
01/07/2025
जीवनदान का संकल्प – एक जागरूक समाज की ओर कदम।
28 जून को कांदिवली, मुंबई स्थित टी.पी. भाटिया कॉलेज ऑफ साइंस के पंचोलिया हॉल में अंगदान पर आधारित जागरूकता परिसंवाद का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डोनेट लाइफ के संस्थापक श्री निलेश मांडलेवाला ने 500 से अधिक लोगों को पावर पॉइंट प्रेज़ेंटेशन के माध्यम से अंगदान का महत्व समझाया और उनके सवालों का विस्तारपूर्वक उत्तर दिया।
कार्यक्रम का संयोजन डॉ. गिरीश त्रिवेदी के मार्गदर्शन में हुआ, जिसमें एड्स कॉम्बैट इंटरनेशनल, मीट इंडिया फाउंडेशन, श्री कांदिवली हितवर्धक मंडल, पथदर्शक चैरिटेबल ट्रस्ट और प्रगति मित्र मंडल का सक्रिय सहयोग मिला। इसके साथ ही कांदिवली एजुकेशन ट्रस्ट और सन्डे फ्रेंड्स ग्रुप ने भी आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
अंगदान... जीवनदान...
डोनेट लाइफ की अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर जाने क्लिक करें https://www.donatelife.org.in/
नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप अंगदान का संकल्प ले सकते हैं। एनजीओ सेक्शन में डोनेट लाइफ का नाम अवश्य चुनें। https://notto.abdm.gov.in/register
NottoIndia SOTTO Gujarat Narendra Modi Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Ministry of Health and Family Welfare, Government of India Bhupendra Patel Rushikesh Patel Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS)
#અંગદાનમહાદાન #અંગદાનજીવનદાન