठन किया है |हमारा उद्देश्य शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के साथ- साथ बिहार और बिहार से सटे राज्यों के नागरिकों के उत्थान के लिए काम करना है | जो लोग अपने मूलभूत सुविधाओं से वंचित है उनको उनका अधिकार दिलाना ,न्याय दिलाना ,युवाओं को रोजगार दिलाना और उनको पलायन से रोकना, बंद पड़े उद्योगों को चालू करवाना | आज किसानों की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है | राजनीति को पूरी तरीके से वंशवाद , पूंजीवाद , जातिवाद ने जकड़ा हुआ हैं | इतिहास गवाह रहा है कि जो भी बड़े बदलाव हुए हैं युवाओं और छात्रों की बदौलत ही हुए और इसके लिए एक रचनात्मक आंदोलन के साथ- साथ एक सही नेतृत्व की भी जरूरत है | इसलिए आप सभी क्रांतिकारी साथियों से आग्रह है कि साथ आयें आवाज उठाये और भारत के नवनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें भारत को एक विकासशील देश से विकसित देश बनाने में अपना योगदान दें |
धन्यवाद .
इंकलाब जिंदाबाद✊🏼
छात्र एकता जिंदाबाद

Address

Patna

Telephone

+919199115495

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhartiye Loktantrik Chhatra Parishad- BLCP posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Organization

Send a message to Bhartiye Loktantrik Chhatra Parishad- BLCP:

Share