31/05/2024
क्या खास है मोदी में उनके लिए:
इस गाय का नाम पुंगनूर है. यह बौना गाय विश्व की सबसे छोटी कूबड़ वाली मवेशियों की नस्ल है. इस गाय का दूध बेहद पौष्टिक माना जाता है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गाय दुनिया की सबसे छोटी गाय है. इससे छोटी हाइट की कोई गाय नहीं होती लेकिन यह विलुप्त होने की कगार पर हैं. दक्षिण भारत के आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले की यह देसी गाय है.
मोदी जी ने मकर संक्रांति पर इस गाय की फोटो डालकर इस नस्ल को बचाने का जो बिन कहे पहल की वही खास बनाती है।
Narendra Modi इसी का नाम है।
RK Sinha सर के सानिध्य में मुझे भी इस गाय को देखने , छूने और प्यार करने का मौका मिला तो मैं कहा चुकने वाला।
Manish Kishore